प्रतापगढ़ बुलेटिन-15 अप्रैल 2024

0
180

संध्या आराधना में बही भक्ति की रस धारा में गोते लगाते रहे श्रद्धालु

सई नदी के तट पर भारत विकास परिषद ने किया आयोजन 

प्रतापगढ़। भारत विकास परिषद ष्विशालष् शाखा द्वारा नवरात्रि में नगर की अधिष्ठात्री देवी माँ बेल्हा देवी धाम में सईं नदी के तट पर भक्ति संध्या ‘आराधन’ का आयोजन अपने संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ आचार्य आलोक मिश्र की माँ बेल्हा देवी की वंदना से शुरू हुआ। अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद प्रयाग प्रान्त के अध्यक्ष अनूप जैन ने इस अवसर पर कहा कि सेवा, सहयोग और संस्कार भारत विकास परिषद की परम्परा है। पूरे देश में परिषद अपनी विविध शाखाओं के द्वारा अनेक प्रकल्पों के माध्यम से सेवा और संस्कार के कार्यों को कर रही है। जयति शुक्ला ने जयति जय माँ सरस्वती, दुर्गे मइया हे!, राम नाम के साबुन से मन का मैल मिटा ले भजन, आराध्या ओझा और ऋचा श्रीवास्तव ने रात रुको मैया सवेरे चली जाना और झिलमिल सितारों का मंदिर होगा भजन, श्वेता उमरवैश्य ने जागो री मैया, जब जब नवरात्रि आये और तेरी गोदी में सर है मैया, अनुष्का शर्मा नें ऐसे हैं मेरे राम, अस्मिता उपाध्याय और स्कन्धा उपाध्याय ने होके शेर पर सवार और बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आये हैं, अनीता पांडेय ने सोने के रथ पर सवार भवानी आयी हैं, ख़ुशी मौर्य ने जो भी माँ के दर पर आये, अंजली मिश्रा ने छोटी मोटी माई कै मन्दिरिया, आदि भजनों की प्रस्तुति दी।तबले पर गर्व मिश्रा और भूपेन्द्र विश्वकर्मा तथा मंजीरे पर दिव्यांशु शुक्ला ने इनका साथ दिया। संचालन प्रोफेसर पीयूष कान्त शर्मा और अनामिका उपाध्याय ने किया। सुरभारती संगीत महाविद्यालय के संस्थापक श्यामल चटर्जी का सारस्वत सम्मान किया गया। उपस्थित जनों को इस अवसर पर प्रोफेसर पीयूष कान्त शर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता विषयक शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर विशेष रूप से सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य, मां बेल्हा देवी मन्दिर प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ष्मुन्ना भइया,ष् प्रान्तीय वित्त सचिव आर एस सिंह, गिरिजा शंकर मिश्रा, उदयभानु सिंह, गोविन्द खण्डेलवाल, शिशिर खरे, अश्विनी केसरवानी, प्रोफेसर बृजभानु सिंह, उमेश प्रताप सिंह एडवोकेट, राकेश शुक्ला, शरद केसरवानी, संजीव आहूजा, मनीष केसरवानी, राजेश मिश्रा, सन्तोष भगवन, राजेश सिंह, नारायण खंडेलवाल, डॉ घनश्याम अग्रवाल, डॉ आर के मिश्रा, डॉ सुधांशु उपाध्याय, डॉ सौरभ पांडेय, प्रोफेसर अरुण श्रीवास्तव, आनन्द केसरवानी, संजय खरे, सुनील अग्रवाल, अशोक कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ क्षितिज श्रीवास्तव, श्रद्धा सिंह, पूनम केसरवानी, बीना सिंह, वंदना सिंह, रेखा सिंह, आशा सिंह, शकुंतला खंडेलवाल, पूर्णिमा त्रिपाठी, डॉ वंदना श्रीवास्तव, सरोज सिंह, डॉ कामायनी उपाध्याय, पुष्पांजलि शुक्ला, कंचन सिंह, मालिनी केसरवानी, क्षमा खण्डेलवाल, शशि शर्मा, मैथिली सिंह, कविता केसरवानी, मीनू खंडेलवाल, पूनम आहूजा, नीलम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर डॉ अम्बेडकर की मनाई जयंती, उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

प्रतापगढ़। शहर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को संविधान निर्माता डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रमेश पाठक की अध्यक्षता व जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी के संचालन में डॉक्टर अंबेडकर को भावपूर्ण नमन किया। पार्टी जनों ने उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए भारतीय लोकतंत्र और समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। सभी ने डॉ आंबेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौजूद इण्डिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी शिवपाल सिंह पटेल ने बाबा साहब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ0 भीमराव अंबेडकर ने एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर अपनी असाधारण प्रतिभा के बल पर पूरी दुनिया को सर्वश्रेष्ठ संविधान देने का काम किया। उन्होंने संविधान में देश के गरीब, दलित व पिछड़ा वर्ग के लोगों को अधिकार प्रदान कर सम्मान के साथ जीने का रास्ता दिया। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में दलितों की बड़ी दुर्दशा हो रही है। पार्टी के मीडिया प्रभारी वकार अहमद ने डा0 अंबेडकर के विचार एवं संघर्ष के बारे में कहा कि बाबा साहब दलित एवं पिछड़ों के मसीहा थे। वह हमेशा लोगों की भलाई के लिए वकालत करते रहे। इस मौके पर शफात अहमद, संतोष सिंह, लाल साहब, जगदीश यादव, मनीष पाल, सुरेश जायसवाल, सुनील कुमार यादव, निसार अहमद, अमीरुल हसन, शाहिद राइन, अंकुर मौर्य, राजकुमार प्रजापति, लाइक अहमद, शफात अहमद, संतोष सिंह, लाल साहब, जगदीश यादव, मनीष पाल, सुरेश जायसवाल, सुनील कुमार यादव, मेराज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

