प्रतापगढ़ बुलेटिन | 1 जून 2024

0
126

आशा बहू ने सीएचसी अधीक्षक पर अभद्रता का लगाया आरोप, डीएम से की शिकायत

    प्रतापगढ़, रानीगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगंज में शुक्रवार को मीटिंग के दौरान आशा बहू ने अधीक्षक पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए डीएम से लिखित शिकायत की है। रानीगंज तहसील के मिसिद्दीपुर निवासिनी सुनीता राय पत्नी संजय राय शिवगढ़ ब्लाक क्षेत्र मंे आशा बहू हैं। शुक्रवार को रानीगंज सीएचसी में मीटिंग के लिए क्षेत्र के लिए सभी आशा बहुओं को बुलाया गया था। सीएचसी अधीक्षक ने सुनीता राय से काम के बावत स्पष्टीकरण मांगा। बोले एएनएम की शिकायत की हो। अधीक्षक ने थप्पड़ मारने की धमकी देते हुए मीटिंग से भगा दिया। इस दौरान सीएचसी में जमकर हंगामा भी हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। सुनीता का आरोप है कि एएनएम प्रतिभा व उपसना दोनों अधीक्षक की सह पर कभी भी एएनएम केन्द्र पर नहीं रहती हैं। जिसकी वजह से मरीजों को जिला अस्पताल जाना पड़ता है। दोनों एएनएम की सुनीता द्वारा शिकायत अधीक्षक को अच्छा नहीं लगा। एएनएम की शिकायत से खार खाए अधीक्षक ने मेरे साथ अभद्रता करते हुए मीटिंग से भगा दिया। आशा बहू सुनीता राय ने मामले को डीएम संजीव रंजन से लिखित शिकायत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। 

    एसपी चुनाव में व्यवस्त, एएसपी ने सुनी समस्याएं

    प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव के बाद मतों की गणना में सुरक्षा व्यवस्था कीे व्यस्तता के चलते जनसुनवाई एसपी सतपाल अंतिल के बजाए एएसपी संजय राय कर रहे हैं। चुनाव में व्यस्तता के चलते कुछ दिन जन सुनवाई बंद थी। अब एएसपी जनसुनवाई कर रहे हैं। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग न्याय पाने के लिए एसपी दफ्तर पहंुचे। लोगों की शिकायतों को सुनते हुए एएसपी ने संबंधित थानों के जिम्मेदारों को गुण दोष के आधारी पर मामले को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए हैं। 

    रोडवेज डिपो में आयोजित समारोह में दी भावभीनी विदाई

    प्रतापगढ़। रोडवेज डिपो में तैनात जूनियर फोरमैन शिव प्रकाश सिंह 34 वर्ष की सेवा करने के उपरांत शुक्रवार का सेवा निवृत्त हो गये। श्री सिंह के सम्मान में रोडवेज डिपो परिसर में विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यूनियन के पदाधिकारियों ने श्री सिंह के द्वारा रोडवेज के विकास व यात्रियों की सुविधा के लिए किए गये कार्यों की सराहना की। विदाई समारोह की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, चीफ गेस्ट निर्मल कुमार व विशिष्ट अतिथि प्रमोद कुमार तिवारी की मौजूदगी में कार्यक्रम संपंन हुआ। सेवा निवृत्त श्री सिंह को विशिष्ट गिफ्ट देकर भावभीनी विदाई दी। उन्होंने सेवा कार्य के दौरान अपने अनुभव साझा किये। इस मौके पर रोड़वेज संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्र कुमार ंिसंह, सुरेश चंद्र पांडे, मनोज कुमार शुक्ल, कैलाश मिश्र, लाल प्रताप सिंह, जेपी शर्मा, उमेश श्रीवास्तव, रत्नाकर त्रिपाठी, रामेश्वर प्रसाद शर्मा समेत अन्य साथी कर्मचारी मौजूद रहे।

