प्रतापगढ़ बुलेटिन – 2 अप्रैल 2024

0
173

चार वर्षों से फरार चल रहे शातिर बदमाश को पुलिस ने भेजा जेल

डकैती, हत्या, लूट, छिनैती, गैंगस्टर समेत दर्ज हैं कई संगीन मामले

प्रतापगढ़। हत्या, लूट, छिनैती, डकैती, गैंगस्टर समेत कई संगीन मामलों में इनामियां रह चुका कोतवाली देहात के बड़नपुर बेलखरान निवासी चंचल बनवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिले के एसपी रहे एस आनंद के समय में कई संगीन घटनाओं को अंजाम देकर चंचल सुर्खियों में आया था। फरारी के दौरान पुलिस ने बदमाश चंचल पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस के नाम में दम करने पर बदमाश पर गैंगस्टर की भी कार्यवाही हुई थी। इसके गैंग के ज्यादा तर सदस्य अभी जेल में बंद हैं। बदमाश चंचल बनवासी पर वर्ष 2019 में अधिवक्ता इन्द्रमणि शुक्ला के हत्या का आरोप लगा था। सिटी रोड़ सगरा ढलान के आगे सड़क पर स्थित वरिष्ठ पत्रकार गंगेश मिश्र व अमितेश मिश्र के घर में डकैती डालने के मामले में बदमाश चंचल बनवासी का नाम आया था। मामले में वांछित बदमाश फरार चल रहा था। पुलिस को बदमाश की महीनों से तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर पहले से जाल बिछाए बैठे सिटी चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह की टीम ने सोमवार की देर शाम विकास भवन मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज नेे बताया कि बदमाश डकैती के मामले में फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

बैंक में जमकर मारपीट, मची अफरातफरी

पीटने वाला युवक बैंक कर्मियों का करीबी बताया गया, लाइन में लगने को लेकर हुआ विवाद

प्रतापगढ़। भंगवा चुंगी के निकट स्थित बैंक ऑफ इंडिया के अंदर मंगलवार को जमकर जूतम पैजार हुई। इससे बैंक में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस  पीड़ित युवक को अपने साथ ले गई। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे बैंक के अंदर कैश काउंटर पर लाइन लगी थी। इसी बीच लाइन में लगा एक युवक काउंटर खिड़की के पास पहुंचा। बैंक गार्ड के अनुसार उसी समय एक दूसरा युवक आया वह भी काउंटर पर पहुंच गया। दोनो के बीच पहले मैं आया के चक्कर में झगड़ा हो गया। एक पक्ष हावी हो गया। गार्ड और अन्य ग्राहकों ने किसी तरह से दोनो को छुड़ाया। बैंक कर्मी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। इसी बीच पीटने वाला युवक बैंक से बाहर भाग गया। गार्ड ने गेट बंद कर दिया। पिटने वाला युवक अंदर ही था। पुलिस के पहुंचने पर युवक ने अपना नाम अनीश महुवार कोतवाली नगर का रहने वाला बताया। आरोप लगाया कि जिसने पिटाई की है। उसकी बैंक कर्मियों के साथ दोस्ती है। गेट बंद करने के बजाय गार्ड ने हमलावर को बाहर जाने दिया। उसके बाद गेट अंदर से बंद कर लिया। गार्ड ने पुलिस को बताया कि लाइन में लगने को लेकर विवाद हुआ है। पीटने वाले युवक की गलती है।पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