छात्रों ने कलम थामकर राष्ट्र निर्माण की शपथ ली

केक काटकर मनाया बाबा साहेब का जन्मदिन

बीबीएफजी के भंडारे में उमड़ी भीड़, लगे जय भीम के जयकारे

प्रतापगढ़। बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी के फ्री स्टडी सेंटर भंगवा में बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। पेन बैंक की तरफ से दो सौ से अधिक छात्रों को निशुल्क पेन बांटा गया। उन्हें राष्ट्र निर्माण की शपथ दिलाई गई। भंडारे में सैकड़ों की भीड़ उमड़ी रही। आर्ट प्रतियोगिता में सिमरन प्रजापति प्रथम, साहिल सेकेंड और मुस्कान तीसरे स्थान पर आई। भाषण प्रतियोगिता में नैतिक प्रजापति को प्रथम स्थान मिला। लाजू, प्रिया, सिमरन, खुशी, ओबी का नृत्य सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन टीचर दामिनी ने किया। प्रिंसिपल शनि ने डाक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। टीचर दीपू ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। जयंती समारोह में रागिनी, हिमांशु, अजय, साहिबा, अंशू, शुभम समेत कई छात्रों का सराहनीय योगदान रहा।

गेहूं की फसल का उत्पादन जानने  के लिए डीएम ने कराई क्राप कटिंग

किसान बीमा योजना के तहत क्षतिपूर्ति हेतु जुटाया आंकड़ा

किसानों से सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने की किया अपील

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने पट्टी तहसील के खभोर गांव में रविवार को गेहूं की फसल का उत्पादन जानने को लेकर क्रॉप कटिंग कराई। उन्होंने राजस्व व कृषि विभाग की टीम के साथ किसान साकिर अली के खेत की 43.30 वर्ग मीटर गेहूं की क्राप कटिंग कराई। तौल कराने पर 14.680 किग्रा गेहूं निकला। डीएम का यह प्रयास फसल बीमा योजना के तहत किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्राप कटिंग कर आंकड़ों को जुटाना है। डीएम ने किसानों से उत्पादन के बावत जानकारी ली। उन्होंने अपने नजदीक के क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने के लिए किसानों से अपील भी किया। उन्होने कहा कि सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र पर किसान गेहूं बेचे ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने बताया कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य रु. 2275 प्रति कुंतल निर्धारित है। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से अपने खेतों में फसल अवशेषों को ना जलाने की भी अपील किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों से लोकसभा चुनाव में 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर रह रहे हैं उनको फोन के माध्यम से वार्ता कर मतदान करने के लिए कहें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पट्टी देश दीपक सिंह, अपर सांख्यिकी अधिकारी करुणेश यादव, नायब तहसीलदार रामेश्वर तिवारी, राजस्व निरीक्षक श्याम नारायण तिवारी, लेखपाल मनोज, कमल सहित किसान कई मौजूद रहे।

बालक और बालिका वर्ग के दौड़ प्रतियोगिता को डीएम ने दिखाई झंडी

प्रतापगढ़। डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बालक और बालिका वर्ग के दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम संजीव रंजन ने झंडी दिखाकर किया। डीएम ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर खिलाड़ियों से विस्तार पूर्वक चर्चा किया। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, उप क्रीड़ा अधिकारी रंजीत कुमार यादव, एथलेटिक्स कोच शोभनाथ यादव, क्रिकेट कोच आदित्य शुक्ला, दुर्गेश तिवारी, जिम ट्रेनर विक्रम प्रताप सिंह, गंगा पांडे तथा स्टेडियम के कई खिलाड़ी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

बाबा साहब के सिद्धांतों एवं मूल्यों को आत्मसात कर उनके दिखाये रास्ते पर चलें-डीएम

.

