प्रतापगढ़ बुलेटिन | 12 जून 2024

0
194

नगरपालिका अध्यक्ष के मौत के बाद डीएम की अध्यक्षता मंे हुई पहली बैठक

प्रतापगढ़। ढाई दशक से अधिक समय तक नगरपालिका अध्यक्ष रहे पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह की तीन सप्ताह पूर्व मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद से नगरपालिका के कार्य ठप्प पड़े थे। नगर में कार्यों के विकास के लिए कई प्रस्ताव लंबित थे। मंगलवार को डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। 

पारा 45 के पार, सड़कें रहीं सूनी, धूप से बचने के लिए ढंके बदन

प्रतापगढ़। तेेज धूप व भीषण गर्मी से शहर की सड़कें मंगलवार को भी दोपहर में सूनी रहीं। धूप से बचने के लिए लोग सुबह या शाम ही घरों से निकल रहे हैं। पिछले दो दिनों से जिले में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहंुच गया है। शहर की सड़कांे पर यदा कदा ही लोग घरों से निकल रहे हैं। सड़कों पर कार सवार ही दिख रहे हैं। दोपहर में कुछ युवतियां स्कूटी से जाती दिखाई दी। धूप से बचने के लिए पूरे बदन को कपड़ों से ढंक रखा था। 

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग में दाखिल नये कास्ट डाटाबुक के प्रस्ताव हो निरस्त-डा0 आरके वर्मा विधायक

प्रतापगढ़। रानीगंज के सपा विधायक डा0 आरके वर्मा ने राज्य विद्युत नियामक आयोग के दाखिल प्रस्ताव जिसमें बिजली के दामों में भारी बढ़ोत्तरी पर चिंता व्यक्त किया है। उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर प्रस्ताव को निरस्त किये जाने की मांग की है। प्रस्ताव में लिखा गया है कि आयोग ने नये बिजली कनेक्शन की दरों, मीटर का मूल्य, ट्रान्सफार्मर, प्रतिपूर्ति राशि, प्रोसेसिंग फीस, लेबर कास्ट आदि के मदों में भारी बढ़ोत्तरी का प्रस्तवा दिया है। प्रस्ताव में सौ प्रतिशत की वृद्धि की बात कही गई है। लेबर कास्ट की राशि दो किलोवाट तक कनेक्शन मंे 150 से बढ़ाकर 564 रू0 है। गरीब उपभोक्ताओं को 44 फीसदी का भुगतान करना पड़ेगा जो उनके लिए कठिनाई होगी। एक किलोवाट तक बिना जीएसटी 1032 के स्थान पर 1486 रू0 बिना जीएसटी भुगतान करना होगा। स्मार्ट मीटर के सिंगल फेस कनेक्सन पर 3822 रू0 की जगह अब नये प्रस्ताव में 6316 रू0 का भुगतान करना होगा। नये प्रस्ताव को यदि मंजूरी दी गई तो बिजली के बढ़े दामों का भुगतान करने में प्रदेश की जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। लिहाज आयोग के द्वारा दिए गये प्रस्ताव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उसे प्रदेश हित में निरस्त करना समाचीन होगा। 

डीएम ने ग्राम्य विकास एवं पंचायत विभाग के कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सभागार में ग्राम्य विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। गांवों में विकास के लिए जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया। कहा कि मनरेगा कार्याे की मानीटरिंग की जाये। शिकायतों का  निस्तारण किया जाये। हकदार लोगों को मनरेगा कार्य में लगाया जाय।  निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनी रहे। डीएम ने सभी बीडीओ से कहा कि कार्याे की स्वीकृति से पहले स्थान का निरीक्षण अवश्यक करें। तालाबों व झीलों में वरसात के पानी को संचय किया जाये। डीएम ने कहा कि हर ब्लाकों में सौ-सौ तालाबों की खुदाई करायी जाये। डीएम ने पीएम व सीएम आवास योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि  आवास की किस्त का भुगतान करने के बाद भी जिनका पूरा नही है उन्हें नोटिस जारी की जाये  फिर आर0सी0 जारी करने की कार्यवाही की जाये। इसी प्रकार बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना, आईजीआरएस पोर्टल, सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत शिकायतों की समीक्षा कर निर्देश दिये। जिला स्वच्छता समिति की बैठक में पंचायती राज विभाग के  कार्याे की समीक्षा की। एडीओ पंचायत एवं डीपीआरओ द्वारा लापरवाही बरतने पर फटकार लगाते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी। 20 ग्राम पंचायतों में अन्त्येष्टि स्थल निर्माण, पंचायत भवन निर्माण पूरा कराने को कहा।हैण्डपम्पों के मरम्मत में तेजी लाने को कहा। बारी-बारी से हर कार्यों की समीक्षा कर डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा, खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वालम्बन योजना का लाभ पाने के लिए 30 जून तक जमा करें आवेदन-विनोद कुमार

