ड्रेसिंग के बहाने आपरेशन रूम में ले जाकर अस्पताल संचालक ने किशोरी से किया दुष्कर्म
प्रतापगढ़ पट्टी। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के ढकवा बाजार में खुले आशीष हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर के संचालक ने डेªसिंग के बहाने आपरेशन कक्ष में लेजाकर किशोरी से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की घटना किशोरी ने साथ लेकर गई मॉ को बताया। किशोरी के पिता की तहरीर पर दुष्कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है। आसपुर थाना क्षेत्र के सोनपुरा निवासी आशीष कुमार यादव ढकवा बाजार में आशीष हास्पिटल एंव सर्जिकल संेटर खोल रखा है। शुक्रवार की शाम ढखबा बाजार की एक किशोरी अपनी मॉ के साथ पैर में लगे चोट के घाव की डेªसिंग कराने पहुंची। अस्पताल संचालक आशीष किशोरी के मां को बाहर बैठने को कहकर किशोरी को डेªसिंग रूम में ले जाकर अंदर से बंद कर लिया। बहसी ने किशोरी के साथ दुराचार किया। किसी से न बताने के लिए हर सुख सुविधा देने के साथ धमकी भी दी। किशोरी ने रोते हुए घटना की जानकारी बाहर बैठी मॉ को दिया तो दुष्कर्मी अस्पताल बंदकर वहॉ से भाग निकला। किशोरी की साथ हुए घटना की तहरीर पिता ने आसपुर देवसरा थाने पहुंचकर दी। सूचना पर हड़कंप मच गया। पट्टी सीओ आनन्द कुमार राय ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस शिकंजे में होगा।
बिना लाइसेंस पटाखा डंप किये तीन व्यापारी भेजे गये जेल
रामगंज बाजार में पटाखा विस्फोट से हरकत में आई पुलिस
प्रतापगढ़। रानीगंज पुलिस ने अवैध रूप से डंप किये तीन पटाखा व्यापारियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार में एक सप्ताह पूर्व किराये के मकान में अवैध पटाखा डंप किया गया था। सुबह हुए भयानक विस्फोट से मकान का छत उड़ गया और हादसे में एक लड़की बुरी तरह घायल हुई थी। जॉच के बाद एसपी ने कार्याें में लापरवाही बरतने पर रामगंज चौकी इंचार्ज समेत पूरी पुलिस चौकीे में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया था। घटना को देखते हुए एसपी डा0 अनिल ने अवैध पटाखा व्यापारियों पर नकेल कसने के आदेश दिया। जिसके क्रम में रानीगंज के दरोगा दीपक कुमार की अगुवाई में टीम ने शनिवार को थाना क्षेत्र के लच्छीपुर मस्जिद के सामने बने मकान में छापा मारा। पुलिस को मकान से बड़ी मात्रा में निर्मित व अर्द्धनिर्मित पटाखे बरामद हुए। इसके अलावा 8 किलो 900 ग्राम का केमिकल भी बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी फारूख, रऊफ पुत्र मो0 वशीर तथा नवाब पुत्र मो0 नजीर निवासी लच्छीपुर रानीगंज को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग शादी में आतिशबाजी का आर्डर लेते हैं। आर्डर पर पटाखे बना रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।
झूठा दस्तावेज तैयार कर धोखा देने के आरोप में एक गिरफ्तार
प्रतापगढ़। अंतू पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पीड़ित के नाम पर लोन लेने व धमकी देने के आरोप में आरोपी सुशील पाठक पुत्र राधेश्याम निवासी खैरा गौरबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ पीड़ित ने अंतू थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। एसओ जीतेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर थाने के दरोगा राकेश चौरसिया की टीम ने शनिवार को जालसाझ को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
डीएम ने थाना समाधान दिवस में बस्ते न लाये जाने पर लेखपालों को लगायी फटकार
पैमाइस कैसे की जाती है लेखपालों से कराकर देखा
