प्रतापगढ़ बुलेटिन । 15 जून 2024

0
118

आयुष्मान योजना से आच्छादित नर्सिंग होम में मची है लूट

मरीजों से ली जा रही फीस, इंप्लांट की बाहर से हो रही खरीद

सरकारी अस्पताल पर रखी जा रही नजर बाहर मची है लूट

प्राइवेट अस्पतालों में योजना की सीएमओ नहीं करवाते पड़ताल 

प्रतापगढ़। भारत सरकार की पसंदीदा योजन आयुष्मान योजना को जिले में स्वास्थ विभाग के अधिकारी ही नहीं चलने दे रहे हैं। उनके क्रिया कलापों और बेसिर पैर की सोच से योजना को पलीता लग रहा है। मरीजों में इसका गलत संदेश जा रहा सो अलग। जिसका नतीजा यह हुआ कि योजना जिले में पूरी तरह से फलवती नहीं हो पा रही है। जिसका लाभ योजना के पात्र मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। जिम्मेदार अधिकारी ही इसको ग्रहण लगाए हुए हैं। इस योजना से आच्छादित लाभार्थी को पांच लाख रुपए तक इलाज कराने की सुविधा भारत सरकार ने दे रखी है। इसके लिए मरीजों का कार्ड बनाया जाता है। कार्ड बनाने का कार्य सीएमओ का विभाग करता है। जानकर बताते हैं कि इसका लक्ष्य भी पूरा नहीं हुआ है। जिन लोगों का कार्ड बना भी है, उनको सीएमओ और मेडिकल कॉलेज प्रशासन की खींचतान में लाभ नहीं मिल पा रहा है। मेडिकल कालेज के बन जाने के बाद भी उसको चलने नहीं दिया जा रहा है। उसके अपने ही लोग उसकी जड़ में मट्ठा डालने का काम कर रहे। उनकी दुकान बंद हो गई है। अब वे लोग मेडिकल कॉलेज की छवि को खराब कर रहे हैं। इस कार्य में एक गुट शामिल है। जिसके बारे में सभी को पता है।

सारा विवाद प्लेट को लेकर है-

आयुष्मान कार्ड का मरीज अगर अपना बेहतर इलाज करवाना चाहते हैं तो डाक्टर और सीएमओ के चक्कर में वह नहीं करवा पा रहा है। हड्डी की बात करें तो इस समय सारे विवाद की जड़ सर्जरी में लगने वाली प्लेट को लेकर है। मरीज चाहता है कि उसका आपरेशन अच्छे से हो। डाक्टर भी मरीज के भले की ही सोचता है। लेकिन इन दोनो की सोच से सीएमओ की सोच मेल नहीं खाती है। जिस वजह से आए दिन विवाद हो रहा है। जिसमें मरीज का भला नहीं हो रहा है।

आयुष्मान कार्ड रद्द करने की दी जाती है धमकी-

आयुष्मान का मरीज अपने बेहतर इलाज के लिए अगर कार्ड का लाभ लेने से मना कर देता है। अपने इच्छानुसार बाहर से प्लेट लगवाना चाहता है तो उसमें भी अधिकारियों को दिक्कत है। जिम्मेदार उसका कार्ड रद्द करने की धमकी देते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें सीएमओ ने खुद मरीज का कार्ड रद्द करने की बात कही है।

प्राइवेट अस्पतालों पर नहीं रहती सीएमओ की बादशाहत-

सरकारी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से होने वाले आपरेशन खासकर हड्डी वाले पर सीएमओ और उनकी टीम टकटकी लगाकर बैठे रहती हैं। जैसे कुछ होता है इनके कार्यालय से एक नोटिस सीएमएस को पहुंच जाती है। इसके इतर आयुष्मान योजना से आच्छादित प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम में लाभार्थी से लूट मची है। जानकर बताते हैं कि ओपीडी फीस तक ली जा रही है। बाहर से बेरोकटोक खरीदकर टाइटेनियम की मंहगी प्लेट भी लगाई जा रही है। सब कुछ जानते हुए भी सीएमओ और योजना से जुड़े डाक्टर उधर झांकने भी नहीं जाते हैं। जबकि वहां पर भी वही काम हो रहा है जो सरकारी अस्पताल में। फिर सरकारी अस्पताल और उसके डाक्टर को ही क्यों टारगेट किया जा रहा है। जिम्मेदारों का यह दोहरा चरित्र समझ से परे है।