प्रतापगढ़। राज्य सरकार ने कृषि स्नातक बेरोजगारों को कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना के तहत आत्म निर्भर बनाने के लिए सुनहरा मौका प्रदान किया है। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि कृषि स्नातकों को रोजगार के लिए मौका दिया गया है। जिसमें विभाग की तरफ से खाद, बीज तथा दवा का लाइसेन्स बनवाने हेतु सौ प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। इसके अलावां तेरह दिन का प्रशिक्षण कराकर उन्हें उद्यम करने हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ पाने के लिए कृषि स्नातक अभ्यर्थी 30 जून तक कृषि विभाग में अपने सभी दस्तावेजो के साथ आवेदन जमा कर दें। श्री यादव ने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। अनुसूचित जाति,जनजाति और महिलाओं को आयु सीमा में पांच वर्ष की अधिकतम छूट दी जायेगी।

बाजार जा रहे वृद्ध को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत

 प्रतापगढ़, बाबागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के रायअसकरनपुर स्थित जितेंद्र गैस एजेंसी के पास सोमवार को बाइक सवार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गयी। दोपहर बाद 64 वर्षीय अठैसा गांव निवासी भोला अली साइकिल से आजाद नगर बाजार जा रहे थे। इसी दौरान गैस एजेंसी के पास तेज गति से बाइक सवार  के टक्कर से वृद्ध घसीटते हुए दूर चले गए। हादसे के बाद भोला अली को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र सोनू अली ने महेशगंज थाने में बाइक सवार के खिलाफ दी नामजद तहरीर दी है।

गंगा दशहरा महोत्सव की तैयारियां शुरू, काशी के पुरोहित करेंगे महा आरती

प्रतापगढ़। शहर सई नदी तट स्थित मां बेल्हा देवी धाम में श्रीगंगा दशहरा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए समिति ने तैयारियां पूरी कर ली है। पूरे मंदिर परिसर की भव्य सजावट की योजना समिति ने बनाई है। 16 जून को गंगा दशहरा के अवसर पर घाटों पर 11551 दीप जलाए जाएंगे। शाम 6 बजे काशी के पुरोहितों द्वारा भव्य महा आरती कराई जाएगी। समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह मुन्ना ने सदस्यों के साथ सोमवार को तैयारियों की अंतिम रूप रेखा तय की। महोत्सव को भव्य बनाने के लिए समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। समिति के संयोजक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि मां बेल्हा देवी धाम पर महोत्सव के दिन 16 जून को शाम 4रू00 बजे से 11551 दीपों से सभी घाटों व मंदिर परिसर को प्रकाशमय किया जाएगा। पूरे मंदिर परिसर को फूल मालाओं व विद्युत झालरो से सजाकर शाम 6 बजे काशी से आये पुरोहित महा आरती में शामिल होंगे। जिले के विद्वानों द्वारा शंखनाद कर महोत्सव को भव्य बनाने की रूपरेखा बनाई गई है। सजावट व सफाई का कार्य 13 जून से प्रारंभ कर दिया जाएगा। महोत्सव को भव्य बनाने में व्यवस्थापक रघ्घू पंडा, जग्गू पंडा, मनोज पंडा, विवेक कुमार, जगदम्बा पंडा, मोनू पंडा, अरविंद सिंह, रंगीली पंडा, दीपक सिंह, दिव्यांशु महाराज, देव शंकर मिश्र, रूद्र शुक्ला, गणेश, प्रदीप, अमन, सुरेश मास्टर, प्रमोद आदि उपस्थित रहे।

