मध्यकालीन भारत के इतिहासकार एवं उनके इतिहास लेखन पर विशिष्ठ व्याख्यान का आयोजन

0
81

  प्रयागराज| मध्यकालीन इतिहास विभाग, सी.एम.पी. डिग्री कॉलेज के द्वारा दिनांक 14/11/2025 को ” मध्यकालीन भारत के इतिहासकार एवं उनके इतिहास लेखन” विषय पर विशिष्ठ व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता डॉ ताबीर कलाम, प्रोफ़ेसर, इतिहास विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, बनारस ने मध्यकालीन इतिहास लेखन के विकास, स्वरूप विशेषता तथा मध्यकालीन इतिहासकारों की इतिहास दृष्टि, भारतीय इतिहास लेखन के प्रति यूरोपीय दृष्टिकोण तथा मध्यकालीन इतिहास के गौण स्रोत जैसे मक़्तूबात एवं मल्फूजात, इत्यादि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इतिहास लेखन मे पूर्वाग्रह से बचना चाहिए।

उन्होंने स्रोतों के साथ-साथ इतिहासकारों को जानने, समझने और परखने की आवश्यकता पर जोर दिया ।

           कार्यक्रम का मंच संचालन शोधार्थी विनय कुमार हिंद तथा विभाग के संयोजक डॉ.नीरज सिंह ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रेया पांडेय द्वारा दिया गया। व्याख्यान के अवसर पर डॉ . मुनींद्र शुक्ला, डॉ.अखिलेश यादव,डॉ. विजय कुमार , डॉ. अंशु, शोध छात्र मीनाक्षी , प्रियांशु, चंद्रहास , प्रकाश, हेमंत, नंदिता, शिवांगी के साथ-साथ अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here