प्रतापगढ़ बुलेटिन – 14 अप्रैल 2024

0
127

ठंडे पड़े हैं वाटर कूलर, गला तर करने को चुकानी पड़ रही कीमत

स्टेशन से पानी नदारद, गर्मी में यात्री बेहाल

खराब पड़े हैं प्लेटफार्म पर लगे वाटर कूलर कैसे बुझे प्यास 

पानी की बोतल खरीदकर गला तर कर रहे मुसाफिर

प्रतापगढ़। धूप तेज पड़ रही है।  रेलवे स्टेशन का मुसाफिर गर्मी से बेहाल है। गला तर करने के लिए लगाए गए वाटर कूलर ठंडे पड़े हैं। प्यास बुझाने के लिए यात्रियों को मजबूरी में पानी की बोतल खरीदनी पड़ रही है। बढ़ती गर्मी में लोगों का गला सूखने लगा है। मां बेल्हा देवी धाम रेलवे स्टेशन के मुसाफिरों को पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है। हालांकि सुविधा के लिए वॉटर कूलर प्लेटफार्मों पर लगे जरूर है। लेकिन उनका संचालन बंद है। वे खराब हो गए हैं। अभी तक इन्हें बनवाने की जरूरत नहीं समझी गई है। जिससे यात्रियों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्यास लगने पर वे वेंडरों से पानी की बोतल खरीद रहें हैं। बोतल भी ब्लैक में खरीद रहे हैं। इस बारे में वरिष्ठ खण्ड बिजली का कहना है कि रेलवे में वाटर कूलर अप्रैल माह से पहले चालू नहीं किया जाता है।

वाटर बूथ की टोटी खराब-

प्लेटफॉर्म एक पर वॉटर बूथ की टोटी खराब हो गई है। सारा पानी बह कर रेलवे लाइन पर जा रहा है। इससे पानी की बर्बादी हो रही है। रेलवे के सभी अधिकारी प्लेटफार्म नंबर एक से गुजर रहे हैं। उन्हें पानी की यह बर्बादी नहीं दिख रही है।

पूर्व मंत्री के पिता के निधन पर दी गयी श्रद्धांजलि

प्रतापगढ़। प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रो0 शिवाकांत ओझा के पिता पूर्व प्रधानाचार्य पं0 रमाशंकर ओझा के आकस्मिक निधन पर राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने गहरा दुख जताया है। प्रमोद तिवारी ने  स्वर्गीय ओझा के संग्रामगढ़ इण्टर कालेज में एक आदर्श शिक्षक के रूप में दिए गए योगदान को अविस्मरणीय बताया। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने भी पूर्व प्रधानाचार्य पं0 रमाशंकर ओझा के शैक्षिक एवं सामाजिक क्षेत्र में दिये गये योगदान को याद किया।  लालगंज में पं0 रमाशंकर ओझा के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में हुई शोकसभा में निदेशक आचार्य रामअवधेश मिश्र, प्रधानाचार्य उमाशंकर मिश्र, प्रदोष नारायण सिंह, केशवराम ओझा ने श्रद्धांजलि दी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अमित सिंह, संदीप सिंह, डॉ. अम्बिकेश त्रिपाठी, डॉ. संदीप मिश्र, डॉ. आशुतोष शुक्ला ने भी पं. रमाशंकर ओझा को श्रद्धापुष्प अर्पित किये। शोक सभा में रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, पूर्व प्राचार्य दयाशंकर पाण्डेय, डॉ. पूर्णिमा मिश्रा, डॉ. डीपी ओझा, डॉ. राजकुमार पाण्डेय, प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मिश्र, प्रधानाचार्य शोभा श्रीवास्तव, डॉ. पुरूषोत्तम शुक्ल, डॉ. शिवमूर्ति शास्त्री, डॉ. ओमप्रकाश जायसवाल, पं. राधारमण शुक्ल, हरिशंकर द्विवेदी, विकास मिश्र, डॉ. श्यामदुलारी सिंह, डॉ. राजेन्द्र मिश्र, डॉ. सौरभ मिश्र, उदयशंकर दुबे आदि ने शोक जताया है। जिले के नेताओं व लोगों ने पूर्व मंत्री के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोपी भेजा गया जेल

,प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को दरोगा कबीरदास फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे। मुखबिरी सूचना पर पुलिस ने कटरा दुग्धा गांव में दबिश देकर गांव के मुकदमें में आरोपी शिवकरन वर्मा के पुत्र वीरेन्द्र को उसके घर के समीप से धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में करीब माह भर पहले दुर्घटना को लेकर मार्ग जाम के तहत पुलिस टीम पर हमले का केस दर्ज है। घटना में सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आयी थी। पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व सरकारी कामकाज में बाधा तथा पुलिस पर हमले समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोपहर आरोपी को जेल भेज दिया।

