माँ को श्रद्धांजलि स्वरूप काव्यगोष्ठी का आयोजन

0
124

माँ के चरणों में सुख मिलता है

प्रयागराज। आज 30 मई को शहर समता के संपादक उमेश श्रीवास्तव की माँ की पुण्यतिथि के अवसर पर माँ को श्रद्धांजलि स्वरूप शाम साढ़े 5 बजे गूगल मीट द्वारा एक काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रयागराज की वरिष्ठ कवयित्री कविता उपाध्याय ने की एवं संचालन तथा संयोजन शहर समता महिला काव्यगोष्ठी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रचना सक्सेना नें किया । आयोजन का शुभारंभ शहर समता महिला काव्यगोष्ठी गोंडा इकाई की जिलाध्यक्ष विभा श्रीवास्तव की वाणी वंदना से हुआ। यह आयोजन 5:30 बजे से 7:00 बजे तक चला जिसमें समस्त भारत वर्ष सें जुड़ी महिला रचनाकारों नें माँ को समर्पित अपनी रचना प्रस्तुत की। इस काव्य गोष्ठी में एडवोकेट अंजु भारती अध्यक्ष शहर समता बेंगलुरु, यामा शर्मा “उमेश महासचिव शहर समता देहरादून इकाई, निशा अतुल्य जिलाध्यक्ष देहरादून इकाई, सुनीता गुप्ता सरिता कानपुर, डा.योगिता सिंह”हंसा”(कानपुर),साधना शुक्ला जिलाध्यक्ष भोपाल इकाई, सीमा वर्णिका जिलाध्यक्ष कानपुर इकाई ,
, विभा श्रीवास्तव , गोण्डा इकाई , प्रो पूनम चौहान धामपुर बिजनौर, प्रतिमा “संत” बाजपेई मंडला म.प्र, सैयदा आनोवारा खातून जिलाध्यक्ष विश्व नाथ चारिआलि (असम ), अर्चना दलाल दमोह मध्यप्रदेश, संतोष कुमार महतों , विश्व नाथ चारिआलि (असम), नीता शर्मा जिलाध्यक्ष शिलांग, मेघालय, कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीया सुभाषिनी प्रयागराज उत्तर प्रदेश, मीना कुमारी परिहार जिलाध्यक्ष पटना इकाई आदि ने अपनी रचनाओं द्वारा माँ को श्रद्धांजलि अर्पित की। उमेश श्रीवास्तव ने भी अपने उद्बोधन द्वारा अपनी माँ को श्रद्धांजलि अर्पित करतें हुए माँ पर अपनी रचना प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन सीमा वर्णिका ने किया ।