प्रतापगढ़ बुलेटिन| 13 जुलाई 2024

0
187

एसपी ने चौकी इंचार्ज समेत चार आरक्षियों को किया निलंबित

एक सप्ताह पूर्व बाजार के रिहायशी मकान में अवैध पटाखों से हुआ था विस्फोट

प्रतापगढ़। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार में आतिशबाज के किराए के घर पर धमाका मामले में एसपी ने चौकी प्रभारी और चार सिपाही को निलंबित कर दिया है। एक सप्ताह पहले पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। डंप पटाखे के धमाके से मकान ढहा गया था और आग लग गई थी। हादसे में एक स्कूली छात्रा घायल हो गई थी। रिहायशी इलाके में बड़ी तादात में पटाखा होने का आसपुर देवसरा पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी थी। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार निवासी नन्हे हवाई ने आलोक त्रिपाठी के मकान में एक कमरा किराए पर लिया हुआ था। जिसमें उसने अवैध तरीके से आतिशबाजी डंप कर रखा था। 6 जुलाई को सुबह 8.30 पर मकान में जोरदार धमाका हो गया। धमाके से कमरे की छत उड़ गई और मकान में आग लग गई थी। भयानक विस्फोट से बाजार में दहशत फैल गयी थी। इस घटना से वहाँ के निवासियों में भारी आक्रोश था। धमाके से उड़े मलबे की चपेट में आकर छात्रा सृष्टि बरनवाल (20) घायल हो गई थी। धमाका इतना तेज था कि बगल स्थित अनिल त्रिपाठी, सुभाष चंद्र त्रिपाठी व नीलेश बरनवाल के घर में दरारें आ गई हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। एक सप्ताह पहले पुलिस पटाखा व्यवसायी के बेटे सोल्जर और मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कप्तान ने घटना की जांच करवाई। मामले में लापरवाही पाते हुए एसपी डॉ0 अनिल कुमार ने शुक्रवार को रामगंज चौकी प्रभारी राजेश कुमार, सिपाही अजय यादव, मुकेश गुप्ता, मन्नू, रामनिवास यादव को निलंबित कर दिया।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रेल कर्मियों ने दिया धरना, की नारेबाजी

प्रतापगढ़। एनसी, जेसीएम के संयोजक कामरेड शिव गोपाल मिश्र के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली योजना की मांग को लेकर रेल कर्मियों ने शुक्रवार को स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया। मेंस यूनियन के शाखा मंत्री अनिल शुक्ला की अगुवाई में रेल कर्मियों ने जुलूस निकाल कर नारेबाजी की। एसएस दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। मंत्री अनिल शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल करने की मांग की जाती है। साथ ही 1 जुलाई 2004 से लागू नई पेंशन योजना को समाप्त करने की मांग की गई। धरने की अध्यक्षता मो0 शफीक ने तथा संचालन उपाध्यक्ष मो0 अनीश ने किया। धरने में अजय आनंद, संजय डोंगरा, संतोष तिवारी, धीरज सिंह, अजय, मुन्ना, राकेश, रामसूरज, बुद्धिराम, जितेंद्र, एके सिंह, केएन मिश्रा, रईस, प्रभात, विशाल समेत काफी संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद थे।

महादानी की पत्नी के निधन पर उमरवैश्य समाज सभा ने दी श्रद्धांजलि

प्रतापगढ़। जिला उमरवैश्य समाज सभा द्वारा शुक्रवार को चिलबिला स्थित धर्मशाला में  अध्यक्ष गुलाब चंद्र उमरवैश्य की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई। जिसमें राम मंदिर निर्माण में एक करोड़ रु0 का दान देने वाले महादानी सियाराम उमरवैश्य की धर्म पत्नी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। व्यवसायी सियाराम समाजसेवा के क्षेत्र में काम कर रहीं कई संस्थाओं को करोड़ों रुपये दान कर चुके हैं। जिले में उन्हें महादानी के नाम से जाना जाता है। शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, वैद्य राम अजोर उमरवैश्य, गुलाबचंद, शोभनाथ, मदनलाल, अजय कुमार, कैलाश मैनेजर, लक्ष्मी नारायण, श्री राम, राम जी पट्टी, देवेंद्र गुप्ता, डॉ0 श्याम, रमेश चंद्र, हनुमान प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, जवाहरलाल बच्चा, दीपक सभासद, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, राजू आदि समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • हाथ का नस काटकर युवती पहुंची कोतवाली

