प्रतापगढ़ बुलेटिन – 20 अप्रैल 2024

0
213

स्कूली बच्चों को झुलसा रही कड़ी धूप, टाइम बदलने की मांग

प्रतापगढ़। भीषण गर्मी और कड़ी धूप में दो बजे हो रही जिले के परिषदीय विद्यालयों की छुट्टी बच्चों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। धूप इतनी कड़ी है कि घर आने में बच्चे झुलस जा रहे हैं। कई स्कूलों में पंखे नहीं है। गर्म फर्श पर जमीन में बैठना पड़ता है। ऊपर से 40 डिग्री तापमान में स्कूल आने-जाने में बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अप्रैल शुरू होते ही गर्मी का असर दिखाने लगी है। सुबह 10 बजे से ही तेज धूप से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वालों बच्चों को भी आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। 

लू और भीषण गर्मी के बीच छोटे बच्चे विद्यालय से घर जाने को मजबूर हैं। भरी दोपहरी जब लोग घरों या कार्यालयों में होते हैं तो छोटे बच्चे स्कूल से घर जाने को मजबूर होते हैं। मौजूदा समय में परिषदीय स्कूलों के खुलने का समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे का है। बीच दोपहर में घर जाते हुए बच्चे झुलस जा रहे हैं। अभिभावकों ने स्कूल के समय में परिवर्तन की मांग की है।इस संबध में बीएसए भूपेंद्र सिंह का कहना है कि स्कूल के समाय में परिवर्तन शासन स्तर का है।

मालगाड़ी ने सिग्नल को उड़ाया, संचालन प्रभावित 

गौरा स्टेशन के पास की घटना

वैगन का पल्ला खुला छोड़ने पर हुई क्षति 

प्रतापगढ़। भोर में मालगाड़ी की टक्कर से सिग्नल पोस्ट टूट गया। इसका असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ा। काफ़ी मशक्कत के बाद कई घंटों के बाद पोस्ट को खड़ा किया।

जानकारी के अनुसार भोर में प्रतापगढ़ की तरफ आने वाली मालगाड़ी वैगन का पल्ला खुल छोड़ दिया गया था। जो मालगाड़ी के गुजरते समय गौरा स्टेशन के सिग्नल पोस्ट से टकरा गया। इसकी जानकारी अधिकारियों को सुबह हुई। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के लोग भी पहुंचे। शाम तक सिग्नल ठीक हो पाया। एसएसई सिग्नल एसपी पांडे ने बताया कि मालगाड़ी के खुले पल्ले से टकराने के बाद टूटकर नीचे गिर प इससे सिंगनल का पूरा सिस्टम प्रभावित हो हुआ। जानकार बताते हैं कि यह आउट डोर और परिचालन स्टाफ की लापरवाही का नतीजा है। मालगाड़ी का वैगन अगर खुला है तो उसको बंद कराने की जिम्मेदारी स्टेशन स्टाफ की । इस हादसे में विभाग को हजारों का चूना लगा है। पोस्ट को खड़ा करने के लिए आरपीएफ और टीएरडी की मदद की

पूर्व जिला पंचायत सदस्य की भाजपा में वापसी 

प्रतापगढ़। बाबागंज प्रथम से पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान सदस्य जिला पंचायत क्षमा सिंह के पति अभय प्रताप सिंह पप्पन द्वारा गत वर्ष नगर पंचायत चुनाव के दौरान बगावती रुख अख्तियार करते हुए पार्टी गाइड लाइन को दरकिनार कर निर्दल प्रत्याशी के समर्थन को लेकर नाराज जिला कार्यकारणी ने 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया था। लोक सभा चुनाव मे कौशाम्बी संसदीय सीट से विनोद सोनकर को एक बार पुनः प्रत्याशी बनाये जाने पर कौशाम्बी  संसदीय क्षेत्र के नेताओं द्वारा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के समक्ष विनोद सोनकर को तीसरी बार  विजयी बनाने का संकल्प लिया गया ।इसी क्रम मे अभय प्रताप सिंह पप्पन के मजबूत जनाधार एवं सर्व समाज के वोटरों मे अच्छी पकड़ होने के कारण जिला कार्यकारणी ने अपने  निर्णय पर पुनः विचार करते हुए शुक्रवार को जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे पार्टी मे पुनः वापसी कराई गई। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, जिला प्रभारी कौशलेन्द्र पटेल, लोक सभा संयोजक राय साहब सिंह, जिला महामंत्री राजेश सिंह, जिला मंत्री अनुराग मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा राघवेंद्र शुक्ल, निवर्तमान महामंत्री अशोक मिश्र, मनीष शुक्ला टीसू,भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरागंज आशुतोष मणि द्विवेदी, मंडल महामंत्री ज्ञानेंद्र मौर्य, मंडल उपाध्यक्ष हंस राज मिश्र समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और समर्थक मौजूद रहे।

