देश की सीमा सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाली बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में उप महानिरीक्षक यानी DIG की जिम्मेदारी बेहद चुनौतीपूर्ण होती हैं. DIG न केवल सीमा सुरक्षा की योजनाओं और ऑपरेशन की निगरानी करते हैं, बल्कि जवानों की प्रशिक्षण, प्रशासन और संगठनात्मक मामलों में भी सक्रिय रहते हैं. ऐसे अहम पद पर काम करने वाले अधिकारी की सैलरी और वेतन में बढ़ोतरी हमेशा चर्चा में रहती है. आइए जानते हैं कि फिलहाल DIG को कितनी सैलरी मिलती है और 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद कितनी बढ़ोतरी होने की संभावना है.
DIG का पद BSF में Level 13A के तहत आता है. इस स्तर का शुरुआत वेतन 1,31,100 रुपये होता है. इसके अलावा फॉरवर्ड फंड और अन्य भत्तों को मिलाकर DIG की कुल सैलरी काफी आकर्षक होती है.
8वें वेतन आयोग का असर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर 8वें वेतन आयोग के बात करें तो इसके लागू होने के बाद DIG के वेतन में काफी अच्छी खासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. फिटमेंट फैक्टर अगर 2.86 होता है तो सैलरी लगभग 3,74,946 तक पहुंच सकता है.
DIG की जिम्मेदारियां
- BSF के ऑपरेशन्स की निगरानी करना
- जवानों की कार्यशैली, प्रशिक्षण और अनुशासन पर नजर रखना
- क्षेत्रीय सुरक्षा की योजना बनाना और उसे लागू कराना
- सुरक्षा खतरों और आपात स्थिति में रणनीति तय करना
यह भी पढ़ें – अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, अब 25% नहीं 75% को पक्की नौकरी! पढ़ लें डिटेल्स
मिलते हैं कई भत्ते
रिपोर्ट्स के अनुसार DIG को विभिन्न भत्ते भी मिलते हैं. इनमें हाउस रेंट अलाउंस, डियरनेस अलाउंस, ट्रैवल भत्ता और अन्य विशेष भत्ते भी शामिल हैं, जो उनकी मासिक सैलरी को और बढ़ा देते हैं.
कब मिली थी मंजूरी?
8वें वेतन आयोग की बात करें तो साल 2025 की शुरुआत में केंद्रीय कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी थी. लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है. 8वें वेतन आयोग के जरिए केंद्र सरकार के 50 लाख से अधिक कर्मियों और करीब 65 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें – नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल, जानें इस पद पर पहुंचने के बाद उन्हें कितना मिलेगा वेतन?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
