प्रतापगढ़, कुंडा। शादी के बाद भी मायके में रह रही युवती ने अपने हाथ की नस काटकर जान देने का प्रयास किया। लहूलुहान युवती थाने पहुंची तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसे महिला पीआरडी के साथ सीएचसी भेजा गया। पुलिस उसे मानसिक रोगी बता रही है। परिजन सीएचसी भी नहीं आए। युवती ने परिजनों पर ही मारपीट का आरोप लगाया।

एक ही रात दो घरों में चोरी, नकदी व लाखों के जेवरात चुराए

प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दो घर में घुसकर अज्ञात चोर हजारों की नकदी व लाखों के जेवरात चुरा ले गये। कोतवाली के पयागीपुर गांव में गुरूवार की रात  श्याम लाल वर्मा के घर में छत के रास्ते चोर अंदर घुस आये। कमरे का ताला तोडकर आलमारी में रखी चालीस हजार की नकदी व हजारों रूपये के सोने चांदी के जेवरात उडा लिये। चोरों ने इसी गांव की सरोजा देवी के घर में भी घुसकर हजारों की नकदी व जेवरात के साथ ही बर्तनों पर भी हाथ फेर दिया। शुक्रवार की सुबह सोकर उठे परिवार के लोगों ने घर में बिखरा सामान देख छानबीन की तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर वापस लौट गयी। रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि घटना की तहरीर मिली है जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

आनलाईन हाजिरी पर सरकार अपनाये समान दृष्टिकोण अन्यथा होगा विरोध-अध्यक्ष बार एसोशिएसन

प्रतापगढ़। आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के आनलाईन हाजिरी के फरमान  पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होनें कहा कि एक देश एक चुनाव और समान नागरिक संहिता की बात की जा रही है। ऐसे में आनलाईन हाजिरी सिर्फ परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों मात्र पर थोपा जाना भेदभावपूर्ण सरकारी आचरण प्रदर्शित करता है। उन्होनें पत्र में लिखा है कि तहसीलों, ब्लाकों, कलेक्ट्रेट व विकास भवन समेत जनता की समस्याओं से जुड़े विभागों में अफसर व कर्मचारी ढूढ़े नही मिलते हैं। उनके साथ भी समान व्यवस्था लागू की जानी चाहिए। परिषदीय विद्यालयों में सरकार अभी तक संसाधनों को भी पूरा नही कर सकी है। पहले सरकार इन विद्यालयों के अंदर मूलभूत आधारगत ढ़ांचा तैयार करे। रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों के साथ यदि सरकार तुगलकी फरमान पर अमादा रही तो उनका संगठन विधिक याचिका भी दायर करेगा। उन्हीने कहा कि जरूरत पड़ने पर एसोशिएसन शिक्षकों की मांगों के समर्थन में उनके हर आवश्यक संघर्षो में बराबर की सहभागिता निभायेगा।

मारपीट व गालीगलौज को लेकर दो के खिलाफ मुकदमा

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने रंजिश में मारपीट व गालीगलौज तथा धमकी की घटना को लेकर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के पूरे जोधा गांव निवासी मैकूलाल पुत्र भभूती सरोज ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि रंजिश को लेकर नौ जुलाई की दोपहर करीब बारह बजे गांव के जीतलाल पुत्र पंचम सरोज व उसकी पत्नी मीनू ने उसे व उसकी पत्नी को लाठी डण्डे से मारापीटा व गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। जांच के बाद पुलिस ने पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