शोध अधिकारी बनीं अनु द्विवेदी, सफलता से खुशी

प्रतापगढ़, लालगंज। अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के घोषित परिणाम में अनु द्विवेदी का चयन शोध अधिकारी के पद पर हुआ है। अनु लालगंज के युवा समाजसेवी संजीव द्विवेदी के छोटे भाई नवीन द्विवेदी की पत्नी हैं। अनु की सफलता पर शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, प्रमुख इं0 अमित प्रताप सिंह पंकज, इं0 सुनील पाण्डेय, शशिधर तिवारी, केशव मिश्र, समाजसेवी शिवाकान्त द्विवेदी आदि ने प्रसन्नता जतायी है।

आरोपी पर किशोरी के अपहरण का केस दर्ज

प्रतापगढ़, लालगंज। कोतवाली पुलिस ने किशोरी के अपहरण को लेकर आरोपी के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज किया है। लालगंज के पूरे छत्तू निवासी रामअभिलाष की पत्नी रामा देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती दो जून को रात एक बजे उसकी सत्रह वर्षीया पुत्री ज्योती शौच को घर से बाहर निकली। इस बीच गांव के हरकेश के पुत्र आशीष ने उसे बहला फुसलाकर अपहृत कर लिया। पीडिता ने पुत्री के साथ अप्रिय घटना घटित होने की पुलिस से आशंका जतायी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी आशीष के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।

कांग्रेस की धन्यवाद यात्रा में शामिल हुए सपा सांसद डॉ0 एसपी पटेल

भाजपा की पराजय उसका अहंकार और जनता के साथ विश्वासघात का नतीजा-प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़। कांग्रेस द्वारा निकाले गए धन्यवाद यात्रा पर लालगंज के पार्टी कैम्प कार्यालय पर सोमवार को कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ। जिसमें इंडिया गठबंधन के सपा सांसद डॉ0 एसपी पटेल शामिल हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में भाजपा की पराजय उसके अहंकार और जनता से हर कदम पर विश्वासघात का नतीजा है। उन्होनें कहा कि इस चुनाव में राहुल गांधी और अखिलेश यादव द्वारा संविधान की रक्षा, आरक्षण बचाने और संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग को लेकर गठबंधन के संघर्ष को जनता के बीच सही ढंग से रखा। श्री तिवारी ने कहा कि जिले में वह स्वयं, डॉ0 एसपी सिंह पटेल, विधायक आराधना मिश्रा मोना और सपा के दो और विधायक मिलकर कार्यकर्ताओं व जनता के मान सम्मान की हिफाजत करेंगे। जिले के नव निर्वाचित सपा सांसद डॉ0 एसपी सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा ने इस बार भी स्वयं के अल्पमत में होने के बावजूद सत्ता की भूख में जोड़तोड़ की सरकार बनायी है। उन्होनें कहा कि इण्डिया गठबंधन पूरी मजबूती से भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों पर मुखर रहेगी। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि उनके सामने राजनीति में चाहे जो भी परिस्थितियां उत्पन्न हो वह आखिरी सांस तक रामपुर खास की सेवा पर आंच नहीं आने देंगी। संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर अशोक सिंह बबलू, लालजी यादव, रघुनाथ सरोज, भुवनेश्वर शुक्ल, हजरत मौलाना रहमानी मियां, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, केडी मिश्र, अब्दुल कादिर जिलानी, भइयाराम पटेल, संजय सिंह पटेल, टीपी यादव, डा0 वकील अहमद, आचार्य शिवमूर्ति शास्त्री, विकास मिश्र, उदयशंकर दुबे, छोटे लाल सरोज, शत्रुघ्न शुक्ल, डा0 रमाशंकर शुक्ल, रवीन्द्र मिश्र, बबलू तिवारी, दयाराम वर्मा, एबादुर्रहमान, अतुल शुक्ल, अभिनव शुक्ल, भूपेन्द्र काजू, अशोक सिंह, महादेव मिश्र, सुनील त्रिपाठी, राकेश चतुर्वेदी, शैलेन्द्र मिश्र, राजकुमार मिश्र, राकेश तिवारी गुडडू, दिनेश सिंह, संजय सिंह, शिवाकांत उपाध्याय, अजय शुक्ल गुडडू, दारा सिंह, शेरू खां, मो0 मुकीम आदि मौजूद रहे।