आरपीएफ को पेट्रोलिंग करने का सुरक्षा आयुक्त ने दिया आदेश

ट्रेनों पर पथराव की घटना को लिया संज्ञान

पत्थरबाजों के निशाने पर राजधानी और काशी ट्रेन

प्रतापगढ़। ट्रेनों में हो रही पत्थरबाजी की घटना को रेलवे सुरक्षा बल के अफसरों ने गंभीरता से लिया है। सहायक मंडलीय सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ राज सिंह ने यहां की आरपीएफ को घटना स्थल की पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया है। उन्होंने घटना पर नजर रखने और उपद्रवियों से सख्ती से निपटने को कहा है। तनिक भी लापरवाही बरतने पर जिम्मेदार नपेंगे। बता दें कि पिछले कई दिनों से ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं रुक रुक कर हो रही हैं। एक दिन पहले बनारस की तरफ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर जगेसरगंज के निकट पत्थरबाजी की घटना में चार कोच के शीशे टूट गए। इस ट्रेन पर पत्थर बाजी की यह तीसरी घटना थी। इसके पहले लखनऊ जाने वाली काशी विश्वनाथ ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे। इन सभी घटनाओं में रेलवे एक्ट का मुकदमा भी लिखा गया है। लेकिन इसमें न तो किसी की गिरफ्तारी हो पाई है न ही घटना रूकने का नाम ही ले रही है। इसको लेकर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है।जो आरपीएफ के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। इस बारे में सहायक सुरक्षा आयुक्त राज सिंह ने बताया कि घटना स्थल की पेट्रोलिंग करने का निर्देश सम्बन्धित आरपीएफ को दिया गया है।

बच्चों के व्यक्तित्व को गढ़ना, सवारना शिक्षकों का गुरुतर दायित्व-प्राची पांडे

प्रतापगढ़। सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जहनईपुर में मंगलवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।  ग्राम प्रधान पति विजय राज यादव, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष संगीता देवी एवं प्रधानाध्यापिका प्राची पांडेय ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की आराधना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्रा श्रेया पटेल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रधानाध्यापिका एवं नोडल संकुल प्राची पांडे ने कहा कि आज के ये नौनिहाल देश के भावी कर्णधार हैं। इनकी  प्रतिभा, लगन एवं दृढ़ इच्छा-शक्ति देश को बुलंदी तक पहुंचाएगी। नौनिहालों के व्यक्तित्व को गढ़ना, सजाना-संवारना हम शिक्षकों का गुरुतर दायित्व है। किंतु सीमित संसाधनों में हमें अपने विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के साथ आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने निपुण भारत मिशन के बारे में अभिभावकों को बताया एवं बच्चों की नियमित उपस्थित व जन सहभागिता से संसाधनों में वृद्धि हेतु अभिभावकों से अपील की। विद्यालय के 10 नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं एवं उनकी माताओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को उपहार वितरित किया गया। मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापिका द्वारा विशेष पुरस्कार दिए गए। विद्यार्थियों को परीक्षा फल वितरित किया गया। इस मौके पर शिक्षक जिष्णेन्द्र प्रताप सिंह, सोनू सिंह, वर्षा पांडे, शिखा सरोज, श्रुति मिश्रा, शिखा शुक्ला, अरुणा मिश्रा, पुष्पा पटेल, कृष्णा ,रितु संजना, रानी सहित बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक कार्यक्रम

प्रतापगढ़, दुर्गागंज। रानीगंज तहसील के आधारगंज स्थित कंपोजिट स्कूल में मंगलवार को वार्षिक समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी गौरा अमित कुमार दुबे रहे। विद्यालय के बच्चों ने धार्मिक, देश भक्ति, सांस्कृतिक एवं स्वच्छता अभियान से संबंधित नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किए। एबीएसए ने बच्चों के कार्यक्रम का प्रशंसा की। उन्होंने बच्चो को पेन, कापी, किताब, बोतल, सम्मान पत्र व अंकपत्र वितरित किया। कार्यक्रम में सोशल मीडिया के सही प्रयोग पर बच्चों ने नाटक प्रस्तुत किया।

इस मौके पर शिक्षक संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी, पंकज तिवारी, राम सजीवन पाल, प्रधानाध्यापक जगतपाल गुप्ता, ए०आर०पी कुलदीप श्रीवास्तव, विनोद कुमार, ललित कुमार, दिनेश कुमार चौरसिया, विनोद कुमार, मीनाक्षी कुशवाहा, वीरेंद्र कुमार, सुषमा सिंह, संदीप कुमार, अनुज कुमार मौर्य,कपिल देव गिर आदि उपस्थिति रहे।

अपहरण का आरोपी भेजा गया जेल

प्रतापगढ़, लालगंज। कोतवाली पुलिस ने अपहरण के आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। लालगंज केातवाली के दरोगा सुरेन्द्र सिंह फोर्स के साथ मंगलवार को गश्त पर निकले थे। जेठवारा थाना के कुटलिया गांव के समीप लालगंज कोतवाली के अगई निवासी गुरूवचन का पुत्र कमल कोरी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कमल के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज है। आरोपी पुलिस पकड़ से फरार चल रहा था।पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