युवती के अपहरण का केस दर्ज

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने युवती के अपहरण को लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के मिश्राइनपुर गांव निवासी रामआसरे वर्मा का आरोप है कि आठ जुलाई की शाम गांव के अनुज वर्मा उसकी बाइस वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।

जमीन की रंजिश में हुई मारपीट, आधा दर्जन से अधिक पर केस

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने जमीनी रंजिश में हुई मारपीट की घटना को लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के कटरा बलीपुर इनहन गांव की सुमित्रा देवी पत्नी कामता प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि एक जुलाई को जमीन की रंजिश में गांव के राम नरेश, प्रेमकुमार, प्रदीप कुमार, लीलावती पत्नी रामनरेश, किरन पुत्री रामलाल, सोनी पुत्री रामनरेश कुछ अज्ञात लोगों के साथ उसके दरवाजे पर पहुंचे। गालीगलौज करते हुए घर में घुसकर परिवार के लोगों को लाठी डण्डे से जमकर मारापीटा व जान से मारने की धमकी दी। जांच के बाद पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में दी जानकारी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन व मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा के आदेशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा के निर्देशन व प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज रामपुर कांपा डॉ विंध्याचल सिंह के संयोजन में जनपद प्रतापगढ़ के सभी शिक्षण संस्थाओं में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत वेक्टर जनित रोगों से बचाव और नियंत्रण पर 40-45 मिनट की कक्षा का आयोजन किया गया राजकीय इंटर कालेज रामपुर कांपा में प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह के निर्देशन व सत्यप्रकाश योगेश सिंह विकास सिंह प्रतीक सिंह अरविंद विश्वकर्मा दिवाकर सिंह पटेल के संयोजन में राजकीय बालिका इंटर कालेज प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य गीता व उप प्रधानाचार्य डॉ मो अनीस के निर्देशन में पीबी इंटर कालेज प्रतापगढ़ सिटी के प्रधानाचार्य डॉ अनूप सिंह के निर्देशन में एपीएस इंटर कालेज भदोही एमपी मिश्रा के निर्देशन में शंकर विद्यालय इंटर कालेज कटैया में प्रधानाचार्य डॉ राघवेंद्र कुमार पांडेय के निर्देशन में अबुल कलाम आजाद इंटर कालेज में प्रधानाचार्य आजाद अहमद के निर्देशन में,तुलसी इंटर कालेज बाबूगंज जमेठी कुंडा में प्रधानाचार्य अनुपम ओझा के निर्देशन में राजकीय इंटर कालेज चंडीगोविंदपुर में प्रधानाचार्य शशांक कुमार सिंह के निर्देशन में इस्लामिया इंटर कालेज रामपुर बजहा में प्रधानाचार्य अंसार अहमद के निर्देशन में अमर जनता इंटर कालेज कटरा गुलाब सिंह में प्रधानाचार्य डॉ स्निग्धा पांडेय के निर्देशन में राजकीय उमावि रसूलपुर में प्रधानाचार्य अशोक कुमार के निर्देशन में पीपीएस इंटर कॉलेज दाउदपुर में प्रधानाचार्य राहुल कुमार सिंह के निर्देशन में राजकीय बालिका इंटर कालेज विहार में प्रधानाचार्य मनीषा रावत के निर्देशन में राजकीय बालिका इंटर कालेज आसपुर देवसरा में प्रधानाचार्य डॉ आम्रपाली द्विवेदी के निर्देशन में पंडीडीयूजीएम इंटर कालेज महुली में प्रधानाचार्य राहुल सिंह के निर्देशन में पं डीडीयूजीएमआई कुराडीह में प्रधानाचार्य विशाल वर्मा के निर्देशन में राजकीय बालिका इंटर कालेज बरहदा प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य के निर्देशन में लोकमान्य तिलक इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पीके तिवारी के निर्देशन में पंडीडीयूजीएमआई महेवा मलकिया प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य शिवाकांत तिवारी के निर्देशन में भद्रेश्वर इंटर कालेज डेरवा में प्रधानाचार्य वीएन सिंह के निर्देशन में रा रा कु इंटर कालेज दिलीपपुर में प्रधानाचार्य केपी त्रिपाठी के निर्देशन में राजकीय बालिका इंटर कालेज पट्टी में प्रधानाचार्य कंचन मिश्रा के निर्देशन व विजय शर्मा पूजा गुप्ता रेनू मिश्रा के संयोजन में राजकीय उमावि पुरैला में प्रधानाचार्य सीमा के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