क्या कहते हैं सीएमओ

शासन से एक पत्र आया है। जिसमें आयुष्मान कार्ड के मरीज को दिए गए पैकेज में से 75 प्रतिशत धनराशि का उपभोग उसके इलाज में किया जाना है। जिसमें दवा से लेकर सामान इत्यादि की खरीद फरोख्त तक शामिल है। डाक्टर मरीज पर महंगी प्लेट के लिए दबाव बनाते हैं। प्राइवेट अस्पतालों की जांच होती रहती है।

डीजे, सीजेएम, डीएम व एसपी के जिला कारागार निरीक्षण में सब कुछ मिला ओके

प्रतापगढ़। जिला जज अब्दुल शाहिद, सीजीएम अर्चना तिवारी, डीएम संजीव रंजन, एसपी सतपाल अंतिल एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। जेल में बंद लोगों की समस्याओं को सुनकर जेल प्रशासन को जरूरी दिये। जिला जज ने महिला बन्दी बैरक में बने सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया। महिला बैरक में महिलाओं से उनकी समस्याओं को सुना व उनके बच्चों को खाने की वस्तुएं दी। पुस्तकालय पहुंचकर वहां पर रखी हुई पुस्तकों का अवलोकन किया। बालचक्र के निरीक्षण में किशोर बन्दियों से मिलकर उनके अपराध और उनकी आयु के बारे में जानकारी ली। अस्पताल के निरीक्षण में 09 मरीज भर्ती थे जिनके स्वास्थ्य एवं दवाओं के बारे में जानकारी ली। रसोईं घर का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता को देखा। डीजे ने पीएलवी से उनके कार्याे के बारे में पूंछताछ की। अधिकारियों ने बैरकों का भी निरीक्षण किया एवं कैदियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दैरान सब कुछ ओके मिला न ही किसी बन्दी के पास कोई वस्तुयें बरामद हुई। जेल अधीक्षक ने बताया कि कुल 849 बन्दी जेल में बंदहै जिसमें 187 सिद्धदोष  तथा 662 विचाराधीन है। उन्होंने कन्ट्रोल रूम कक्ष, लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दोरान जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी, जेलर अजय कुमार, चिकित्साधिकारी प्रवीण रंजन, डिप्टी जेलर आफताब अहमद अंसारी, धु्रव नारायण, शारदा देवी, फार्मासिस्ट केसरी नन्दन उपस्थित रहे।

विधवा पेंशन के लिए बैंक खाते से आधार का सीडिंग कराएं अपडेट

प्रतापगढ़। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जानकारी दी है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विधवा पेंशन आधार बेस्ड प्रणाली के तहत किया जाएगा। पति की मौत के बाद निराश्रित महिलाओं को विधवा पेंशन दिया जा रहा है। उन्होने विधवा पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि आधार को बैंक से सीडिंग करा लें। जिन लाभार्थियों के बैंक खाते में आधार सीडिंग (एनपीसीआई) नहीं हुआ है वह योजना के लाभ से वंचित हो सकती हैं। लिहाजा अपने खाते का बैंक से आधार सीडिंग (एनपीसीआई) हरहाल में अपडेट करा लें। जिससे पेंशन का भुगतान मिलने में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।