    रेल गाड़ियों के उद्घोषक हेड टीटी राजेश की हुई भव्य विदाई

    प्रतापगढ़। रेल गाड़ियों के आने जाने की उद्घोषणा करने वाले हेड टीटी राजेश प्रताप सिंह शुक्रवार से सेवा निवृत्त हो गये। उनके सम्मान में स्टेशन परिसर में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवा के दौरान रेलवे की प्रगति के लिए उनके द्वारा किये गये कार्यों व अपनी मनमोहक आवाज से यात्रियों को रेल गाड़ियों के आने जाने के लिए सचेतक के रूप में साथी कर्मचारियों ने उनकी भूरि-भूरि सराहना की। विदाई समारोह की अध्यक्षता वाणिज्य निरीक्षक डी0 डी0 शुक्ल व संचालन मो0 अफजल ने किया। इस मौके पर मुख्य टिकट निरीक्षक राकेश सिंह, नीरज सोमवंशी, स्टेशन अधीक्षक शमीम अहमद, अब्दुल रशीद, मो0 शरीफ, मो0 शरीफ खान, विपिन कुमार शर्मा, रवि कुमार, अनिल कुमार, श्रीराम सिह यादव, जितेंद्र कुमार, एम0 के0 कश्यप, राजेश गुप्ता, मंजीत चौधरी, बी0 बी0 शुक्ल, अनिल कुमार मिश्र समेत बड़ी संख्या में साथी कर्मचारी मौजूद रहे। 

    ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए लगाया फुहारा

    प्रतापगढ़, कुंडा। बिहार उपकेंद्र पर विद्युत उपभोक्ताओं को अघोषित कटौती से बचाने के लिए बिजलीकर्मी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। नौ दिन के नौतपा में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से बिजली की खपत बढ़ने से रोज कही न कही ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो रहा है। बिहार उपकेंद्र पर लगे 5 एमबीए और 10 एमबीए के दोनों ट्रांफार्मर को गर्म न हो इसके लिए ट्रांसफार्मर पर पानी का फुहारा लगाया गया है। जिससे कि ट्रांसफार्मर ठंडा रहे और ब्लास्ट न हो। ताकि उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी से बचाया जा सके। इस तरह की चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में आमजनमानस को निर्बाध रोस्टर के हिसाब से बिजली देने के लिए बिजली कर्मचारी किसी योद्धा से कम काम नही कर रहे हैं। जोकि अपनी परवाह न करे बिना आमजनमानस की सेवा में तत्पर है। इसके बावजूद लोड बढ़ने से बिजली आपूर्ति बाधित होने पर उपभोक्ताओं के गुस्से का शिकार भी हो रहे हैं। ट्रांसफार्मर फूंकने से बचाने के लिए बिजली कर्मियों ने फुहारा लगाकर अनोखी पहल की है।

    घरों में रहे लोग अनावश्यक बाहर न निकलें, सीएचसी अधीक्षक ने दी सलाह

    प्रतापगढ़, कुण्डा। भीषण पड़ रही गर्मी जानलेवा हो रही है। दिनोदिन बढ़ रहा तापमान चिंता के साथ स्वास्थ्य के लिए भी चुनौती बन गया है। गुरुवार को तापमान 46 डिग्री सेल्सियस जा पंहुचा जिसके चलते दोपहर के समय आसमान से आग बरसने जैसे थी। सड़को पर हर जगह सन्नाटा छाया रहा। वहीं जिन इलाकों मे विजली कटौती हुयी उनकी तो दुश्वारी बढ़ गयी। कुंडा इलाके के लोग गर्मी की मार से परेशान हैं। गुरुवार को तापमान 47 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बढ़ते तापमान को देखते हुए कुंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा0 राजीव तिवारी ने लोगों से कहा कि 10 बजे दिन के बाद से 5 बजे तक यदि आवश्यक न हो तो यात्रा न करें। पेय पदार्थाे जैसे नीबू पानी, शिकंजी, बेल का शरबत, गन्ने का जूस आदि का प्रयोग करे। पुरी बाँह का कपड़ा पहने और सिर को ढँक कर रखे। इसके साथ ही छोटे बच्चों और मवेशियों की सुरक्षा का ध्यान रखें। पक्षियों के लिए पानी रखवाये ताकि उनकी भी रक्षा हो सके। यदि हीट स्ट्रोक के शिकार होते है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करे साथ ही ग्लूकोज का सेवन करें। इस बार रिकार्ड तोड़ गर्मी अपने पूरे रौद्र रूप में पड़ रही है।

    जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने पत्रकारों को किया सम्मानित

    प्रतापगढ़। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश भर के 101 पत्रकारों को जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने डिजिटल सम्मान पत्र से सम्मानित किया है। एक वर्चुअल बैठक के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 अनुराग सक्सेना ने 

    कहा कि जन सरोकार की पत्रकारिता ही पत्रकार को समाज में पहचान दिलाती है। समाचार की विश्वसनीयता और उसका उद्देश्य ही पत्रकार की पहचान होता है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय के पत्रकार आज जनकल्याण के मुद्दे उठाकर सरकार का ध्यान उस तरफ आकर्षित करें ताकि लोगों को समस्याओं से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि हमें अपने पत्रकार दायित्व का निर्वाह करते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए कि हमारे द्वारा समाज और राष्ट्र को कोई नुकसान न पहुंचे। चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता समाज का सर्वाधिक महत्वपूर्ण अंग है। डॉ0 सक्सेना ने कहा कि 21वीं सदी की पत्रकारिता बहुत कठिन दौर से गुजर रही है। देश के अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति तक पहुंचाना पत्रकार की जिम्मेदारी बनती है। पत्रकारों को समय समय पर समाज की परेशानियों व समस्याओ के साथ अपनी समस्याओ को भी उठाना चाहिए। जिससे वह शासन प्रशासन के संज्ञान मे आये और उसके निराकरण के लिए शासन प्रशासन उचित कदम उठाए। इस मौके पर दर्जनों पत्रकार मैजूद रहे।

    गरीब बच्चों के लिए बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप की अनोखी पहल

    प्रतापगढ़। बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी के निशुल्क फ्री स्टडी सेंटर पर चल रहे फन समर कैंप के तीसरे दिन शुक्रवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बाजी मारी। छात्र फिसड्डी निकले। मां का आंचलष् शीर्षक पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में लाजू विश्वकर्मा ने पहला, प्रिया ने दूसरा और सिमरन प्रजापति ने तीसरा स्थान हासिल किया। सेंटर की टीचर दामिनी ने तीनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में नकद पुरस्कार भी है। जो कैंप के अंतिम दिन दिया जायेगा। प्रतियोगिता दस नंबर की थी। जिसमें लाजू ने सर्वाधिक आठ अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रिया को छः और सिमरन को पांच अंक मिले हैं। कैम्प जरूरतमंद छात्रों के लिए ही चलाया जा रहा है। जिसमें उनको अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जा रहा है। जो जिस विधा में जीतेंगे उन्हें आगे भी बड़े मंचों पर मौका मिल सकेगा। कैम्प में बच्चे बढ़ चढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं। संचालन हिमांशु ने किया।

    सपा कार्यालय पर अहिल्याबाई होलकर की मानयी गई 299वीं जयंती

    प्रतापगढ़। शहर के मीराभवन स्थित सपा कार्यालय पर शुक्रवार को राजमाता अहिल्याबाई होलकर की 299वीं जयंती मानयी गयी। सपा पदाधिकारियों ने राजमाता के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर का जन्म 31 मई 1725 को महाराष्ट्र के चौंड़ी गांव में मांकोजी शिंदे की पुत्री के रूप में हुआ था। 12 साल की उम्र में उनका विवाह मराठा साम्राज्य के सूबेदार मल्हारराव होलकर के पुत्र खंडेराव होलकर के साथ हुआ था। उन्होंने माहेश्वर को राजधानी बनाकर शासन किया। अहिल्याबाई होल्कर ने विधवा महिलाओं और समाज के लिए कई काम किये। उन्होंने समाज सेवा के लिए खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया था। अहिल्याबाई हमेशा अपनी प्रजा और गरीबों की भलाई के बारे में सोचती थी। इसके साथ ही वह गरीबों और निर्धनों की हरसंभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती थी। उन्हें अपनी प्रजा की सेवा के साथ मंदिरों के निर्माण और जीर्णाेद्धार के लिए भी जाना जाता है। अहिल्याबाई होल्कर ने काशी के विश्वनाथ मंदिर, पुराने सोमनाथ मंदिर और अयोध्या के राम मंदिर के साथ ही कई मंदिर और धर्मशालाएं बनवाई। इस अवसर पर अब्दुल कादिर जिलानी, आशुतोष पाण्डेय, अनिल यादव, जावेद अख्तर, के0 के0 पाल, रमेश पाठक, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष मनीष पाल, सयुस जिलाध्यक्ष संजीव पटेल, अश्वनी सोनी, निसार अहमद, अंकुर मौर्या, विनय सिंह, सुशील पाल, सौरभ पाल, इमरान, लालसाहब सिंह, राजेश पाल, राकेश पाल, अहमद अली, अब्दुल हई, मो0 अफसर, विजय बहादुर पाल, रवि पाल, राजकुमार विश्वकर्मा, अनिल गौतम, असलम खान, प्रदीप यादव, राजकुमार प्रजापति सहित पार्टी के अन्य लोग उपस्थित रहे।