भगवान श्री राम के जीवन आदर्श को अपनाना जरुरी-गोविंद महराज

प्रतापगढ़। नगर के अझारा वार्ड में प्राथमिक विद्यालय के समीप हो रही  श्रीराम कथा में शनिवार को श्रद्धालुओं का समागम दिखा। कथा के दौरान श्रीराम जानकी विवाह प्रसंग पर भगवान की झांकी देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। कथाव्यास गोविन्द भाई महराज ने कहा कि कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य जीवन की हर व्यथा से मुक्त हो जाता है। उन्होने कहा कि भगवान श्रीराम ने मानव जीवन को जीवन के वैभव मोह से परे होकर लोक नीति की रक्षा में धर्म के पालन का शाश्वत संदेश दिया है। कथाव्यास गोविन्दभाई जी ने कहा कि श्रीराम के आदर्शों को हमें जीवन में उतारना चाहिए। उन्होनें कहा कि कलिकाल में पाप और अनाचार जिस तरह से बढ़ रहा है उसे देखते हुए प्राणी के लिए श्रीराम नाम की आराधना का मंत्र ही संजीवनी है। कथा के दौरान संगीतमयी श्रीराम स्तुति में भी श्रद्धालु श्रीराम नाम की धुनि में रमे दिखे। संयोजक आशीष मिश्र ने व्यासपीठ का पूजन किया। इस मौके पर साहित्यकार अनूप प्रतापगढ़ी, पं0 गिरिजाकांत दुबे, आचार्य देवानन्द मिश्र, प्रियम मिश्र, सर्वेश मिश्र, लालजी पिपरा, सभासद धर्मपाल गौतम, ललित मिश्र, सुब्रत तिवारी, आलोक मिश्र, अभिषेक मिश्र, भूपेन्द्र पाण्डेय आदि मौजूद रहे। 

सहायक पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव में सकुशल मतदान की सम्पन्नता तथा मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने विकासखण्ड लक्ष्मणपुर अन्तर्गत कई मतदान केन्द्रों का शनिवार को निरीक्षण किया। एएसपी पश्चिमी संजय राय ने चुनाव में बनने वाले मतदान केन्द्रों प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर गुलरहा, प्राथमिक विद्यालय पतुलकी, प्राथमिक विद्यालय तिलौरी आदि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एएसपी ने ग्राम प्रधान एवं अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।

मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थलों पर समस्त व्यवस्थाएं सुबह तक हरहाल में करें पूरा- सीडीओ

,प्रतापगढ़। प्रभारी अधिकारी कार्मिक सीडीओ नवनीत सेहारा ने शनिवार को मतदान कार्मिक प्रशिक्षण स्थल सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण स्थलों सेंट एंथोनी इंटर कालेज व राजकीय इंटर कालेज में बिजली, साउण्ड, पानी, मेडिकल व्यवस्था, साफ-सफाई आदि 14 अप्रैल सुबह तक पूरा करने को कहा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण संकुशल सम्पन्न हो। प्रशिक्षण में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त उन्होने संबंधित अधिकारियों को अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश  दिये। इस दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, प्रधानाचार्य सेंट एंथोनी इण्टर कालेज आनंद कुमार सहित राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डा0 विन्ध्याचल सिंह, डा0 मो0 अनीस, धर्मेन्द्र ओझा आदि मौजूद रहे।

विद्यालयों में आयोजित हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

,प्रतापगढ़। प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज रामपुर कांपा डॉ0 विंध्याचल सिंह के संयोजन में जिले के शिक्षण संस्थाओं में मतदाता जागरूकता अभियान व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत संगीत गायन प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजकीय बालिका इंटर कालेज मानिकपुर  में प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव, पीबी इंटर कालेज में डॉ अनूप सिंह, इंटर कालेज कटैया में डॉ राघवेंद्र कुमार पांडे, तुलसी इंटर कालेज में अनुपम ओझा समेत कई विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

स्ट्रक्चर्ड पेडागॉजी एवं स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम पर संवाद कर अभिभावकों को किया जागरूक

