प्रयागराज के द्रौपदी घाट स्थित एक डेयरी में बाढ़ के पानी में फंसे दर्जनों गोवंशों को उनके संचालकों ने मिलकर बाहर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। रविवार सुबह जब गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा, तब डेयरी संचालकों ने तेजी से行动 करते हुए करीब एक दर्जन मवेशियों को बाढ़ से बचाकर सुरक्षित जगह पर ले गए।
इस आपात स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में मवेशियों के लिए आश्रय शिविरों की व्यवस्था की है। हालांकि, द्रौपदी घाट और आसपास के डेयरी संचालक इन सरकारी शिविरों का उपयोग नहीं करते हैं और अपने मवेशियों को घाट जाने वाले मार्ग के किनारे ही रखते हैं। डेयरी संचालक भी अपने मवेशियों के नजदीक ही रहते हैं ताकि उनकी देखभाल कर सकें।