पैसेंजर की भ्रामक सूचना दिए जाने से घनचक्कर बने यात्री

वीपी ट्रेन का पल पल बदला प्लेटफार्म

रेलवे की गलती का खामियाजा भुगते यात्री

प्रतापगढ़। मां बेल्हा धाम प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन से बनारस को जाने वाली स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म तीन पर खड़ी है। फिर अनाउंस हुआ उस पर नहीं है। माइक से फिर आवाज आई ट्रेन चार पर खड़ी है। फिर कहा गया उस पर भी नहीं है। यात्रियों ने जाकर कहा भाई साहब मजाक बना रखा है आप लोगों ने। यात्री की जान लोगे क्या।

ट्रेन के प्लेटफार्म की भ्रामक सूचना इस तरह से प्रसारित होने की वजह से मुसाफिर घनचक्कर बनकर इधर उधर भागते रहे। इस चक्कर में उन्हें काफी दिक्कतें आई। हुआ यूं कि मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन से बनारस जाने वाली पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म तीन से जाने वाली है। यह सूचना एनाउंस से बार बार  प्रसारित हो रही थी। यात्रियों ने देखा कि इस पर कोई ट्रेन नहीं है। उन्होंने एनाउंस कर रहे रेल कर्मी को इस बारे में बताया। कुछ पल बाद फिर से सूचना प्रसारित हुई। इस बार तीन के बजाय चार नंबर प्लेटफार्म से छूटने की सूचना थी। यात्री हड़बड़ी में पुल के माध्यम से भागते हुए प्लेटफार्म चार पर गए। लिपिक अशोक तिवारी ने बताया कि ट्रेन चार पर भी नहीं थी। यात्री गुस्से में फिर से एनाउंस कक्ष में गए और स्टाफ पर भड़क गए। बोले कि आपकी लापरवाही से लोगों को काफी दिक्कत हुई। बुजुर्ग, दिव्यांग को पुल से आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। स्टाफ ने बताया कि उनको सूचना स्टेशन मास्टर ने दी है। उन्होंने बताया कि ट्रेन पांच नंबर है। यह सूचना सही है। यात्रियों का आरोप है कि इस तरह का खिलवाड़ यहां पर आए दिन होता हैं। कोई इनकी खबर लेने वाला नहीं है। पूरे कुएं में भांग पड़ी है।

मौलाना हत्याकांड को  सांप्रदायिक रूप देने का आरोप

हिंदू परिवारों के पलायन को लेकर राष्ट्रीय परशुराम सेना ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। जेठवारा थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव में जमीनी विबाद को लेकर फो फिन पूर्व मौलाना की हत्या कर दी गयी थी। घटना को देखते हुए पांच थानों की फोर्स, पीएसी की बटालियन के साथ डीएम, एसपी, एडीजी, आईजी घटना स्थल पर डटे रहे। घटना के बाद से असमाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक हिंसा उकसाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक मौलाना के घर भीड़ के साथ जाकर संवेदना जताने के बहाने राजनीतिक दलों के नेता एकपक्षीय बयानबाजी कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। घटना के दिन मौलाना के समर्थको की भीड़ में शामिल कुछ लोग घटना में आरोपी बनाए गए ब्राह्मण परिवार के व्यक्ति की मां  बहन की गालियां देते हुए उनके घरों व आस पास के हिंदू परिवारों के घर पर मौजूद वाहन, दरवाजे खिड़की व अन्य सामान की पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ की गई। कानूनी कार्यवाही के बीच कानून को हांथ में लेकर एक पक्ष द्वारा मनमानी करने की जानकारी होने पर मंगलवार को राष्ट्रीय परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ल की अगुवाई में जिला कचहरी में हिंदू समाज के लोग एकत्रित हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घटना में निर्दाेष लोगों को आरोपी बनाए जाने पर व्यक्त किया। लोगो ने निर्दाेषों पर अत्याचार बंद करो, शांति व्यवस्था कायम हो, अराजकता फैलाने वालों को गिरफ्तार करो का नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जनसुनवाई कर रहे जिलाधिकारी संजीव रंजन को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे रखी । ज्ञापन में कहा गया है कि किसी की हत्या होना दुखद है। लेकिन हत्या की आड़ में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर मनमानी करते हुए तोड़फोड़ करना, अराजकता फैलाना, भय का माहौल बनाकर हिंसा फैलाने की साजिश रचना, गांव के हिंदू परिवारों को पलायन के लिए मजबूर करना किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जायेगा। घर में पत्थरबाजी तोड़फोड़ महिलाओं बुजुर्गाे बच्चो को गाली गलौज देकर उनमें भय व्याप्त करने वालो पर मुकदमा पंजीकृत किया जाए। घटना में आरोपी बनाए गए लोगो के घर के लोगो की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। घटना की पुलिस प्रशासन द्वारा टीम बनाकर उच्चस्तरीय जांच करते हुए कार्यवाही की जाए। निर्दाेष लोगो को न फंसाया जाए। इस दौरान परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, मंडल अध्यक्ष प्रयागराज संजय शुक्ला, जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय, मीडिया प्रभारी मनीष दुबे, राजीव मिश्र, हरीश शुक्ला, अनुराग तिवारी, अभिषेक मिश्र, विवेक टोनी, प्रदीप मिश्रा, अनुपम मिश्र, तरुण कुमार, शिवा पांडेय, पवन मिश्र, सुनील मिश्र, धर्मराज सिंह, राजेश मिश्रा, ओमनारायण पंकज पांडेय, अभिषेक दुबे, कार्तिकेय मिश्रा, मुरारी मिश्र, विनय सिंह, सचिन पांडेय, अखंड प्रताप सिंह, गुड्डू उमरवैश्य सहित भारी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं हिंदू समाज के लोग भी उपस्थित रहे।