प्रतापगढ़। डीएम संजीव रंजन व एसपी डा0 अनिल कुमार ने थाना समाधान दिवस के मौके नगर कोतवाली में फरियादियों की शिकायतों को सुना। सम्बन्धित अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिये। राजस्व विभाग की प्राप्त पांच शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की मौके पर भेजने के लिए टीम गठित की। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की बात भी कही। थाना समाधान दिवस पर लेखपालों द्वारा बस्ता नहीं लाये जाने पर उन्हें जमकर फटकार लगाते हुए तुरंत बस्ते लाने का हुक्म दिया। डीएम ने कुछ लेखपालों से जमीन की पैमाइस कैसे की जाती है, करके दिखाने को कहा। उनके बस्ते भी चेक किये, रिकर्ड को देखा। डीएम ने लेखपालों व अधिकारियों को सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे मुक्त कराने का निर्देश दिया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को शासन की मंशा के अनुरूप करने को कहै। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने मातहतों से कहा कि थाने में आये फरियादियों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करें। उनकी शिकायतों को ध्यान से सुनकर निस्तारण करायें। इस अवसर पर सदर सडीएम उदयभान सिंह, तहसीलदार आनंद कुमार समेत राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
विधायक ने पीड़ितों के घर पहुंचकर पोंछे आंसू, मदत का दिया भरोसा
प्रतापगढ़। दो दिन पूर्व आकाशीय बिजली गिरने से पट्टी विधानसभा क्षेत्र में कुछ लोगों की मौत हो गई थी। पीड़ितों की मदत के लिए पट्टी के सपा विधायक राम सिंह पटेल उनके घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और हर संभवत मदद का भरोसा दिया। विधायक ने डेरवा के सराय इंद्रावत निवासी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता महेंद्र यादव के घर पहुंचकर शोकसंवेदना व्यक्त की। दो दिन पूर्व महेंद्र को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। विधायक रामसिंह ने क्षेत्र में अन्य पीड़ितों के घर पहुंचकर उनके आंसू पोंछे और मदत का भरोसा दिया। इस मौके पर जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, अश्वनी सोनी, सागर सलमानी आदि लोग मौजूद रहे। यह जानकारी सपा मीडिया प्रभारी अधिवक्ता वकार अहमद ने दी है।
पोल के स्टे वायर में उतरा करंट, महिला की मौत
प्रतापगढ़, कुंडा। खेत में धान की रोपाई करने गई महिला की विद्युत पोल के स्टे वायर में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रमईपुर गांव निवासी अनिल कुमार सोनकर की 37 वर्षीय पत्नी विमला देवी शनिवार को खेत में धान की रोपाई करने गई थी। खेत के बगल ही लगे विद्युत पोल के स्टे वायर में करंट उतर रहा था। धान की रोपाई करते हुए पोल के पास स्टे वायर छू जाने से करंट की चपेट में आकर गिर गई। परिजन उसे सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संग्रामगढ़ थाने के एसओ सत्येन्द्र भदौरिया ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
बरामदे में सो रही महिला की गला रेतकर हत्या, बगल सो रहे पति को भनक तक नहीं लगी
प्रतापगढ़, बाघराय। घर के सामने टिनशेड में सो रही महिला की शुक्रवार रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसके हाथ, गले और पीठ पर भी चोट के निशान पाए गए। बगल में दूसरी चारपाई पर सो रहे पति को घटना की जानकारी सुबह हो सकी। जानकारी पर बाघराय और जेठवारा थाने की फोर्स के साथ सीओ सदर भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पति ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है लेकिन पुलिस उसे ही थाने में रोककर पूछताछ कर रही है। बाघराय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर छमऊ शुकुल का पुरवा निवासी रामकुमार पटेल के घर के सामने गोशाला के टिनशेड में बैठका है। वह रात को टिनशेड में सो रहे थे। 