प्रतापगढ़ बुलेटिन | 2 जून 2024

0
161

परिषदीय स्कूलों में समर कैम्प का आयोजन स्थगित होने पर शिक्षक संगठनों ने किया स्वागत

प्रतापगढ़। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश पर परिषदीय स्कूलों में 5 से 12 जून के बीच पर्यावरण विषय पर समर कैम्प आयोजित करने का आदेश दिया था। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर आदेश जारी होते ही परिषदीय शिक्षकों में हड़कंप मच गया। भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षको ने इस आदेश का विरोध करना शुरू कर दिया। शिक्षक संगठनों ने गर्मी की वजह से हो रही मौतों का हवाला देते हुए महानिदेशक को पत्र भेजकर विरोध दर्ज कराया। शिक्षक संगठनों के पत्रों का संज्ञान लेते हुए महानिदेशक ने सभी जिलों के बीएसए को पत्र भेजा। जिसमें अध्यधिक गर्मी, हीट वेव के कारण स्कूलों में आयोजित होने वाले समर कैम्प के अपने पूर्व के आदेश को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया। इस निर्णय से प्राथमिक शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शिक्षक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ और विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संगठनों ने स्वागत किया है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के मण्डल अध्यक्ष डा0 विनोद त्रिपाठी ने बताया कि भीषण गर्मी और नौतपा के कारण प्रदेश में लगातार मौतें हो रही है। इस वातावरण में समर कैंप का आयोजन कतई उचित नहीं था। उच्चाधिकारियों ने अपने इस निर्णय को वापस लिया है, जो स्वागत योग्य है। 

लिंक के विरोध में मजदूर यूनियन ने स्टेशन पर किया प्रदर्शन 

प्रतापगढ़। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन शाखा प्रतापगढ़ ने लोको पायलट के नए लिंक के विरोध में शनिवार को लॉबी के सामने धरना प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने रेल प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि नया लिंक समाप्त नहीं किया गया तो हर स्तर पर प्रशासन का विरोध किया जायेगा। धरने में शाखा अध्यक्ष अफजल खान, धर्मेन्द्र कुमार दुबे शाखा मंत्री, श्रीकांत त्रिपाठी, प्रदीप कुमार शर्मा, राजेश कुमार सिन्हा , जेके पाण्डेय, मो यासिर ,संतोष कुमार, दया राम पटेल, आरके गुप्ता, संजय कुमार, केएन पांडेय, अच्छे लाल मिश्रा, एचपी सरोज, वीके पटेल, संदीप मिश्रा, जैस पाल  और अजय सिंह समेत काफी संख्या में कर्मचारी नेता मौजूद थे।

एसी सुरक्षा घेरे में रहेंगे शिशु, ओपीडी की गर्मी भगाएगा फर्राटा

महिला अस्पताल के बाल वार्ड में दो एसी लगा, पुरुष में मरीजों के लिए पंखा

हीट स्ट्रोक से रोगियों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर उतरा मेडिकल कॉलेज प्रशासन

प्रतापगढ़। हीट स्ट्रोक की चपेट में आने से जिले में हो रही मौतों के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज ने शिशु से लेकर बड़े सभी मरीजों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी करने में जुट गया है। शनिवार को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध राजा प्रताप बहादुर अस्पताल की ओपीडी में पांच नए फर्राटे लगाए गए। जिससे कि गर्मी से बेहाल आने वाले मरीज और उसके तीमारदारों को पंखे से राहत मिले। वहीं दूसरी तरफ प्रचंड गर्मी में जान बचाने की डाक्टरों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने छोटे बच्चों की रक्षा के लिए बाल वार्ड में दो नए एसी लगाए गए। ताकि उन पर हीट स्ट्रोक का असर न होने पाए। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की इस कवायद से मरीजों ने राहत की सांस ली। दरअसल, जिला भी नौतपा की चपेट में है। जिससे यहां पर भी मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है। अभी तक दर्जन भर से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को आठ लोगों की मौत हुई। जिसने स्वास्थ विभाग में खलबली मचा दी है। मरीजों की जान बचाना डाक्टरों के लिए चुनौती सा बन गया है। ऐसे में डाक्टर सोनेलाल पटेल स्वशासी मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ0 सलिल कुमार श्रीवास्तव ने हीट स्ट्रोक से मरीजों को बचाने के लिए अच्छी पहल की। उन्होंने फौरन राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में अधिक भीड़ भाड़ वाली जगह ओपीडी में पांच नए फर्राटे फैन लगवाए। इसके अलावा महिला अस्पताल में दो एसी लगाए गए। सीएमएस डॉ रीना प्रसाद ने बताया कि दो नए एसी बाल वार्ड में लगे। सीएमएस पुरुष डाक्टर शैलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि पांच पंखे ओपीडी में लगाए गए हैं। प्रिंसिपल डॉ0 सलिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लू में मरीजों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए एसी, कूलर और पंखे लगाए गए है।