,प्रतापगढ़। सदर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बराछा में शनिवार को शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच बैठक आयोजित हुई। जिसमें विद्यालय में बच्चों का प्रवेश, मतदान के प्रति जागरूकता, संचारी रोग एवं शैक्षिक क्रियाकलापों के सन्दर्भ में वृहद चर्चा हुई। बैठक में आये अभिभावकों को बताया गया कि बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें। विद्यालय में कक्षा 1 के बच्चों को बालवाटिका के तहत स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम एवं कक्षा 2 व 3 के बच्चों को शिक्षक संदर्शिका से पठन कार्य कराया जा रहा है। प्रधानाध्यापिका श्रद्धा खण्डेलवाल ने बताया कि बच्चों को गृहकार्य के साथ ही 25 सप्ताह की वार्षिक कार्ययोजना के अनुरूप कार्य कराया जा रहा है। ए०आर०पी० डॉ० योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि अब स्कूलों में स्ट्रक्चर्ड पेडागाजी से प्रिंट रिच वातावरण, रीडिंग कार्नर, गणित किट, दीक्षा ऐप, निपुण लक्ष्य ऐप आदि की सहायता से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रम में अध्यापन कराया जा रहा है। इसके पूर्व स्कूल चलो रैली भी निकाली गई। जिसमें विद्यालय में प्रवेश के साथ ही मतदाता जागरूकता के प्रति भी जागरूक किया गया। इस दौरान इशिता पांडे, अंशिका गुप्ता, संगीता पाण्डेय, साधना पाण्डेय एवं कुसुम देवी आदि मौजूद रहीं।

श्रीराम कथा जीवन की हर व्यथा से है मुक्ति का मार्ग-गोविन्द भाई

अझारा वार्ड में सामूहिक श्रीराम कथा में श्रद्धालुओं का दिखा संगम

प्रतापगढ़। नगर के अझारा वार्ड में प्राथमिक विद्यालय के समीप हो रही सामूहिक श्रीराम कथा में शनिवार को श्रद्धालुओं का समागम दिखा। कथा के दौरान श्रीराम जानकी विवाह प्रसंग पर भगवान की झांकी देखकर भी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। कथाव्यास गोविन्द भाई महराज ने कहा कि कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य जीवन की हर व्यथा से मुक्त हो जाया करता है। उन्होने कहा कि भगवान श्रीराम ने मानव जीवन को जीवन के वैभव मोह से परे होकर लोक नीति की रक्षा में धर्म के पालन का शाश्वत संदेश प्रदान कर रखा है। कथाव्यास गोविन्दभाई जी ने कहा कि श्रीराम के मूल्यवान गुणों से हमें नैतिक जीवन का बोध हुआ करता है। उन्होनें कहा कि कलिकाल में पाप और अनाचार जिस तरह से बढ़ रहा है उसे देखते हुए प्राणी के लिए श्रीराम नाम की आराधना का मंत्र ही संजीवनी है। कथा के दौरान संगीतमयी श्रीराम स्तुति में भी श्रद्धालु श्रीराम नाम की धुनि में रमे दिखे। संयोजक आशीष मिश्र ने व्यासपीठ का पूजन किया। इस मौके पर साहित्यकार अनूप प्रतापगढ़ी, पं. गिरिजाकांत दुबे, आचार्य देवानन्द मिश्र, प्रियम मिश्र, सर्वेश मिश्र, लालजी पिपरा, सभासद धर्मपाल गौतम, ललित मिश्र, सुब्रत तिवारी, आलोक मिश्र, अभिषेक मिश्र, भूपेन्द्र पाण्डेय आदि रहे।

सीओ समेत पुलिसकर्मियों पर हमला करने का एक और आरोपी धराया, भेजा गया जेल

,प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं के आरोपी को दबोचने में सफलता ली है। शनिवार को दरोगा कबीरदास फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे। मुखबिरी सूचना पर पुलिस ने कटरा दुग्धा गंाव में दबिश देकर गांव के मुकदमें में आरोपी शिवकरन वर्मा के पुत्र वीरेन्द्र को उसके घर के समीप से धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में करीब माह भर पहले दुर्घटना को लेकर मार्ग जाम के तहत पुलिस टीम पर हमले का केस दर्ज है। घटना में सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आयी थी। पुलिस के द्वारा आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास व सरकारी कामकाज में बाधा तथा पुलिस पर हमले समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोपहर आरोपी को जेल भेज दिया।

सहायक पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव में सकुशल मतदान की सम्पन्नता तथा मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने विकासखण्ड लक्ष्मणपुर अन्तर्गत कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। एएसपी पश्चिमी संजय राय ने चुनाव में बनने वाले मतदान केन्द्रों प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर गुलरहा, प्राथमिक विद्यालय पतुलकी, प्राथमिक विद्यालय तिलौरी आदि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एएसपी ने ग्राम प्रधान एवं अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।