50 वर्षीय पत्नी ललिता देवी बगल में दूसरी चारपाई पर लेटी थी। उसकी सबसे छोटी बेटी पारुल घर के अंदर अकेली सो रही थी। बड़ी बेटी की शादी हो गई है। जबकि बेटा दिल्ली में रहता है। शनिवार को भोर में रामकुमार पटेल लघुशंका के लिए उठा तो बगल की चारपाई पर पत्नी का खून से लथपथ शव देखा। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा गला रेतने के साथ ही उसके हाथ और पीठ पर भी चोट के निशान थे। चूड़ियां टूटी थीं। सूचना मिलते ही एसओ बाघराय प्रदीप कुमार, एसओ जेठवारा धर्मेंद्र सिंह सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता घटना स्थल पहुंचे। पति ने बताया कि उसे घटना की जानकारी नहीं हो सकी। पति ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की हर ऐंगल से पड़ताल कर रही है।
चाकू से हमले में घायल युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, आरोपी भेजा जा चुका है जेल
प्रतापगढ़, कुंडा। चाकू के हमले में घायल युवती ने इलाज के दौरान शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की थी। अब इसमें हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कालाकांकर निवासी विनय कुमार की 20 वर्षीय बेटी सुष्मिता 25 जून की भोर में घर से खेत की ओर गई थी। उसे गांव के ही शनि कुमार ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। अचेत मिली सुष्मिता को सीएचसी से प्रयागराज भेजा गया था। इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया। पुलिस ने पहले ही पीड़िता के बयान और उसके पिता विनय कुमार की तहरीर पर जानलेवा की रिपोर्ट दर्ज की है। एसओ धीरेन्द्र ठाकुर का कहना है कि पहले से दर्ज केस में आरोपित को जेल भेजा जा चुका है। अब उसी केस में हत्या की धारा बढ़ा दी जाएगी।
नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत पर जमकर हंगामा, दी गयी तहरीर
प्रतापगढ़, लालगंज। कस्बे में स्थित नर्सिंग होम की लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत हो गयी। वहीं नवजात शिशु का अभी आईसीयू में इलाज जारी है। जेठवारा थाना के जेठवारा बाजार निवासी श्यामबाबू सोनी की पत्नी तीस वर्षीय अनीता सोनी को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर लालगंज स्थित मनोज नर्सिंग होम में भर्ती कराया। प्रसूता को भर्ती करने के दौरान नर्सिंग होम द्वारा चालीस हजार रूपये जमा कराया गया। पीड़ित पति का आरोप है कि रात में नर्सिंग होम के चिकित्सक ने बताया कि आपरेशन करना होगा। इसके बाद सुबह करीब साढ़े पांच बजे प्रसूता का आपरेशन किया। आपरेशन के बाद पुत्र के जन्म होने की जानकारी दी गयी। नर्सिंग होम की तरफ से प्रसूता की हालत बिगड़ने व खून की कमी होने की बात बताते हुए इलाज हेतु और पैसे की मांग की गयी। शनिवार की सुबह बताया गया कि प्रसूता की हालत बहुत खराब है। इसे इलाहाबाद ले जाकर खून चढ़वाओ नहीं तो मर जायेगी। यह कहते हुए प्रसूता को नर्सिंग होम से बाहर निकालकर जबरजस्ती वाहन मंगाकर उस पर लिटा दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि प्रसूता की नर्सिंग होम में ही मौत हो चुकी थी। लाचार परिजन उसे लेकर ट्रामा सेंटर लालगंज पहुंचे तो यहां चिकित्सकों ने अनीता को मृत घोषित कर दिया। ट्रामा सेंटर में अनीता के मौत होने की खबर उजागर हुई तो लोगों में आक्रोश पनप उठा। नर्सिंग होम के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोग शव को नर्सिंग होम के सामने ले जाकर विरोध प्रदर्शन करने की बात करने लगे। ट्रामा सेंटर में आक्रोश के माहौल की जानकारी मिलते ही एसडीएम शैलेश वर्मा व सीओ रामसूरत सोनकर पुलिस बल