ईशा देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं जहां वो अपनी खूबसूरत फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.

रेड कलर के इस वन शोल्डर ड्रेस में ईशा बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं. मैचिंग ईयररिंग्स और ओपन हेयरस्टाइल उनके लुक को पूरा कर रहे हैं.

ऑरेंज और ब्लैक शेडेट बॉडीकॉन में ईशा यहां अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. इस दौरान उन्होंने अपना मेकअप बिल्कुल मिनिमल रखा है.

पिंक कलर का टॉप, प्रिंटेड ट्राउजर पहने ईशा काफी कूल लग रही हैं. इस दौरान उन्होंने येलो श्रग भी कैरी किया है.

स्पैगिटी के साथ शॉर्ट्स पहने यहां ईशा का रिलैक्स मूड नजर आ रहा है. हाथों में कप लिए वो कैमरे को पोज करती दिख रही हैं.

एग ब्लू हाई स्लिड ड्रेस के साथ रफल श्रग ईशा को काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है. मेसी बन हेयरस्टाइल और स्टेटमेंट ईयररिंग्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.

इस पिंक फ्रॉक में तो ईशा बिल्कुल प्रिंसेस वाइब्स दे रही हैं. मैचिंग हील्स पहने और हाथों में गुलदस्ता लेकर उन्हें पोज देते देखा जा सकता है.

ट्रेडिशनल में तो ईशा देओल हद से ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं. यहां ब्लू प्रिंटेड लहंगे के साथ मैचिंग स्लीव्लेस श्रग कैरी किए वो बहुत हसीन लग रही हैं.

ऑरेंज कलर का हैवी शरारा पहने ईशा फेस्टिव वाइब्स क्रिएट कर रही हैं. इसके साथ उन्होंने ग्रीन जूलरी पेयर की है जो उनपर काफी जच रही है.

इस प्रिंटेड लहंगे में तो ईशा कहर बरपा रही हैं. खुले बालों और मैचिंग जूलरी पहने उन्होंने अपना लुक फाइनल किया है.
Published at : 12 Oct 2025 08:02 PM (IST)
