डायरिया से भरा बच्चा वार्ड-

इस मौसम में महिला अस्पताल का बच्चा वार्ड खासकर डायरिया से पीड़ित रोगियों से भरा है। पन्द्रह से बीस के स्थान पर इन दिनों 45 से 50 बच्चा मरीज भर्ती हो रहे हैं। इनकी सेहत सुधारने में जी जान से जुटे बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 अनिल कुमार सरोज का कहना है कि दवा की कोई कमी नहीं है। डायरिया के मरीज काफी बढ़े हैं। उनका बेहतर इलाज चल रहा है।

एक डाक्टर के हवाले एसएनसीयू-

महिला अस्पताल का एसएनसीयू वार्ड आज से एक बाल रोग विशेषज्ञ के हवाले हो गया है। जिससे भर्ती नवजात शिशुओं के इलाज में दिक्कत नहीं आएगी। अभी तक इस यूनिट के इंचार्ज रहे डाक्टर शैलेन्द्र कुशवाहा को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल का नया सीएमएस बना दिया गया है। वे सीएमएस होकर चले गए। अब बचे नोडल अधिकारी डाक्टर अनिल सरोज। अकेले एक डाक्टर के भरोसे चौबीस घंटे वार्ड चलाना मुश्किल होगा। इस बारे में प्रिंसिपल डॉ0 सलिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि समस्या हल हो जाएगी। जेआर और एसआर ड्यूटी करेंगे।

मेंहदी प्रतियोगिता में निहारिका और सिमरन ने बाजी मारी

बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप के समर कैंप का लुत्फ उठा रहे नौनिहाल

प्रतापगढ़। बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी के द्वारा भंगवा गांव में फ्री स्टडी सेंटर पर चलाए जा रहे निशुल्क फन समर कैंप में नौनिहाल अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिल गया है। शनिवार को सेंटर पर पर्यावरण संरक्षण पर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें सीनियर वर्ग में निहारिका और जूनियर वर्ग में सिमरन प्रजापति ने बाजी मारी। डेढ़ घंटे की इस प्रतियगिता में दर्जन भर से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें प्रिया, रागिनी, साक्षी, निहारिका और सिमरन ने एक दूसरे को मेंहदी लगाई। जिसमें फाइनल में निहारिका और सिमरन प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक टीचर दामिनी ने बताया कि प्रतियोगिता का निर्णय करना काफी कठिन था। पर्यावरण संरक्षण के आधार पर कराई गई प्रतियोगिता में सभी ने मेहनत की थी। जिसमें दो छात्राएं जीती। उन्होंने बताया कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। मंच मिल जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं की पहचान हो सकती है। इसके बाद आर्ट प्रतियोगिता कराई जाएगी।

जिला जज ने दीवानी अदालत का किया निरीक्षण, वकीलों ने सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़, लालगंज। जिला जज अब्दुल शाहिद ने शनिवार को लालगंज स्थित दीवानी अदालत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दैरान अधिवक्ताओं ने जिला जज से मुलाकात कर बार की स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। जिला जज अब्दुल शाहिद सीजेएम अर्चना तिवारी के साथ दोपहर दीवानी न्यायालय पहुंचे। जिला जज ने न्यायिक पत्रावलियों के रखरखाव तथा दायर वादों के निस्तारण की प्रगति का  अवलोकन किया। उन्होनें न्यायिक भवनों में साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं का भी अवलोकन किया। सिविल जज अरविन्द सिंह ने उन्हें वांछित प्रगति से अवगत कराया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह, रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर नाथ शुक्ल की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने जिला जज अब्दुल शाहिद का सम्मान किया गया। अधिवक्ताओं ने जिला जज को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सिविल न्यायालय परिसर में वादकारी शेड के लिए आवंटित धनराशि अवमुक्त कराए जाने एवं लालगंज में अपर जिला जज तथा एसीजेएम न्यायालयो के संचालन के साथ लीलापुर व सांगीपुर थाने के फौजदारी मामलो में क्षेत्राधिकार, न्यायालय परिसर में सीसी टीवी कैमरे तथा मानक के अनुरूप कर्मचारियों की तैनाती का मांग शामिल है। जिला जज ने अधिवक्ताओं से समस्याओं के निस्तारण की बात कही। इस दौरान शहजाद अंसारी, संतोष पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह, आशीष तिवारी, गिरिजाकांत द्विवेदी, सिंटू मिश्र, शिवेन्द्र तिवारी, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, वीरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर तमंचे संग युवक का फोटो वायरल, तलाश  में जुटी पुलिस