के साथ पहुंच गये। लोगों को बहुत समझाया लेकिन लोग नही माने और स्ट्रेचर पर शव रखकर उसे नर्सिंग होम परिसर में ले आये। इसी बीच नर्सिंग होम में ताला बंद कर संचालक समेत लोग फरार हो चुके थे। मृतक के परिवार को काफी समझा बुझाकर पुलिस शव को कोतवाली ले आयी। घटना को लेकर मृतका के पति रामबाबू सोनी ने नर्सिंग होम व सुमित्रा यादव निवासी बाबूगंज के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। सीओ रामसूरत सोनकर का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गये हैं। जबकि कोतवाल नीरज यादव का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी।
वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गम्भीर
प्रतापगढ़, लालगंज। मैजिक डाला की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बाघराय थाना के टेऊंगा निवासी रामकरन (45) पुत्र लाल प्रसाद शुक्रवार को एक रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में लीलापुर थाना के डांडी गांव आया था। शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे वह बाइक से डांडी पूरे रामलाल निवासी भाई लाल (46) पुत्र ननकू राम सरोज को बैठाकर सगरासुन्दरपुर बाजार गया था। यहां से वापस लौटने के दौरान पूरे बेलखरिया के पास सामने से आ रही मैजिक डाला ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलो को आस पास के लोगों ने लालगंज ट्रामा सेंटर भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने रामकरन को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल का इलाज चल रहा है। एसओ नरेन्द्र सिंह का कहना कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया गया है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
बिजली ठीक कर रहे लाइनमैन की पोल से गिरकर मौत, हाईवे किया जाम
प्रतापगढ़, लालगंज। करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौत हो गयी। घटना को लेकर विद्युत उपकेन्द्र के जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। अफसरों के काफी समझाने के करीब तीन घंटे बाद लोग माने। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया। घटना को लेकर मृतक के पुत्र ने पुलिस को तहरीर दी है। लालगंज कोतवाली के कटरा बलीपुर निवासी शंकर लाल वर्मा (52) सुत अलगू वर्मा लालगंज कस्बा स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर संविदा लाइनमैन के रूप में तैनात था। शनिवार की सुबह वह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के बगल नहर की पुलिया के पास लगे विद्युत पोल में खराब हुए इंसूलेटर को बदलने के लिए पोल पर चढ़ा था। इसी बीच करंट लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। सिर में गम्भीर चोट लगने से लालगंज ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर विद्युत उपकेन्द्र के जिम्मेदार कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने ट्रामा सेन्टर के सामने रायबरेली प्रतापगढ़ राजमार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। हालांकि आधे घंटे बाद सीओ ने शव को राजमार्ग से हटवाकर ट्रामा सेंटर परिसर में रखवाया। लेकिन यहां आक्रोशित स्वजन व ग्रामीण तथा मृतक के साथीगण का मान-मनव्वल एसडीएम, सीओ व पुलिस अफसर करीब ढ़ाई घंटे तक करते रहे। घटना को लेकर मृतक के पुत्र विमलेश ने एक करोड़ की आर्थिक सहायता, शादी अनुदान, सरकारी नौकरी व सरकारी आवास समेत आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इसके साथ ही उसने लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर भी सौंपी। मृतक के पुत्र विमलेश वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि ड्यूटी न होने के बावजूद जेई ने उसके पिता को दबाव बनाकर जबरन सरस्वती विद्या मंदिर के समीप इंसूलेटर ठीक करने के लिए भेजा था। यदि उसके पिता के पास सुरक्षा सामग्री मौजूद होती तो शायद उनकी जान बच जाती। सीओ रामसूरत सोनकर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं।