विदाई समारोह में सेवानिवृत्त खण्ड विकास अधिकारी के कार्यों की सराहना

प्रतापगढ़, लालगंज। ब्लाक सभागार में प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों व कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त खण्ड विकास अधिकारी इन्दुप्रकाश श्रीवास्तव को विदाई दी। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख इं0 अमित प्रताप सिंह पंकज ने कहा कि प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में विकास तथा जनता की इच्छाओं के अनुरूप इंदुप्रकाश श्रीवास्तव का कार्यकाल सफलता के लिए अविस्मरणीय रहेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने अधिवक्ताओं की ओर से सेवानिवृत्त खण्ड विकास अधिकारी के दिये गये योगदान की सराहना की। सेवानिवृत्त बीडीओ इंदुप्रकाश ने अपने कार्यकाल में पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के मिले सहयोग के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ आद्या प्रसाद दुबे तथा संचालन सचिव अविनाश प्रताप सिंह व संयोजन ग्राम विकास अधिकारी चंद्रमौलि सिंह ने किया। इस मौके पर प्रधान विद्युत मिश्र, उधम सिंह, देवदत्त शुक्ल, प्रीतेन्द्र ओझा, दिनेश सिंह, आत्माराम मौर्य, आशा पाल, पूनम, लालचंद्र सरोज, आदि मौजूद रहे।

हत्यारोपी इनामियाँ बदमाश गिरफ्तार, गया जेल

प्रतापगढ़, लालगंज। एसटीएफ तथा लीलापुर पुलिस ने हत्या के अभियोग में फरार चल रहे पचीस हजार के इनामिया अपराधी को मंगलवार को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचे व कारतूस  बरामद किया है। एसटीएफ प्रयागराज की टीम में शामिल उप निरीक्षक अनिल कुमार व लीलापुर थाने के दरोगा शैलेश कुमार यादव वांछितो की तलाश में निकले थे। इस बीच थाना क्षेत्र के गाबी महुआवन निवासी हत्या का आरोपी पचीस हजार का इनामिया फिरोज खान पुत्र रफीक अहमद एक ढाबे के पास से पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और दो अवैध कारतूस भी बरामद हुआ। आरोपी की निशानदेही पर टीम ने हत्या में प्रयुक्त डण्डा भी बरामद किया है। आरोपी के पास तमंचा व कारतूस मिलने पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट का भी अलग से अभियोग पंजीकृत किया है।

तमंचा फैक्ट्री के साथ धराया आरोपी, गया जेल

प्रतापगढ़, लालगंज। उदयपुर पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उदयपुर थानाध्यक्ष राधेबाबू फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे। मंगलवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुरैशी का पुरवा में तमंचा फैक्ट्री संचालित हो रही है। पुलिस ने दबिश दिया तो गांव के जुम्मन के पुत्र कल्लन उर्फ साबिर के पास से तीन तमंचा तथा तीन जिंदा कारतूस व कारतूस के खोखे, एक अर्धनिर्मित तमंचा बरामद हुआ। वही आरोपी के घर से असलहा बनाने के उपकरण हथौडी, आरी, प्लास, ड्रिल मशीन, लोहे की पत्ती, नट आदि पुलिस ने बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकडा गया आरोपी कल्लन के खिलाफ इसके पहले भी थाने में डेढ़ दर्जन मुकदमें कायम हैं। इन गंभीर आपराधिक मुकदमों को लेकर उसके खिलाफ गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की गयी है। उदयपुर पुलिस की सफलता पर सीओ रामसूरत सोनकर ने पुलिसकर्मियों की सराहना की है।

डीएम ने  प्रिन्टिंग प्रेस मालिकों के साथ की बैठक

पैम्फलेटों, पोस्टरों, स्टीकरों आदि की छपाई में नियमों की अनदेखी पर कार्यवाही की दी चेतावनी

प्रतापगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सभागार में जिले के सभी प्रिन्टिंग प्रेस मालिकों के साथ बैठक आयोजित की गयी। डीएम ने प्रिन्टिंग प्रेस मालिकों से निर्वाचन पैम्फलेटों, पोस्टरों, स्टीकरों आदि की छपाई लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127क के उपबन्धों के आधीन ही छापने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर प्रेस मालिक को  निर्वाचन पैम्फलेट, पोस्टर आदि के मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशक को अपना नाम व पता लिखना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रकाशक की पहचान की घोषणा उनके द्वारा हस्ताक्षरित तथा दो व्यक्ति जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हो करना होगा। प्रकाशक द्वारा दस्तावेज की एक प्रति जिले के जिला मजिस्ट्रेट को भेजना होगा।

डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त उपधाराओं के किसी भी उपबन्ध का उल्लंघन करने पर उसे 6 महीने तक कारावास अथवा जुर्माना जिसे 02 हजार रूपये तक बढ़ाया जा सकता है अथवा दोनो से दण्डनीय होगा।

डीएम ने प्रेस मालिकों से साफ कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लघंन करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, सीआरओ राकेश कुमार गुप्ता, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी सेल प्रभारी शक्ति पाल सिंह सहित सभी प्रिन्टिंग प्रेस के प्रकाशक उपस्थित रहे।

नकदी व काले धन की शिकयतों को टोल फ्री व व्हाटसएप नम्बर पर दें सूचना-एडीएम

प्रतापगढ़। एडीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आयकर विभाग द्वारा एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका टोल फ्री नम्बर 1800-180-7540 तथा व्हाट्सएप नम्बर 6388736373 है। उन्होंने कहा कि इन नम्बरों पर निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य से दिया जाने वाला नकदी एवं काले धन सम्बन्धी शिकायत की जा सकती है। इसके अतिरिक्त फैम्ब नम्बर 0522-2233306 पर भी शिकायत और सूचना दी जा सकती है। नकदी आदि बांटकर वोटरों को लुभाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। एडीएम ने राजनैतिक दलों के जिम्मेदारों से अपील किया कि चुनाव की पवित्रता को बनाये रखने में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत सभी पालन करें।

भ्रष्टाचारी कर रहें भ्रष्टाचार के भाईचारा का नाटक-अनिल राजभर

प्रतापगढ़। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि हम सभी ने रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन द्वारा भ्रष्टाचार के भाईचारा का नाटक देखा। भ्रष्टाचारी अपने द्वारा कि गए भ्रष्टाचार को सही साबित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा रखा है कि जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है। इंडी गठबंधन घोटालेबाजों की बारात है जहां सब देश को लूटना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि उसके भ्रष्टाचार पर चर्चा न हो। कैबिनेट मंत्री ने कटरा स्थित एक होटल में मंगलवार को प्रेसवार्ता के जरिये इंडिया गठबंधन के नेताओं पर जमकर तीर चलाया।  कांग्रेस-आम आदमी पार्टी दिल्ली में तो इलू-इलू कर रही है लेकिन पंजाब में श्हम आपके हैं कौन हो रहा है। पश्चिम बंगाल में ममता ने साथ में लड़ने से इनकार कर दिया। बिहार में आरजेडी ने अपने उम्मीदवार पहले घोषित कर दिए। कर्नाटक में उद्धव ठाकरे ने अपने उम्मीदवार पहले घोषित कर दिए। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी छोड़ कर सांसद और विधायक जा रहे है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कोई भाव नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन काम है सिर्फ

जनता को जितना हो सके लूटो। हर दिन नया झूठ बोलो और मोदी  को गाली दो। विदेशों में देश को बदनाम करो। सनातन धर्म को गाली दो और हिन्दू धर्म को बदनाम करो। जांच एजेंसियां जब नोटिस दे तो इग्नोर करो और जब कार्रवाई हो तो कोर्ट पहुँचो। कोर्ट फटकार लगाए तो विक्टिम कार्ड खेलते हुए देश के लोकतंत्र पर खतरा बताओ। जनता को गुमराह करो और सारे चोर इकट्ठे हो कर छाती पीट-पीट कर बोलो कि श्भ्रष्टाचार बचाओश्। मंत्री अनिल ने कहा कि जो भ्रष्टाचारी हैं, वो भ्रष्टाचार के मामले में या तो जेल में हैं या बेल पर हैं और वही श्भ्रष्टाचार बचाओ रैली निकाल रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने इंडिया गठबंधन के नेताओं पर जमकर हमला बोला। भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस आकाश से लेकर पाताल तक और आजादी से लेकर आज तक घोटाले ही घोटाले के आरोप हैं। इस अवसर पर सांसद प्रतापगढ़ संगमलाल गुप्ता, राय साहब सिंह, राजेश सिंह, राघवेंद्र नाथ शुक्ल, देवेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।