शहर समता गौरव सम्मान’ से सम्मानित होगी 21 महिला रचनाकार

0
192

प्रयागराज । जैसाकि विदित है 25 जुलाई को होने वाले अलंकरण समारोह में 2024 का महिला श्री साहित्य साधना सम्मान शहर समता विचार मंच महिला काव्यगोष्ठी की राष्ट्रीय महासचिव सुमन दुग्गल जी को दिया जा रहा है इसी अवसर पर देश भर की 21 महिला रचनाकारों को भी शहर समता गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। शहर समता गौरव सम्मान से सम्मानित होने वाली महिला रचनाकार है अर्चना चौहान जी उ0प्र0 शोभा त्रिपाठी जी छत्तीसगढ़, उमा मिश्रा प्रीति जी म0प्र0, नीता शर्मा जी शिलांग इकाई असम, अफरोज अजीज जी दिल्ली इकाई दिल्ली, आनोवारा खातुन जी विश्वनाथ इकाई असम, रंजना बिनानी जी तिनसुकिया गोलाघाट इकाई असम, अंजू भारती जी बिहार, यामा शर्मा जी महासचिव देहरादून इकाई उत्तराखंड, साधना शुक्ला जी भोपाल इकाई मध्य प्रदेश, अनीता दूबे जी जबलपुर इकाई मध्य प्रदेश,सीमा वर्णिका जी कानपुर इकाई उत्तर प्रदेश, प्रवीणा त्रिवेदी जी नोएडा इकाई उत्तर प्रदेश, आकाँक्षा पाल जी प्रयागराज इकाई उत्तर प्रदेश, विभा श्रीवास्तव जी गोंडा इकाई उत्तर प्रदेश, रितु बाला रस्तोगी जी बिजनौर इकाई उत्तर प्रदेश, श्रद्धा कश्यप जी धम्तरी इकाई छत्तीसगढ़, संगीता बनाफर बिलासपुर छत्तीसगढ़, रीना प्रदीप कुमार हैदराबाद।
इस आयोजन में सम्मिलित होने वाली सभी सम्मानित महिला रचनाकारों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जो महिला रचनाकार इस आयोजन में सम्मिलित नही हो पाएगी उनको आनलाइन सम्मान पत्र भेज दिया जाएगा। उक्त जानकारी शहर समता महिला काव्यगोष्ठी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रचना सक्सेना नें दी।