महादानी सियाराम उमरवैश्य की धर्मपत्नी के निधन से उमरवैश्य समाज में शोक की लहर

समाज सभा के पदाधिकारियों ने घर पर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

प्रतापगढ़। जिला उमरवैश्य समाज सभा की एक आकस्मिक बैठक जिला अध्यक्ष गुलाब चंद्र उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से आज महादानी सियाराम उमरवैश्य की धर्म पत्नी के निधन पर गहरा अशोक व्यक्त किया गया। समाज सभा के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि समाजसेबिका चाची श्यामवती के निधन से समाज को अपूर्ण क्षती हुई है। उन्होंने अपने जीवन काल में अनेक संस्थाओं को दान देकर समाज को समर्पित किया और सर्व समाज को इसका फायदा मिल रहा है। चाचा सियाराम उमरवैश्य ने भगवान प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण में एक करोड़ दान देकर देश में जिले का गौरव बढ़ाया था। उसमें भी चाचा जी की बराबर भागीदारी रही है। अंत में 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर वैद्य राम अजोर उमरवैश्य गुलाबचंद शोभनाथ मदनलाल अजय कुमार कैलाश मैनेजर लक्ष्मी नारायण श्रीराम देवेंद्र गुप्ता डॉ0 श्याम रमेशचंद्र हनुमान प्रसाद रामेश्वर प्रसाद जवाहरलाल बच्चा दीपक सभासद छेदीलाल संतोष कुमार देवानंद राजू महुली आदि समाज के पदाधिकारीयो ने उनके प्रति शोक व्यक्त किया।

घर में घुसकर हजारों की नकदी व लाखों के जेवरात उड़ा ले गये चोर, पीड़ित ने दी तहरीर

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के दो घर में घुसकर अज्ञात चोर हजारों की नकदी व लाखों के जेवरात उडा ले गये। लालगंज कोतवाली के पयागीपुर गांव में गुरूवार की रात छत के रास्ते अज्ञात चोर गांव के श्याम लाल वर्मा के घर में छत के रास्ते चोर अंदर घुस आये। कमरे का ताला तोडकर आलमारी में रखी चालीस हजार की नकदी व हजारों रूपये के सोने चांदी के जेवरात उडा लिये। चोरों ने इसी गांव की सरोजा देवी के घर में भी घुसकर घर में रखे हजारों की नकदी व जेवरात के साथ ही बर्तनों पर भी हाथ फेर दिया। शुक्रवार की सुबह सोकर उठे परिवार के लोगों ने घर में बिखरा सामान देख छानबीन की तो चोरी की घटना की जानकारी होने पर आवाक रह गये। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर वापस लौट गयी। रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि घटना की तहरीर मिली है जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

मारपीट व गालीगलौज को लेकर दो के खिलाफ मुकदमा

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने रंजिश में मारपीट व गालीगलौज तथा धमकी की घटना को लेकर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के पूरे जोधा गांव निवासी मैकूलाल पुत्र भभूती सरोज ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि रंजिश को लेकर नौ जुलाई की दोपहर करीब बारह बजे गांव के जीतलाल पुत्र पंचम सरोज व उसकी पत्नी मीनू ने उसे व उसकी पत्नी को लाठी डण्डे से मारापीटा व गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। जांच के बाद पुलिस ने पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

  • युवती के अपहरण का केस दर्ज

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने युवती के अपहरण को लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के मिश्राइनपुर गांव निवासी रामआसरे वर्मा का आरोप है कि आठ जुलाई की शाम गांव के अनुज वर्मा उसकी बाइस वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।