प्रमोद तिवारी के जन्मदिन पर सद्भावना सभा में आयेंगे सांसद तनुज पुनिया
प्रतापगढ़। लालगंज स्थित विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में आगामी पन्द्रह जुलाई को राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के जन्मदिन की पूर्व बेला पर सद्भावना सभा को लेकर विचार विमर्श हुआ। नगर के हेमवती नन्दन बहुगुणा पीजी कालेज के प्रांगण में परम्परागत सद्भावना सभा में इस बार बाराबंकी के निर्वाचित कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया मुख्य अतिथि के रूप में आयेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना करेंगी। कार्यक्रम के संयोजक ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने बताया कि सद्भावना सभा के बाद महाविद्यालय परिसर में सांसद प्रमोद तिवारी के जन्मदिन को लेकर रामपुर खास में पौधरोपण अभियान का भी शुभारम्भ होगा। बैठक की अध्यक्षता सांसद प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व संचालन ब्लाक अध्यक्ष केडी मिश्रा ने किया। उस मौके पर प्रमुख अमित सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, चेयर पर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, आशीष उपाध्याय, भुवनेश्वर शुक्ल, रघुनाथ सरोज, लालजी यादव, दृगपाल यादव, रिंकू सिंह परिहार, लल्लन सिंह, पूर्व प्रमुख ददन सिंह, डॉ0 अमिताभ शुक्ल आदि मौजूद रहे।
इंडिया गठबंधन की भारी जीत भाजपा के सूपड़े साफ होने का संकेत-प्रमोद तिवारी
प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी एवं कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने सात राज्यों में हुए विधानसभा की तेरह सीटों के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की भारी जीत को भाजपा का सूपड़ा साफ होना करार दिया है। चुनावों में जीत पर नेताद्वय ने कहा कि अयोध्या के बाद देवभूमि से भी भाजपा के दांत खट्टे कर दिये हैं। भाजपा की राजनीति में धर्म के नाम पर व्यापार की जनता ने एक बार फिर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी, पंजाब में आप व तमिलनाडु में डीएमके ने इंडिया गठबंधन को भारी जीत दिलाया है। कहा कि बद्रीनाथ धाम से कांग्रेस की जीत की बड़ी लहर इंडिया गठबंधन की मजबूती का भी एक बड़ा पैगाम है। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर संविधान हत्या दिवस मनाये जाने को लेकर भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि देश के संविधान को लेकर कोई सरकार अगर संविधान की हत्या दिवस मनाने जा रही है तो यह संविधान निर्माताओं का भी एक तानाशाही सरकार द्वारा खुला अपमान है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का बयान मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने जारी किया है।
मोहर्रम पर शानों-शौकत के साथ चाँदी के बड़े अलम का निकाला गया जुलूस
