अब तक प्रदेश में 60 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं हो चुके हैं लाभान्वित
अरविन्द पाण्डेय प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शनिवार को ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानन्द सशक्तिकरण (डिजीशक्ति) के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट वितरण वितरित किया।
इस दौरान मंत्री नन्दी ने कहा कि
गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा के साथ ही छात्रों में नागरिक बोध जगाने के लिए 1970 में स्थापित ईश्वर शरण महाविद्यालय के प्रयास सराहनीय हैं।
मंत्री नन्दी ने कहा कि युवाओं को आधुनिक तकनीकि से जोड़ने और उन्हें टेक्नोसेवी बनाने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन और टेबलेट प्रदान करने का अभूतपूर्व निर्णय लिया है। अब तक प्रदेश में 60 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इस योजना से लाभान्वित हुये हैं।
स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत पदान किये जा रहे स्मार्टफोन और टैबलेट आपके समग्र व्यक्तित्व विकास की आधारशिला बनेंगे।
आज के समय में तकनीकि ज्ञान के साथ ही डिजिटल सेवाओं से जुड़ना कार्यकुशलता के लिए अनिवार्य है। हमारी सरकार ने समय की इस आवश्यकता को समझते हुए युवाओं को डिजिटल दुनिया से जोड़ने का अभूतपूर्व निर्णय लिया है!
किसी भी छात्र-छात्रा की आर्थिक पृष्ठभूमि उसके अध्ययन और व्यक्तित्व विकास में बाधा न बने, यह हमारे डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। युवाओं को उनकी योग्यता और परिश्रम के आधार पर प्रगति के समान अवसर प्राप्त हों, यह हमारी प्रतिबद्धता है! यह योजना हमारे उसी संकल्प का प्रत्यक्ष प्रमाण है!
इन स्मार्टफोन और टैबलेट्स का उपयोग छात्रों के अध्ययन को और अधिक सुचारु और प्रभावी बनायेगा! शोध क्षमता और नवाचार में सहयोगी सिद्ध होगा!
इस अवसर पर कृष्ण मोहन, प्रधानाचार्य प्रो. आनन्द शंकर सिंह, मनोज कुमार दुबे, श्रीमती गायत्री सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रो. मान सिंह, प्रो. धीरज, डॉ. गौरव राय, पूर्व मंत्री बाबू लाल भंवरा, प्रवक्ता र्कनलगंज इंटर कॉलेज नीरज दीक्षित, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, उपेंद्र सिंह आदि गणमान्यजन मौजूद रहे।a