प्रतापगढ़, लालगंज। सोशल मीडिया पर शनिवार को तमंचे के साथ युवक का वीडियो व फोटो वायरल हो गया। वायरल हुए फोटो व वीडियो में एक युवक तमंचे के साथ कई मुद्राओं में प्रदर्शन करते देखा जा रहा है।तमंचे के साथ वायरल फोटो का युवक लालगंज इलाके के एक गांव का बताया जाता है। लालगंज पुलिस युवक को तलाश रही है। पुलिस ने साइबर सेल के जरिए पड़ताल की तो युवक की पहचान हथिगंवा थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। लालगंज कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि वायरल वीडियो और फोटो का लालगंज कोतवाली से सम्बन्ध नही है। साइबर सेल की जांच में दोषी युवक को चिन्हित कर कडी कार्रवाई की जाएगी।

बेटी को परेशान करने को लेकर महिला ने दी तहरीर

प्रतापगढ़, लालगंज। सांगीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने दबंग से परेशान होकर थाने में  तहरीर दी। आरोप है कि बगल के गांव का एक आरोपी बीती इक्तीस मई की रात उसके दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगा। पीडिता का आरोप है कि आरोपी द्वारा उसकी पुत्री को लगातार परेशान किया जा रहा है। आरोपी के साथ दो अन्य युवकों द्वारा पीड़िता की पुत्री का अवांछित वीडियो भेजकर अवैध सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाया जाता है। एक आरोपी द्वारा अटठाईस अप्रैल को रात ग्यारह बजे पीडिता की पुत्री को फोन कर जबरिया मिलने की बात कही गयी। इसे लेकर जब पीडिता ने आरोपी के घरवालों से शिकायत की तो आरोपियों ने धमकी दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी नल से पानी भरने को लेकर मारपीट, घायल अस्पताल में भर्ती

प्रतापगढ़, लालगंज। सरकारी पेयजल की पाइपलाइन की टोंटी से पानी के विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में गंभीररूप से घायल एक महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। लालगंज कोतवाली के असरही गांव निवासी विजय यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शुक्रवार को शाम सात बजे बच्चों के बीच टोंटी से पानी पीने को लेकर विवाद हो गया। विपक्षियों ने गालीगलौज शुरू की। मना करने पर आरोपियों ने उसकी मां शंकरी देवी पत्नी रामलाखन तथा परिवार के अजय की पत्नी मनोरमा व आठ वर्षीया परी को लाठी डण्डे से मारपीट कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपियों ने जानलेवा धमकी दी। घायलों को इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेण्टर लाया गया। यहां चिकित्सकों ने मनोरमा को गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया। इधर घटना को लेकर विपक्षी दलित परिवार की महिलाओं ने भी पुलिस को विजय यादव समेत आरोपियों के खिलाफ मारपीट व गालीगलौज तथा धमकी की तहरीर दी है। पुलिस ने घायल दलित परिवार की महिलाओं का भी चिकित्सीय परीक्षण कराया है। प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