ब्रम्हदेव जागरण मंच के अधिवक्ता प्रकोष्ठ का हुआ गठन

प्रतापगढ़। ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से समाज के गरीब असहाय पीड़ित की निःशुल्क सेवा के लिए शुक्रवार को ट्रेजरी चौराहा स्थित श्री हनुमान मंदिर पर ब्रह्मदेव जागरण मंच जूनियर अधिवक्ता प्रकोष्ठ का गठन किया गया। इस अवसर पर पंडित ऋषि कुमार शुक्ला राहुल अध्यक्ष, पंडित प्रमोद कुमार दुबे महामंत्री , उपाध्यक्ष दीपक कुमार तिवारी, पंडित अनुराग मिश्र, पंडित आशीष कुमार दुबे, पंडित विनोद कुमार दुबे शास्त्री, पंडित दिलीप कुमार मिश्र मान, पंडित राम प्रकाश ओझा, संगठन मंत्री पंडित बृजेश कुमार पाण्डेय, पंडित मनोज कुमार पाण्डेय, पंडित विश्वास द्विवेदी, पंडित रवीन्द्र पाण्डेय, पंडित अश्विनी तिवारी, मंत्री पंडित अतुल शुक्ला, पंडित शुभम तिवारी, पंडित ज्ञानेंद्र भूषण मिश्र, प्रकाशन मंत्री राकेश कुमार मिश्र, पंडित जय प्रकाश उपाध्याय, आशीष राय व संतोष द्विवेदी को कार्यकारिणी बनाया गया।

संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव में दूसरे दिन भी नामांकन प्रक्रिया की दिखी सरगर्मी

प्रतापगढ़, लालगंज। संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव में दूसरे दिन शुक्रवार को भी चुनावी माहौल उत्साहजनक दिखा। अध्यक्ष पद पर प्रवीण यादव तथा महामंत्री पद पर सूर्यकांत निराला व हरिश्चंद्र पाण्डेय तथा सदस्य पद पर मो0 असलम ने चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। प्रत्याशियों ने समर्थक अधिवक्ताओं के साथ परिसर में नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता शेडो मे पहुंचकर अपने समर्थन को लेकर भी हुंकार भरी। वहीं साथियों ने प्रत्याशियों का फूल मालाओं से उत्साह भी बढ़ाया। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र तथा समिति के महामंत्री देवी प्रसाद मिश्र ने उम्मीदवारों को समिति की ओर से मतदाता सूची तथा गाइडलाइन की प्रतियां प्रदान की। चुनाव समिति के प्रवक्ता विकास मिश्र ने बताया कि शनिवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन होगा। नाम निर्देशन के समय चुनाव समिति के शिवाकांत उपाध्याय, राममोहन सिंह, रामलगन यादव, टीपी यादव, अजय शुक्ल गुडडू, प्रबन्धों की देखरेख में मशक्कत करते दिखे। अब तक अध्यक्ष पद पर पांच तथा महामंत्री पद पर दो एवं उपाध्यक्ष पद पर एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है।

अधिवक्ताओं के सम्मान में अधिकार के लिए जारी रहेगा संघर्ष-अजय

प्रतापगढ़, लालगंज। यूपी बार कौंसिल के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल ने कहा है कि अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि अधिवक्ताओं के लम्बित क्लेम का भी निस्तारण शीघ्रता से कराये जाने की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को लालगंज तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की आम सभा में बार कौंसिल सदस्य अजय ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान तथा अधिकारों की सुरक्षा के लिए संघर्ष में भी और तेजी लायी जाएगी। उन्होने अधिवक्ताओं से कहा कि वादकारी को न्याय दिलाने के लिए वकालत के क्षेत्र में ईमानदारी तथा मेहनत को प्राथमिकता देना चाहिए। आम सभा में पूर्व अध्यक्ष टीपी यादव तथा अधिवक्ता दीपेन्द्र तिवारी ने अजय कुमार शुक्ल का माल्यार्पण कर अधिवक्ताओं की ओर से सम्मान किया। उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह, शैलेन्द्र सिंह, आरबी सिंह, संजय ओझा, केबी सिंह, ने सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं की मांगों पर बिंदुवार प्रकाश डाला। इस मौके पर विभूति शुक्ला, उदयराज पाल, अरविंद चौबे, शैलेष मिश्र, सिंटू मिश्र, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, रविशंकर मिश्र, यशवीर सिंह, पीयूष मिश्र, सिद्धार्थ ओझा, शोभनाथ मिश्र, चौतन्य मिश्र, अरविन्द पाण्डेय, चंद्रभाल पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, अरूण सिंह, आशुतोष सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