प्रतापगढ़। मोहर्रम कमेटी अन्जुमन रज़ा-ए-हुसैन चौरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे के शहादत का जुलूस शानो-शौकत के साथ शनिवार को निकाला गया। जुलूस शहर के अजीत नगर से रज्जब मस्जिद भैरोपुर, कपूर चौराहा, चौक घंटाघर, बजाजा रोड, श्रीराम चौराहा से पंजाबी मार्केट से तहसील गेट मकन्दूगंज पुलिस चौकी से कर्बला शरीफ से वापस अजीत नगर पहुंचा। जहां पर मजलिस मोहर्रम का आयोजन किया गया। बाबा मुनव्वर हुसैन हशमती ने बताया कि इमाम हुसैन के 18 साल के जवान बेटे हज़रत अली अकबर शक्ल व सूरत में हज़रत मोहम्मद साहब के बहुत हमशक्ल थे। जब हज़रत अली अकबर मैदान में पहुंचे तो दुश्मन को तितर-बितर कर दिया। वह देर तक लड़ते रहे। यज़ीदियों ने पानी बन्द कर रखा था। जब उन्हें प्यास लगी तो इमाम हुसैन से पानी मांगा। हज़रत इमाम हुसैन ने मोहम्मद साहब की अंगूठी उनके मुँह में डाल दी जिसके चूसने से आप की प्यास बुझ गयी। मैदान में हज़ारों सवार के साथ एक बारगी चारो तरफ से दुश्मनों ने हमला कर दिया और वह शहीद हो गए। जुलूस में करतब भी दिखाए गए। इस मौके पर बाबा रशीद अहमद, एडवोकेट निर्भय सिंह, ओम प्रकाश साहू, मुख्तार राइन, इरशाद पठान, इजहार हुसैन, मो० यूसुफ सन्ने, मोहर्रम कमेटी के मरहूम इरशाद सिद्दीकी के भाई मो० आजाद सिद्दीकी, अन्जुमन शेरे सुन्नत के अध्यक्ष, सरवर राइन, अख्तर राइन, मो० अफजल, शफीक अंसारी खलीफा, मकसूद, मो० सैफ गोड़े, बिलाल रजा, मो० सकलैन रजा, अब्दुल जब्बार, मो० अकरम, मो० बाबू ,अकबर, मो० आफताब, अली रजा, कौनेन रजा, हुसैन रजा, मो० शकील, निसार अहमद, मिन्टू अल्लू शाने आलम सानू आदि लोग मौजूद रहे।
शहरी उपभोक्ताओं को अब पोस्टपेड मीटर से मिलेगी बिजली
विद्युत कर्मचारी घर-घर जाकर बदल रहे मीटर
पोस्टपेड मीटर से बिजली चोरी पर लगेगी लगाम
प्रतापगढ़। शहर इलाके के उपभोक्ताओं को अब पोस्टपेड विद्युत मीटर से बिजली मिलेगी। शासन के आदेश पर विभाग ने पोस्टपेड मीटर लगाने का काम तेज कर दिया है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि इससे विद्युत चोरी पूरी तरह से रोक लगाई जा सकेगी।
नगर पालिका परिषद बेल्हा क्षेत्र (शहरी इलाका) में मौजूदा समय में 31 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं। विद्युत विभाग की ओर से उक्त उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक विद्युत मीटर से बिजली सप्लाई की जा रही है। विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी शहरी इलाके में बिजली चोरी पर लगाम नहीं लग पा रही है। इससे प्रति वर्ष विभाग को लाखों रुपए का घाटा हो रहा है। इससे बचने के लिए विभाग ने महानगरों की तरह उपभोक्ताओं के घरों में इलेक्ट्रॉनिक विद्युत मीटर के स्थान पर पोस्टपेड विद्युत मीटर लगाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इस पर शासन ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए पोस्टपेड विद्युत मीटर लगाने का आदेश दे दिया है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने शहरी इलाके के उपभोक्ताओं के घरों में पोस्टपेड विद्युत मीटर लगाने की जिम्मेदारी एक निजी संस्था को सौंपी है। संस्था के कर्मचारी घर घर जाकर पोस्टपेड विद्युत मीटर लगा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि पोस्टपेड मीटर लगाने से एक तरफ जहां विद्युत चोरी बंद हो जाएगी। वहीं विभाग को अब विद्युत बिल वसूली के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इससे उपभोक्ताओं के साथ साथ विभाग को भी काफी सहूलियत मिलेगी।
बगैर रिचार्ज नहीं मिलेगी बिजली-
शहरी उपभोक्ताओं को बगैर पोस्टपेड विद्युत मीटर रिचार्ज के बिजली नहीं मिलेगी। प्रभारी एसडीओ टाउन एसबी प्रसाद ने बताया है पोस्टपेड विद्युत मीटर से अभी दो महीने तक इलेक्ट्रॉनिक विद्युत मीटर तरह ही विद्युत सप्लाई मिलेगी। पोस्टपेड मीटर जब सभी उपभोक्ताओं के यहां लग जाएगा। इसके बाद बगैर रिचार्ज के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी।
इनका कहना है-
शहरी इलाके में उपभोक्ताओं के यहां पोस्टपेड विद्युत मीटर लगाने की जिम्मेदारी एक संस्था को सौंपी गई है। 2 हजार के करीब मीटर लग भी गए हैं। एसबी प्रसाद प्रभारी एसडीओ, टाउन।