नोएडा इकाई की काव्य गोष्ठी संपन्न

0
131

 नोएडा lशहर समता नोएडा इकाई की काव्यगोष्ठी दिनांक 6/6/2024 को सम्पन्न हुई । शहर समता विचार मंच नोएडा इकाई की महिला काव्य गोष्ठी प्रवीणा त्रिवेदी “प्रज्ञा” के संयोजन में एवं आ० अरुण त्रिवेदी “अनुपम” की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई ।इस काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि रचना सक्सेना जी एवं विशिष्ट अतिथि मनोरमा श्रीवास्तव जी रही। 

यह काव्य गोष्ठी 5 बजे से 6.बजे तक चली जिसका शुभारंभ अध्यक्षता कर रहे अरुण त्रिवेदी “अनुपम” द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति अर्चना कोहली द्वारा की गयी। काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन ममता जोशी ने किया। इस काव्य गोष्ठी में अरुण त्रिवेदी “अनुपम” , अनीता सिंह “अनु” , डॉ अल्पना ,प्रवीणा त्रिवेदी “प्रज्ञा”,अवंतिका व ममता जोशी ने अपनी सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा आयोजन में चार चाँद लगा दिये। सभी की प्रस्तुति शानदार रही। ग़ज़लों और कविताओं का सुंदर गुलदस्ता शहर समता नोएडा इकाई द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसकी महक अगली काव्यगोष्ठी तक हम सबको सुगन्धित करती रहेगी।अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनीता सिंह “अनु” के द्वारा किया गया।