जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम डेट 8 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है. इस प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को 2,000 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की ओर से A++ ग्रेड मिला है. नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की आखिरी डेट के बाद उम्मीदवारों को 9 और 10 नवंबर को ऑनलाइन फॉर्म में सुधार करने का मौका मिलेगा. यह कदम यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी अभ्यर्थी अपने आवेदन में त्रुटियों के कारण पिछड़ न जाए.
जामिया पीएचडी प्रवेश परीक्षा 15 और 16 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का परिणाम 27 से 29 नवंबर के बीच घोषित किया जाएगा. सफल उम्मीदवारों को संबंधित विभाग में अपने शोध प्रस्ताव 8 दिसंबर तक जमा करने होंगे.
इंटरव्यू प्रोसेस
साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची 9 दिसंबर को जारी की जाएगी. साक्षात्कार 10 से 19 दिसंबर के बीच आयोजित होंगे. अंतिम चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट 22 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी.
यह भी पढ़ें – JIPMER Jobs 2025: डायरेक्ट इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी, JIPMER में निकली भर्ती, 67 हजार मिलेगी
ये हैं इम्पोर्टेन्ट डेट्स
दाखिले से जुड़ी सभी औपचारिकताएं 23 से 30 दिसंबर 2025 तक पूरी की जा सकेगी. कक्षाएं 13 जनवरी 2026 से शुरू होंगी. विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि सही समय पर सही सवाल पूछना छात्रों की सोच, नवाचार और टीम में संवाद को बढ़ाता है, जो शोध और अकादमिक विकास के लिए जरूरी है.
इतना देना होगा शुल्क
पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन शुल्क 2,000 रुपये है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें – इस मुस्लिम देश में कमाए 1 लाख तो भारत में हो जाएंगे 5 गुने, जान लें करेंसी में कितना अंतर?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
