सपा सांसद डॉ0 एसपी पटेल, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी पहुंचे मौलाना के घर-

सपा के नव निर्वाचित सांसद डॉ0 एसपी पटेल, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के अलावां प्रदेश व जिले के सपा व कांग्रेस के नेता मौलाना के घर पहुंचकर शोक संवेदना जताई।

आयुष्मान मरीज का अस्पताल में नहीं हो सका आपरेशन

सीएमओ ने टाइटेनियम प्लेट लगाने की नहीं दी अनुमति, डाक्टर ने सर्जरी करने से किया इंकार

सीएमओ और मेडिकल कालेज के बीच चल रही नूरा कुश्ती का खामियाजा भुगत रहे मरीज

प्रतापगढ़। सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के बीच चल रही नूरा कुश्ती में मरीजों का भला नहीं हो पा रहा है। इनके बीच चल रही उठा पटक का एक और मामला मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें आपरेशन कराने अस्पताल आए आयुष्मान कार्ड के मरीज को बैरंग लौटना पड़ा।  मरीज के तीमारदार ने सर्जरी में प्लेट लगाने की अनुमति सीएमओ से मांगी। उन्होंने नहीं दी। बिना सीएमओ की अनुमति के डाक्टर ने सर्जरी करने से साफ मना कर दिया। दोनो के द्वारा मना किए जाने से दुखी मरीज अस्पताल से चला गया। ऐसा पहली बार हुआ है।

रामाकांत यादव नाम के मरीज की जांघ की हड्डी टूट गई थी। उसके भाई गोपाल यादव ने मेडिकल कॉलेज के डाक्टर सचिन कुमार को उसे दिखाया। डाक्टर ने बताया कि उसकी सर्जरी होगी। जिसमें टाइटेनियम की प्लेट पड़ेगी। उन्होंने इसके लिए सीएमओ से अनुमति लेने को कहा। गोपाल सीएमओ से मिला उनको पत्र दिया। जिसमें उसने रामाकांत की सर्जरी में लगने वाली टाइटेनियम की प्लेट लगाने की अनुमति मांगी। उसने लिखा कि वह अपनी मर्जी से प्लेट लगवाना चाहता है। वह आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं लेना चाहता है। गोपाल ने बताया कि सीएमओ ने अनुमति नहीं दी। डाक्टर सचिन बिना अनुमति के प्लेट लगाने को तैयार नहीं हैं। इस बारे में डाक्टर सचिन का कहना है कि बेहतर सर्जरी में टाइटेनियम प्लेट जरूरत होती है। रामाकांत को लगनी है। लेकिन इसके लगाने पर सीएमओ की पाबंदी है। प्लेट महंगी है। जो आयुष्मान कार्ड से खरीदी नहीं जा सकती है। सर्जरी करता हूं तो सीएमओ जांच बैठा देते है। ऐसे में आयुष्मान कार्ड के मरीजों का आपरेशन नहीं हो पा रहा है।

