इंदौर इकाई की काव्यगोष्ठी सम्पन्न

0
20

  इंदौर । शहर समता विचार मंच इंदौर इकाई नवंबर माह की काव्य गोष्ठी बाल दिवस के उपलक्ष्य में आशा जाकड़ के संयोजन में काव्य गोष्ठी सफलतापूर्वक संपन्न।

कार्यक्रम अध्यक्ष उमा मिश्रा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई ।इस काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि अनीता दुबे

  एवं विशिष्ट अतिथि डॉ साधना शुक्ला।

काव्य गोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती की मूर्ति में माल्यार्पण द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना शशि निगम द्वारा की गयी। काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन शोभा रानीतिवारी

 ने किया।इस काव्य गोष्ठी में सखियों ने सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति दी ।

डा.अंजुल कंसल,संतोष तोषनीवाल,डा. शशिकला अवस्थी,नीलू सक्सैना,संध्या राने , नीति अग्निहोत्री ,डॉ शशि निगम, लता सेन‌ , ऊषा यादव ,सीता सेन, प्रभा तिवारी, हेमा जैन,सुषमा शुक्ला, शोभा रानी तिवारी , सुनीता संतोषी ,गायत्री शर्मा और श्रुति चौधरी,आदि की सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा आयोजन में चार चांद लगा दियें , धन्यवाद ज्ञापन  डा.अंजुल कंसल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here