इंडियन प्रेस काउंसिल द्वारा आयोजित शिविर में बीस लोगों ने किया रक्तदान

प्रतापगढ़, कुंडा। विश्व रक्तदान दिवस पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में इंडियन प्रेस काउंसिल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सीओ कुंडा अजीत सिंह एवं सीएचसी प्रभारी डॉ0 राजीव त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। जिला अस्पताल ब्लड बैंक की काउंसलर कुसुम लता गुप्ता की अगुवाई में लैब टेकनीशियन संजय, शिवम, मूरत लाल यादव, वार्डबॉय महेंद्र व मकदूम की टीम ने लोगों से रक्त निकालने की कार्यवाही की। रक्तदान शिविर में संगठन के संस्थापक वीसी मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप कुमार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आनंद शुक्ला, जिला संरक्षक अजय मिश्रा, तहसील अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, सुजीत मिश्रा, अजीत मिश्रा, सूरज पांडेय, संतोष गुप्ता, पीयूष मिश्रा, आयुष मिश्रा, आयुषि मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा, प्रमोद गौतम, पवन जायसवाल, शुभम सिंह, एसआई दुर्गेश सिंह, कांस्टेबल प्रेमवीर सिंह व जाहर सिंह समेत बीस लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले रक्तवीरो को ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ0 राजीव त्रिपाठी, कोतवाल सत्येंद्र सिंह समेत अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने इंडियन प्रेस काउंसिल द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। किसी की जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इसलिए सभी की जिम्मेदारी है कि वे न सिर्फ खुद रक्तदान करें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में डॉ0 रोहित सिंह, वीसीपीएम आशीष द्विवेदी, रामू पांडेय, दिलीप साहू, काशी राणा, रोहित पांडेय, अमरनाथ यादव, डीएन मिश्रा, दिनेश पाल, रमाकांत निर्मल, संदीप यादव आदि मौजूद रहे।

गंगा दशहरा को लेकर नगर पालिका प्रशासन ने घाटों की कराई सफाई

प्रतापगढ़। आगामी 16 जून को होने वाले गंगा दशहरा को देखते हुए पालिका प्रशासन ने शहर के बेल्हा देवी मंदिर के सई नदी घाटों की शुक्रवार को सफाई की। पालिका के इंस्पेक्टर संतोष सिंह की अगुवाई में सफाईकर्मियों ने भारी मात्रा में पॉलीथिन व कूड़े निकाले।  ईओ नगर पालिका ने बताया कि 14 जून से सफाई कार्य प्रतिदिन नगर पालिका द्वारा कराया जाएगा। 16 जून को मंदिर परिसर व सभी घाट समिति को साफ-सुथरे मिलेंगे। समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह बताया कि सुरक्षा के लिए परिसर की निगरानी सीसी टीवी कैमरे से की जाएगी। जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा समिति का पूरा सहयोग किया जा रहा है। समिति के संयोजक रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि घाटों की सफाई की शुरुआत की गई है। उन्हीने लोगों से अपील किया कि प्रसाद चढ़ाने के बाद पॉलिथीन व फूल माला आदि सामान घाटों व नदी में ना डालें। जिससे वहां की स्वच्छता बनी रहे और 16 जून को भव्य गंगा दशहरा महोत्सव मनाया जा सके। उन्होंने बताया कि 16 जून को पूरे मंदिर परिसर को फूल मालाओं एवं विद्युत झालरों से सजाकर कर 11551 दीपों से सभी घाटों को प्रकाशमय किया जाएगा। मां सई गंगा की महा आरती काशी के पुरोहितों द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में नदियों के संरक्षण उनकी स्वच्छता आदि का संदेश भी दिया जाएगा। कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए सीओ सिटी बेल्हा देवी धाम पहुंचकर होने वाले कार्यक्रम का जायजा लिया। महोत्सव को भव्य बनाने में व्यवस्थापक रघ्घू पंडा, जग्गू पंडा, मनोज पंडा, विवेक कुमार, जगदम्बा पंडा, मोनू पंडा, अरविंद सिंह, रंगीली पंडा, दीपक सिंह, दिव्यांशु महाराज, देव शंकर मिश्र, रूद्र शुक्ला, गणेश, प्रदीप, अमन, सुरेश मास्टर, प्रमोद आदि उपस्थित रहे।