क्या कहते हैं सीएमओ-

सीएमओ डॉ0 जीएम शुक्ल ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक का ऑपरेशन फ्री में होता है। इसके लिए मुफ्त में प्लेट अस्पताल में उपलब्ध है। टाईटेनियम या सोने की प्लेट लगाने के च्वाइस की अनुमति नहीं दी जा सकती है। सरकार द्वारा जी रही सुविधाओं के तहत ही इलाज की अनुमति है। बाहर से प्लेट मंगाकर मरीजों का शोषण किया जाता है।

भटककर आये हिरण पर कुत्तों का हमला, ग्रामीणों ने बचाई जान

प्रतापगढ़, कुंडा। महेशगंज थाना क्षेत्र के नरियावां गांव में मंगलवार को एक हिरन कहीं से भटक कर आ गया। कुत्तों ने उस

पर हमला कर घायल कर दिया। हिरन को दौड़ा रहे कुत्तों पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने हिरन को बचाया। घायल हिरन का प्राथमिक उपचार कराने के बाद वनकर्मियों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। गांव के मनीष यादव, कुलदीप तिवारी, देव यादव आदि के सहयोग से हिरण की जान बच सकी।

कांग्रेस ने निकाली मतदाता धन्यवाद यात्रा

प्रतापगढ़। कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार को जिलाध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी की अगुवाई में मतदाता धन्यवाद यात्रा के संबंध में बैठक हुई। संचालन कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी ने किया।

बैठक के बाद तय कार्यक्रम के तहत मतदाता धन्यवाद यात्रा प्रभारी पी सी सी सदस्य डॉ0 प्रशान्त देव शुक्ला के नेतृत्व में प्रारंभ हुई। यात्रा शहर के आंबेडकर चौराहा, पुलिस लाइन, राजपाल टंकी चौराहा, ट्रेजरी चौराहा, कचेहरी होते हुए कम्पनी बाग पहुंची। जहां महात्मा गांधी  की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए  यात्रा का समापन हुआ। जिला अध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी ने कहा कि देश के लोकतन्त्र और संविधान को बचाने के लिए यात्रा निकाली जा रही है। जनता जनार्दन को आभार एवम धन्यवाद दिया जा रहा है। इस चुनाव में मोदी जी का घमंड टूटा है। अयोध्या से लेकर प्रयागराज, चित्रकूट, अवध और पूर्वांचल की ज्यादा से ज्यादा सीटों को जीतकर गठबंधन ने यह साबित कर दिया कि सत्ता किसी के हाथ की कटपुतली नहीं है। सदर विधानसभा प्रभारी डॉ0 प्रशान्त देव शुक्ला ने कहा कि इण्डिया गठबंधन एवम खासकर कांग्रेस साथियों के अथक परिश्रम से ही गठबंधन के प्रतापगढ़ से डॉ0 एस0पी0सिंह पटेल व कौशाम्बी से श्री पुष्पेंद्र सरोज को सफलता प्राप्त हो सकी है। संगठन की भूमिका के बगैर यह संभव नहीं था। इस दौरान डा0 वी0 के0 सिंह, बशीर पहलवान, विजय प्रताप त्रिपाठी, राधेश्याम दूबे, सोनिया गुप्ता, ऋषिकेश मिश्रा, सोनी तिवारी, शाजीदा बेगम, मासूम हैदर, सुरेश मिश्रा, दिलशाद,भवानी शंकर दूबे, लल्लन सिंह, इन्द्रानंद तिवारी, विजय शंकर तिवारी, डॉ0अजय सिंह, सुरेश कुमार, मो0 वसीम, उमेश तिवारी, फतेह बहादुर सिंह, अश्वनी उपाध्याय, शिवम मिश्र, मो0 दिलशाद, विश्वास सिंह, मो0 रियाज, नफीस खान, मो0 इश्तियाक, जमाल, कट्टी, अज्जू, मो0 सलमान, गल्ली तिवारी, अफसर, मो0 युनुस, सूबेदार यादव, प्रत्युष मिश्रा, आकाश मिश्रा, शुभम् शुक्ला, सद्दाम, शिवम् मिश्रा, मो0 कासिम, सुभाष तिवारी,संतोष सिंह, मनीष पांडेय, नूर आलम, साहिल सहित अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे।