
कानपुर। शहर समता विचार मंच महिला गोष्ठी कानपुर इकाई की महिला काव्य गोष्ठी सीमा वर्णिका व श्रद्धा श्रीवास्तव के संयोजन में तथा सुषमा त्रिपाठी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई ।इस काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि योगिता सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सौम्या शर्मा तथा संध्या शुक्ला रहीं।
यह काव्य गोष्ठी सायं 4:00 बजे से 5:20 बजे तक चली जिसका शुभारंभ अध्यक्षता कर रही डाॅ सुषमा त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती की मूर्ति में माल्यार्पण द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति सुनीता गुप्ता द्वारा की गयी। काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन श्रद्धा श्रीवास्तव ने किया। इस काव्य गोष्ठी में डाॅ सुषमा त्रिपाठी,डाॅ सुषमा सेंगर, पुष्पा सिंह, योगिता सिंह, सौम्या शर्मा, सुनीता गुप्ता,संध्या शुक्ला, श्रद्धा श्रीवास्तव तथा सीमा वर्णिका ने अपनी सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा आयोजन में चार चाँद लगा दियें । अध्यक्षीय सम्बोधन के बाद धन्यवाद ज्ञापन कानपुर इकाई की जिलाध्यक्ष सीमा वर्णिका ने किया ।