जमीन की रंजिश में हुई मारपीट, आधा दर्जन से अधिक पर केस

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने जमीनी रंजिश में हुई मारपीट की घटना को लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के कटरा बलीपुर इनहन गांव की सुमित्रा देवी पत्नी कामता प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि एक जुलाई को जमीन की रंजिश में गांव के राम नरेश, प्रेमकुमार, प्रदीप कुमार, लीलावती पत्नी रामनरेश, किरन पुत्री रामलाल, सोनी पुत्री रामनरेश कुछ अज्ञात लोगों के साथ उसके दरवाजे पर पहुंचे। गालीगलौज करते हुए घर में घुसकर परिवार के लोगों को लाठी डण्डे से जमकर मारापीटा व जान से मारने की धमकी दी। जांच के बाद पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन की समीक्षा हेतु बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन की समीक्षा बैठक स्थानीय जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिलाध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रतापगढ़ प्रभारी मुकुंद तिवारी जी मौजूद रहे। संचालन जिला सचिव सुरेश मिश्र ने किया। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रांतीय महासचिव मुकुंद तिवारी ने कहा कि संगठन को मजबूत किये बगैर आने वाले विधान सभा चुनावों में सफलता नहीं मिल सकती, इसलिए सभी साथियों को बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के काम में आज से ही लग जाना चाहिए। श्री तिवारी ने आगे कहा कि संगठन को एक बार फिर से नवीनीकृत करके काम करने वाले मजबूत कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। अध्यक्ष पद से बोलते हुए जिलाध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए हमें संपर्क संवाद संघर्ष फिर सफलता की ओर ले जाती है हम सब को लग कर संगठन को हर हाल में खड़ा करना है सभी ब्लॉक अध्यक्षों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक में बैठकें आयोजित की जाएं और वहीं पर ब्लॉक स्तर व न्याय पंचायत स्तर तक के सारे संगठन नए सिरे से बनाये जाएं। 

 इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ0 लालजी त्रिपाठी ने आपने अनुभवों से लोगों को संगठन मजबूत करने के टिप्स दिए। जिला उपाध्यक्ष डा0वी0के0सिंह ने संगठन के स्वरुप पर विस्तार से चर्चा की। पीसीसी सदस्य डॉ0 प्रशांत देव शुक्ल ने संगठन की मजबूती पर चर्चा की स 

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष इरफान अली ने कहा कि नगर की कमेटी बन कर तैयार है जो कुछ भी कमी रह गयी होगी उसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। 

कार्यक्रम के पश्चात ष्राजीव गांधी  वृक्षारोपण अभियानष् के तहत हर बूथ पर एक वृक्ष लगाने के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लक्ष्य को पूरा करने हेतु कार्यकर्ताओं को 1000 पौधे वितरित किये गए।

 कार्यक्रम में सेवादल अध्यक्ष महेंद्र शुक्ल वेदांत तिवारी प्रेमशंकर द्विवेदी राम लवट यादव विजयशंकर तिवारी शिवम् मिश्रा,मकरंद शुक्ला, राजेन्द्र वर्मा फतेह बहादुर सिंह उमेश तिवारी, डॉ0 अजय सिंह, विजय प्रताप तिवारी पृथ्वीराज गौतम नूर आलम मुज्जमिल हुसैन प्रधान मेधौली सुभाष तिवारी, चरण सिंह यादव लल्लन सिंह, मो0 इश्तियाक संतोष शर्मा मो0 वसीम प्रवीण द्विवेदी मो0 असलम मो0 कासिम महेंद्र सिंह बृजेश पांडेय सुरेश कुमार, सलमान खान गल्ली तिवारी सुनीता सिंह पटेल सोनिया गुप्ता शिवम मिश्र उत्सव सिंह राम रतन तिवारी अभय किशोर तिवारी विजय विश्वकर्मा बैजनाथ यादव बेलाल अहमद जावेद अहमद विकास सिंह,सुनील शुक्ल शुभम शुक्ला रियाज सुल्तान राधे श्याम दूबे मो0 सईद मो0 जावेद विवेक कुमार मो0 अमन सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे व अपने विचार रखे।