    नौतपारू 24 घंटे में आठ मरीजों ने अस्पताल में दम तोड़ा

    स्वास्थ महकमें में मची खलबली, बोलने से बच रहे जिम्मेदार

    हीट स्ट्रोक वेब की चपेट में जनपद, नहीं रुक रहा मौत का सिलसिला

    प्रतापगढ़। जनपद हीट स्ट्रोक के कहर की चपेट में है। पिछले चौबीस घंटे में जिला अस्पताल में भर्ती आठ मरीजों ने दम तोड़ दिया। इन मौतों से स्वस्थ महकमे में अफरा तफरी मच गई है। डाक्टरों के अनुसार मरने वालों में अधिकांश तेज बुखार की चपेट में थे। मरने वालों के अलावा काफी संख्या में बुखार की चपेट में आए मरीजों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। शुकवार को भी लू की चपेट में आने वाले मरीजों को रेफर करने का सिलसिला जारी रहा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामलली अंतू, शैफुल निशा, इशमतुल, मेहरू निशा, बदलू व रियाज सभी कोतवाली नगर, माधुरी और किताबुन निशा लीलापुर को पिछले चौबीस घंटे में राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। डाक्टरों के अनुसार मरने वालों की उम्र 55 से 90 साल की है। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सौभाग्य प्रकाश का कहना है कि इस समय लू चल रही है। तापमान 47 डिग्री तक चल रहा है। अस्पताल में बुखार और लू की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इलाज का दौरान लोगों की मौत भी हो रही है। कोतवाली नगर भंगवा चुंगी के रहने वाले ननचू ने बताया कि उसके पिता को तेज बुखार था। अस्पताल वालों ने प्रयागराज रेफर कर दिया।

    बुजुर्गाे पर अधिक अटैक-

    हीट स्ट्रोक का असर बुजुर्ग पर अधिक हो रहा है। मरने वालों में अधिकांश मरीज इसी उम्र के थे। डाक्टरों के अनुसार बुखार तेज होने पर बुजुर्गाे में सांस की समस्या बढ़ जाती है। वे ठीक से सांस नहीं ले पाते हैं। उनकी मृत्यु हो जाती है।

    दस बजे लगता है दोपहर हो गई है-

    आजकल सुबह सात बजे के बाद धूप इतनी तेज हो जाती है कि लगता है कि दोपहर हो गई है। तापमान अधिक होने से सड़कें जलने लगती हैं। कूलर और एसी इस गर्मी में असर नहीं कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ फिजिशियन डाक्टर मनोज खत्री कहते हैं कि सुबह दस बजे के बाद हो सके तो घरों से न निकले। शाम को पांच बजे के बाद ही निकलना उचित होगा।

    नशा करना सेहत के लिए ठीक नहीं-एडीजे

    विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर किया जागरुक 

    प्रतापगढ़। रानीगंज तहसील क्षेत्र के डॉ0 रामचंद्र शुक्ल विधि महाविद्यालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस विषय पर शुक्रवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिला जज सुमित पंवार ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 1987 से प्रति वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दुनियां भर में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य तंबाकू सेवन से होने वाले नुकशान से लोगों को जागरूक करना है। एडीजे ने महाविद्यालय में पौधारोपण भी किया। रानीगंज तहसील स्थिति लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया। चिकित्साधिकारी पट्टी डॉ0 ज्ञानेंद्र कुमार मौर्या ने कहा कि नशे के कारण युवावस्था में ही लोग कैंसर, लीवर, फेफड़े की गंभीर बीमारी से ग्रसित होते जा रहे है। हर वर्ष लाखो लोगो की मृत्यु तंबाकू और नशीले पदार्थाे के सेवन के कारण हो रही है। स्वस्थ समाज के निर्माण में हम सभी को मिलकर तंबाकू सेवन को रोकने के लिए ठोस प्रयास करना होगा। नायब तहसीलदार कृपाशंकर यादव ने नशे के दुष्प्रभाव और उसके बचाव के विषय में जानकारी दी। 

    महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सुनील कुमार पांडेय ने महाविद्यालय छात्र छात्राओं व प्राधिकरण के सचिव के साथ रैली निकालकर लोगो को तंबाकू मुक्त राष्ट्र निर्माण के लिए जागरूक किया। शिविर का संचालन पीएलवी महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर पीएलवी विशाल त्रिपाठी, अमन त्रिपाठी, दिनेश मिश्र, सुरेंद्र सरोज, गिरीश पांडेय, जुल्फिकार, लालबहादुर पटेल उपनिरीक्षक रामनारायण यादव व विधि महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

    आपरेशन के बाद महिला की मौत, सीएमओ ने जांच बैठाई 

    प्रतापगढ़। डाक्टर सोने लाल पटेल स्वशासी मेडिकल कालेज से संबद्ध राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में सर्जरी के बाद वृद्ध महिला मरीज की मौत हो गई। हंगामे पर मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ ने जांच बैठा दी है। रानीगंज इलाके के मधवापुर आमापुर वेर्रा की भाग्यवती देवी की जांघ का आपरेशन हड्डी के सर्जन डाक्टर सचिन ने किया था। शुक्रवार दोपहर में महिला ने आयुष्मान वार्ड में दम तोड़ दिया। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस मामले में सीएमओ का कहना है कि चिकित्सक से मामले की रिर्पाेट तलब की गई है। उधर डाक्टर सचिन का कहना है कि सर्जरी में कोई लापरवाही नहीं हुई थी। परिजनों को महिला की स्थिति की जानकारी दे दी गई थी। उनके राजी होने पर ही सर्जरी की गई थी।

    एनआईसी सभागार में मतपत्रों की गणना का दिया गया प्रशिक्षण

    प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव में  04 जून को होने वाली मतगणना के सम्बन्ध एनआईसी सभागार में ईटीपीबीएमएस मतपत्रों की गणना का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा ने मतपत्र के क्यूआर कोड को स्कैन करने के तरीके को प्रैक्टिकल करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्मिक के पास मोबाइल या इलेक्ट्रानिक डिवाइस नहीं होनी चाहिए यह पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। प्रभारी अधिकारी पोस्टल वैलेट राजेश कुमार देवरार ने कहा कि जो भी शंकायें है उसका समाधान यहीं पर कर लें। ईटीपीबीएमएस के बारे में विस्तारपूर्वक पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन के जरिये मास्टर ट्रेनर एआरपी धर्मेन्द्र ओझा ने प्रशिक्षण में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले प्राप्त मतपत्रों के क्यूआर कोड स्कैन कर वैलिड एवं अनवैलिड मतपत्र अलग अलग रखे जायेगें। जो वैलिड मतपत्र पाये जायेगें उनकी गणना की जायेगी। यदि किसी मतपत्र के लिफाफे का क्यूआर कोड किसी कारण से स्कैन नहीं हो रहा है तो ऐसी दशा में मतदाता की आईडी डालकर उसकी मतपत्र की जांच की जायेगी। जांच करने पर यदि वैलिड पाया जाता है तो उसकी गणना की जायेगी। प्रवक्ता विशाल द्वारा मतपत्र का क्यूआर कोड कैसे स्कैन किया जायेगा इसकी जानकारी दी गई। इस अवसर जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, श्रम आयुक्त मनोज तिवारी, एसीओ आदि मौजूद रहे।