शिव की महिमा सुन भावविभोर हुये श्रद्धालु, भण्डारे में चखा प्रसाद

प्रतापगढ़, लालगंज। क्षेत्र के अमावां स्थित नरेन्द्र किसान पौधशाला में नौ दिवसीय श्रीशिवशक्ति नारायण महायज्ञ के समापन पर शनिवार को भण्डारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शुक्रवार की देर शाम कथा के समापन बेला पर कथाव्यास आचार्य करूणाशंकर दुबे जी ने भगवान शिव की महिमा श्रद्धालुओं को बतायी। उन्होने कहा कि भगवान शिव विश्व के कल्याण तथा चतुर्दिक मंगल के महादेव हैं। उन्होनें कहा कि इस महायज्ञ से समाज को आध्यात्मिक चेतना के साथ जीव के कल्याण और उसके परमधाम का मार्ग प्रशस्त होता है। श्रद्धालु भगवान शिव एवं मां पार्वती की मनमोहक झांकी देख मंत्रमुग्ध हो उठे। इस मौके पर शिवकांत द्विवेदी, नरेंद्र बहादुर सिंह, रामदुलारे सिंह, राजेन्द्र सिंह, रवीन्द्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र द्विवेदी, आचार्य गिरिजाकांत द्विवेदी, संतोष पाण्डेय, भोला यादव, आशीष तिवारी, सिंटू मिश्र, धीरेन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

लिंक के विरोध में मेंस यूनियन ने अफसरों के खिलाफ की जमकर नारेबाजी 

प्रतापगढ़। ट्रेनों के नए लिंक जिसमें कई ट्रेनों से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन के चालक और गार्ड को यहां पर पैदल करने की बात कही गई है। शनिवार को रेलवे मेंस यूनियन की स्थानीय शाखा ने इस आदेश का जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने स्टेशन पर लॉबी के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके लिए जिम्मेदार रेल अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। उनकी मांग थी कि लिंक को बदला जाए। विरोध प्रदर्शन में शाखा अध्यक्ष मोहम्मद शफीक, उपाध्यक्ष मोहम्मद अनीश, एके सिंह, मनीष पाण्डेय, सौरभ, विनोद, दिनेश, संजय और सुनील समेत कई कर्मचारी प्रदर्शन में मौजूद थे।

कार सवार युवक को दबंगों ने पीटकर किया घायल, कार तोड़ी, दो गए जेल

प्रतापगढ़, बाघराय। कार से घर लौट रहे युवक को दबंगों ने रास्ते में पीटकर घायल कर दिया। जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किया। कार को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बाघराय थाना क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा छेंवगा गांव निवासी मुलायम सिंह यादव ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 31 मई को दोपहर में करीब दो बजे वह कार से घर जा रहा था। लोदीपुर गांव के सामने कुछ युवकों ने गाड़ी के आगे बाइक लगाकर रोक कर गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर उसे मारने पीटने लगे। जान बचाकर भागते समय आरोपितों ने तमंचे से फायर कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित मुलायम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने नागेन्द्र प्रताप यादव, राजेन्द्र प्रताप यादव उर्फ पिन्टू, अतुल यादव निवासी धुधुरकीपुर राघवेन्द्र उर्फ सूरज यादव निवासी सिया बाजार के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसी मामले में दूसरे पक्ष से फूलपुर मौरी गांव निवासी अभय प्रताप यादव ने पुलिस को तहरीर दी। 31 मई को दो बजे अपने पिता के मामा के घर से बाइक से घर लौट रहा था। तभी लोदीपुर के पास मेरी गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई। तो चार पहिया से आ रहे कुछ लोगों ने उसे मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने लिखे गए मुकदमे के नामजद आरोपित अभय यादव उर्फ अतुल, राघवेन्द्र यादव उर्फ सूरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बोलेरो की टक्कर से टूटा विद्युत पोल, मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़, कुंडा। अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से सड़क किनारे लगा विद्युत पोल और तार टूट गया। बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीण गर्मी से घंटों परेशान रहे। मौके पर पहुंचे विद्युतकर्मियों ने युवक के खिलाफ मामले की तहरीर दी है। कुंडा के ऊगापुर पीरानगर के पास  एक युवक की अनियंत्रित बोलेरो गांव के बाहर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे विद्युत पोल और तार टूटने से आपूर्ति बाधित हो गयी। घंटो गांव के लोग अंधेरे में रहे और गर्मी से परेशान हुए। मौके पर पहुंचे विद्युतकर्मियों ने लापरवाही से वाहन चलाने पर हुई विभागीय क्षति को लेकर नामजद तहरीर पुलिस को दी है। इंस्पेक्टर क्राइम संजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लिया है।

विवाहिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़, कुंडा। दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाने पर विवाहिता को ससुरालवालों ने फांसी के फंदे पर लटकाने का प्रयास किया। इलाज के बाद पीड़िता ने पुलिस को नामजद तहरीर दी। इसमें पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बाघराय थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव निवासी प्रतिमा यादव ने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि पीड़िता की शादी रानीगंज के देवासा निवासी विक्रांत यादव हाल निवासी शिवालिक नगर हरिद्वार से हुई है। आरोप है शादी के बाद से ससुरालवाले दस लाख रुपये की कार, पांच लाख नकद की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर आए दिन प्रताड़ित करते रहे। 20 मई को ससुरालवालों ने मारपीट की और साड़ी का फंदा बनाकर छत के चुल्ले से लटकाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग आए तो जान बची। खबर मिलने पर 21 मई को युवती के भाई सिद्धार्थ यादव आए और इलाज कराने के साथ उसे मायके लाए। पीड़िता प्रतिमा यादव की तहरीर पर बाघराय पुलिस ने पति विक्रांत यादव, देवर प्रशांत यादव, सास फूलेश्वरी देवी, ससुर मोतीलाल के खिलाफ केस दर्ज किया।

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी के फंदे से लटककर दी जान

प्रतापगढ़, अंतू। घर के बाहर गुमटी में किराने की दुकान चलाने वाले युवक ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर युवक के ससुराल के लोग पहुंचे और अपनी ही बेटी को पीटने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अंतू थाना क्षेत्र के जालिपा नगर वार्ड निवासी गुलाबचंद का 28 वर्षीय बेटा शिवशंकर हेला उर्फ शंकरलाल घर पर गुमटी में किराने की दुकान चलाता था। उसके माता-पिता और भाई चिलबिला में रहते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार रात 10 बजे शंकरलाल का पत्नी गुड़िया से विवाद हो गया। विवाद के दौरान शंकर गुस्से में अपने कमरे में चला गया। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद पत्नी दरवाजा खोलने लगी तो वह अंदर से बंद मिला। खिड़की से देखा तो शंकरलाल साड़ी के फंदे से चुल्ले के सहारे लटका था। पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा। उसकी मौत हो चुकी थी। शंकरलाल के माता-पिता, भाई और ससुराल के लोग भी पहुंच गए। ससुराल के लोगों ने अपनी बेटी गुड़िया पर नाराजगी जताते हुए वहीं पर उसकी पिटाई करने लगे। मौके पर लोगों ने समझा बुझाकर उसे छुड़ाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी आठ साल पहले शादी हुई थी। उसे चार साल का बेटा है। एसओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि पत्नी से विवाद के चलते युवक के फांसी लगाने की बात सामने आ रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भूत भगाने के लिए ओझा ने युवती को जंजीर में बांधकर रखा अपने घर, मौत पर ओझा हुआ फरार

प्रतापगढ़, कुंडा। बीमार चल रही युवती को ओझा ने ठीक करने की गारंटी के साथ अपने घर पर रख लिया। झाड़ फूंक के दौरान गुरुवार को युवती की मौत हो गई। वहीं, ओझा मौके से फरार हो गया। परिजनों ने मारपीट और जंजीर से बांधने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के मतरजापुर काशीपुर कुसेमर गांव निवासी राजू यादव की 22 वर्षीय बहन आरती यादव कई साल से बीमार थी। इलाज से सुधार न होने पर परिजन उसे 26 मई को बाघराय थाना क्षेत्र के झंझवारा गांव निवासी एक ओझा के पास ले गए। ओझा ने उसे ठीक करने की पूरी गारंटी ली। आरोप है कि ओझा ने आरती पर भूत प्रेत होने की बात कहकर इलाज के नाम पर उसका खाना पानी बंद करा दिया। इतना ही नहीं उसे जंजीर और कपड़े से बांध दिया। 30 मई की शाम आरती की हालत बिगड़ने लगी तो घबराए परिजन उसे सीएचसी बाघराय ले आए। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर ओझा घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई राजू यादव ने ओझा पर बहन को जंजीर, कपड़ें से बांधकर रखने, भूत-प्रेत भगाने के नाम पर पिटाई करने, इलाज के नाम पर खाना पीना बंद करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। एसओ निकेत भरतद्वाज का कहना है कि मृतका के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। मामले की तहरीर मिली है रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।