प्रतापगढ़। कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई। डीएम संजीव रंजन ने डॉ0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, सीआरओ राकेश कुमार गुप्ता, सडीएम उदयभान सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारियों ने भी डॉक्टर अम्बेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में डीएम ने कहा कि डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जातिवाद, संप्रदायवाद और भ्रष्टाचार जैसी कुरीतियों को विकास के मार्ग में सबसे बड़ा अवरोध मानते थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब शोषित, दलित, पिछड़े व सर्वसमाज के उत्थान के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किए। उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। बाबा साहब का पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित था। उन्होंने अपना पूरा जीवन दलित वर्ग को समाज में समानता दिलाने के लिए संघर्ष में लगा दिया। डीएम ने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांतों एवं मूल्यों को आत्मसात कर उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलकर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें। बाबा साहब को जानने के लिए उनके विचारों को पढ़ने की जरूरत है। बाबा साहब सिर्फ एक नाम ही नहीं एक विचार है। जिन्होंने समाज को हमेशा राह दिखाया है। हम लोगो को उनके बताये रास्ते पर चलना है तभी हम एक शक्तिशाली भारत का निर्माण कर सकते है। अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने भी बाबा साहब के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर जेसीआई ने डिप्टी सीएम को सौपा ज्ञापन 

 प्रतापगढ़। पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर रविवार को पत्रकारों के संगठन जेसीआई ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को सौंपा। पत्रकारों ने कहा कि देश का चौथा स्तंभ समाज और शासन के बीच की मजबूत कड़ी है। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता से ही स्वस्थ लोकतंत्र स्थापित होता है। ऐसे में लगातार देखा जा रहा है कि गलत लोग सच्चाई उजागर करने पर पत्रकार को ही निशाना बनाते है। उन पर झूठे मुकदमे लिखा देते हैं। मुकदमा दर्ज होते ही पत्रकार समाज मे अपना सम्मान खो देता है। ऐसे मे आवश्यक है कि कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज करने से पूर्व प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाये और दोषी पाये जाने पर ही मुकदमा दर्ज हो। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ की तरह अब उत्तर प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो। जिसमें मान्यता प्राप्त व श्रमजीवी पत्रकारो के साथ ही गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी शामिल किया जाए। डिप्टी सीएम 29 धौरहरा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रेखा अरुण वर्मा के प्रचार के लिए पहुंचे थे। जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 अनुराग सक्सेना व मंडल संयोजक राघवेंद्र त्रिपाठी के निर्देश पर एक ज्ञापन जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के बैनर तले उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पत्रकारों ने सौंपा। ज्ञापन सौंपते वक्त वरिष्ठ पत्रकार  संजय कुमार राठौर, दिनेश सिंह सोमवंशी, शिवेंद्र सिंह सोमवंशी, सुनीत राठौर, राम जी, बासिद अली सहित कई पत्रकार शामिल रहे। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

एडीजे ने जेल में बंदियों की रिहाई से सम्बन्धित दायित्वों के निर्वहन के संबन्ध में दिया प्रशिक्षण

प्रतापगढ़। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के  निर्देश व जिला जज अब्दुल शाहिद के आदेश पर रविवार को कारागार में एडीजे नीरज कुमार बरनवाल ने बंदियों के रिहाई के संबंध में प्रशिक्षण दिया। अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी कैमपेन की सफलता हेतु एलएडीसीएस के अधिवक्ताओं, जेल विजिटिंग लायर्स एवं जिला कारागार में निरुद्ध चयनित पी एल वी को बंदियों की रिहाई से सम्बन्धित दायित्वों के निर्वहन के संबन्ध में बताया गया। प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार बरनवाल ने बताया कि उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय द्वारा समय समय पर जारी निर्णयों के महत्वपूर्ण अंशों तथा एस ओ पी को संकलित कर जनपद न्यायालय की बेवसाइट पर अपलोड किया जाना है। इस सम्बन्ध में यू टी आर सी के संबन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अभियान में किस श्रेणी के बंदियों को लाभ दिलाया जा सकता है उसके लिए विस्तार से बताया गया। बंदियों को दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता के सम्बन्ध में बताया गया। तीन चक्रों में टेक्निकल सेशन का आयोजन करके प्रशिक्षण दिया गया। अपर जिला जज एफ टी सी सुमित पंवार ने यू टी आर सी  के अन्तर्गत आने वाले बंदियों के संबन्ध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसे अभियान चलाकर पात्र बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता दिलाई जाएगी। इस अवसर पर जेलर अजय कुमार सिंह, उप जेलर आफताब अंसारी एवं शारदा देवी, विश्वनाथ त्रिपाठी एडवोकेट जेल विजिटर , महावीर प्रसाद यादव चीफ लीगल डिफेन्स कौंसिल, अभय सिंह डिप्टी चीफ, तजीन फातिमा ज्योति शुक्ला, असिस्टेंट लीगल डिफेन्स कौंसिल, डा0 प्रवीन रंजन सहित जेल के पी एल वी उपस्थित रहे ।

प्रशिक्षण में लापरवाही हुई तो जिम्मेदार पर होगी कार्यवाही-सीडीओ

प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने रविवार को मतदान कार्मिक प्रशिक्षण स्थल राजकीय इंटर कॉलेज एवम सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। सीडीओ जिम्मेदारों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण संकुशल सम्पन्न हो। प्रशिक्षण में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो सम्बन्धित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये। सोमवार को दोनों प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रथम पाली में 16सौ और दूसरी पाली में भी 16सौ कार्मिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज कुलश्रेष्ठ तिवारी सहित राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डा0 विन्ध्याचल सिंह, डा0 मो0 अनीस, धर्मेन्द्र ओझा, नीरज मिश्रा आदि मौजूद रहे।