जमीनी विवाद को लेकर पुलिस चौकी पहुंची युवती ने किया हंगामा

प्रतापगढ़। जमीनी विवाद के मामले में शिकायत लेकर मां के साथ शहर के भंगवा चुंगी पुलिस चौकी पहुंची युवती शुक्रवार शाम सिपाही पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगी। हंगामे से भीड़ जमा हो गई। जानकारी पर कोतवाल भी पहुंचे और विवाद कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया तो युवती शांत हुई। भंगवा चुंगी पुलिस चौकी के करीब की गली की रहने वाली युवती मां के साथ प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थी। दोनों पुलिसकर्मियों से बातचीत कर रही थीं। अचानक युवती सिपाही पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगी। उसका कहना था कि वह कई दिन से प्रार्थनापत्र लेकर आ रही है। उसका प्रार्थना पत्र लेने के बजाए सिपाही ने उसे थप्पड़ मार दिया। युवती का हंगामा देख चौकी पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। चौकी के पुलिसकर्मी उसे समझाने का प्रयास किए तो वह और आक्रामक हो गई। शहर कोतवाल आनंदपाल सिंह मौके पर पहुंचे और विवाद से संबंधित लोगों को हिरासत में लिया तो युवती शांत हुई। कोतवाल आनंदपाल सिंह ने बताया कि परिवार के ही लोगों में आपस में हिस्सेदारी का विवाद है। दोनों पक्ष के लोग मौजूद हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है। सिपाही ने युवती को थप्पड़ नहीं मारा है। वह झूठा आरोप लगा रही है।

अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर संघर्ष होगा तेज-ज्ञान प्रकाश

प्रतापगढ़, लालगंज। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर शुक्रवार को तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की बैठक हुई। बैठक में रूरल बार एसोशिएसन की ओर से आगामी बीस जून से प्रदेश भर में अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा का अभियान पुनः शुरू किये जाने पर रणनीतिक चर्चा हुई। एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लेकर ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन कर इसे ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया है। उन्होने कहा कि कमेटी को इस अधिनियम को लेकर अधिवक्ताओं के सुझाव भी मिल चुके हैं। उन्होनें कहा कि राजस्थान के बाद कर्नाटक राज्य में भी यह अधिनियम प्रभावी हो गया है। राष्ट्रीय महासचिव अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि यूपी सरकार की अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर कोरे आश्वासनबाजी के खिलाफ सुरक्षा यात्रा के जरिए संघर्ष का बिगुल बजेगा। अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र श्रीवास्तव व संचालन तहसील इकाई अध्यक्ष सुमित त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर शिव नारायण शुक्ल, विपिन शुक्ल, दीपेन्द्र तिवारी, सिंटू मिश्र, रामकिंकर शुक्ल, संतोष पाण्डेय, अमरनाथ यादव, मो0 ईसा, शिवप्रसाद यादव, रमेश पाण्डेय, घनश्याम सरोज, इरफान, संजय सिंह, लालता प्रसाद पाण्डेय, शिवेन्द्र तिवारी, महेश पटेल, ललित गौड़, उदयराज पाल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

रक्तदानियों को सम्मानित किया

प्रतापगढ़। विश्व रक्तदान दिवस पर शुक्रवार को रक्तदान करने वालों को मेडिकल कालेज की तरफ से सम्मानित किया गया। जिसमें भोला सिंह 72 बार, मंजीत सिंह 63, संजय पाण्डेय 48, नंदन को 27 बार रक्तदान करने के लिए प्रभारी सीएमएस डाक्टर मनोज खत्री और ब्लड बैंक प्रभारी डाक्टर दीपिका केसरवानी द्वारा सम्मानित किया। इसके अलावा कृपालु धाम मनगढ़, संत निरंकारी, जेडी इंस्टीट्यूट समेत 26 संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर डाक्टर अदभूद, डाक्टर पवन, डाक्टर शुभम समेत कई स्टाफ मौजूद था। संचालन विशाल ने किया।