आगजनी में सैकडो बोझ फसल जलकर राख, हडकंप

प्रतापगढ़, लालगंज। नगर पंचायत के जैनपुर वार्ड में शुक्रवार की दोपहर आग लगने से फसल जलकर राख हो गयी। खेत में अचानक आगजनी देख लोग चीखने चिल्लाने लगे। ग्रामीणों की मशक्कत के बीच फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर नियंत्रण किया। किसानों ने गेहूं की फसल काटकर बोझ बनाकर मड़ाई के लिए खेत में रखा था। वार्ड के अशोक मिश्र का तीन सौ पचास बोझ तथा रामराज मिश्र का तीन सौ बोझ व शिवशंकर मिश्र के भी कुछ फसल का बोझ आग की गिरफ्त में आ गया। खेत में बोझ में बांध कर रखी गयी फसल के जलने से प्रभावित किसानों को खासा गमगीन देखा गया। सूचना मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा सभासद दारा सिंह आदि पहुंचे और पीड़ित किसानों को मदद का भरोसा दिलाया। खेत में फसल मे आग की लपटें देख हडकंप का माहौल भी घंटो बना दिखा।

विकास भवन सभागार में रिजर्व जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो को किया गया प्रशिक्षित

प्रतापगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन के नेतृत्व में विकास भवन सभागार में शुक्रवार को 44 नये और रिजर्व जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक नवनीत सेहारा ने कहा कि यह प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है। सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी गम्भीरता से इस प्रशिक्षण को प्राप्त करें। जो भी जिज्ञासाये है उसका समाधान यहीं पर कर लें। बूथ के 200 मीटर परिधि में किसी भी पार्टी की प्रचार सामग्री नही रहेगी। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर एवं जोन के बारे में विस्तृत जानकारी रखें। सम्बन्धित थानों के फोन नम्बर अपने पास सुरक्षित कर लें जिससे चुनाव के दिन सम्पर्क स्थापित करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इस बार चुनाव में एमपीएस ऐप का आपको प्रयोग करना है जिसका मतलब मतदाता प्रतिशत संकलन होता है। सुपर मास्टर ट्रेनर्स डा0 विन्ध्याचल सिंह, डा0 मोहम्मद अनीस एवं एआरपी धर्मेन्द्र ओझा तथा टेक्निकल मास्टर ट्रेनर अशोक शुक्ला एवं नसीमुद्दीन ने ट्रेनिंग डॉय। इस प्रशिक्षण में सामान्य प्रशिक्षण एवं ईवीएम सम्बन्धित विशेष विन्दुओं के बारे में बताया गया। जिसमें पीठासीन के कार्य, कितने प्रकार के लिफाफे जमा करने है, ईवीएम को जोड़ने का सही क्रम क्या है, एएसडी सूची क्या है, 17ए क्या है, 17सी क्या है, टेण्डर वोट क्या है, चौलेन्ज वोट क्या है, वोटिंग कम्पार्टमेन्ट में कौन कौन सी मशीन रहती है आदि पर पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के जरिये विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। जिसमें निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू से लेकर अंत तक दिखाई गई और नये अपडेट्स के बारे में बताया गया। इस अवसर पर सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक राकेश प्रसाद, उप निदेशक एवं प्राचार्य अफीम कोठी मंजू वर्मा, रणवीर, अमित कुमार व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 20 व 25 मई को रहेगा सार्वजनिक अवकाश-डीएम

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने विभिन्न व्यवसाय, व्यापार, औद्योगिक प्रतिष्ठान तथा अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये मतदान से प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के दिन 20 एवं 25 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसके अतिरिक्त अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मताधिकार का उपयुक्त अवसर प्रदान किये जाने तथा अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में मतदान के दिन भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। डीएम ने कहा है कि मतदान दिवस के अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन कर्मचारियों से कार्य नहीं लिया जायेगा।

एकही घर से तीन लोगों दुर्घटना में हुई मौत पर चीत्कार से दहल उठा गांव

प्रतापगढ़, अंतू। अमेठी के दुर्गापुर में बुधवार रात हुए हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद उनके शव शुक्रवार भोर में घर लाए गए। घर की महिलाओं को मौत की जानकारी देने से बचने को रात भर तीनों शव गांव के बाहर रखे रहे। अचानक तीनों की मौत की जानकारी होते ही महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगीं। कुछ देर बाद एक साथ तीनों की अर्थियां उठीं तो कोई भी अपने आंसू नहीं रोक सका।नगर पंचायत अंतू के डंड़वा निवासी बाबूलाल वर्मा बुधवार देर रात परिवार के लोगों के साथ बोलेरो से सुल्तानपुर से लौट रहे थे। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर चौराहे पर सामने से आ रही रोडवेज बस ने बोलेरो में टक्कर मार दी। इसमें बाबूलाल, उनके परिवार के जितेंद्र वर्मा और सचिन की मौत हो गई। जबकि लालती देवी, शिव शंकर और बोलेरो चालक आशीष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। तीनों मौत की जानकारी घर की महिलाओं को नहीं दी गई थी। देर रात तीनों शव आए तो गांव के बाहर ही रख दिए गए। शुक्रवार भोर करीब चार बजे तीनों शव एक साथ घर पहुंचे तो अचानक जानकारी के बाद महिलाओं का चित्कार मोहल्ले के साथ ही पूरे कस्बे में सुनाई देने लगा। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। शव दरवाजे पर कुछ देर रखने के बाद अंत्येष्टि के लिए प्रयागराज ले जाया गया। एक साथ एक ही घर से तीनों की शवयात्रा निकली तो हर कोई रो पड़ा।

बिजली ठीक कर रहे संविदाकर्मी घायल, रिफर

प्रतापगढ़, बाघराय। पोल पर चढ़कर लाइन दुरुस्त कर रहे संविदाकर्मी अचानक तारों में करंट दौड़ने से गंभीर घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे सीएचसी से प्रयागराज ले जाया गया है।

बाघराय थाना क्षेत्र के भीटीपूरेनैन कमासिन गांव निवासी 38 वर्षीय संजीव सिंह उपकेन्द्र बाघराय के कमासिन में संविदा लाइनमैन है। शुक्रवार सुबह आठ बजे रायपुर क्षेत्र की विद्युत लाइन फाल्ट होने की शिकायत पर विद्युत लाइन बंद कराने के बाद मरम्मत करने लगा। 11 हजार वोल्टेज लाइन के खंभे पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था। तभी करंट लगने से वह झुलस गया। आनन-फानन में संजीव सिंह को सीएचसी बाघराय में भर्ती कराया गया। यहां से मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि जब लाइनमैन ने सप्लाई कटवाई थी तो चालू कैसे हुई।

कथा श्रवण से ज्ञान तथा वैराग्य का मिलता है फल-महामण्डलेश्वर आत्मानंद

प्रतापगढ़, लालगंज। क्षेत्र के नया पुरवा चौराहा पर हो रही श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी। अंर्तराष्ट्रीय कथाव्यास महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि मनुष्य के जीवन में श्रीमद् भागवत कथा का बड़ा महत्व है। उन्होने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा से मनुष्यों को ज्ञान व वैराग्य की प्राप्ति होती है। महामण्डलेश्वर ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन में उद्देश्य व दिशा को दर्शाती है। इसलिए कहते हैं कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है और उसे ईश्वर के श्रीचरणों में स्थान मिलता है। आत्मानंद जी ने बताया कि धुंधकारी ने अपने जीवन में बहुत पाप किए थे। उन्होने बताया कि कथा सुनकर उसका उद्धार हो गया। उन्होंने कथा को वर्तमान समाज से जोड़ते हुये कहा कि आज हमारे समाज में जो भी लोग धुंधकारी के रास्ते पर चल रहे हैं, इस रास्ते पर चलने के कारण उनका विनाश सुनिश्चित है। महामण्डलेश्वर ने कहा कि जीवन में आप से यदि कोई पाप हो जाये तो प्रभु शरण में जाकर उसकी क्षमायाचना करें और किसी अन्य पाप को कभी भी दोहराने का प्रयास न करें। उन्होने कहा कि ईश्वर अपनी सभी संतानों की गलतियों को क्षमा अवश्य ही कर देते हैं। कथा के संयोजक जीतलाल केसरवानी ने व्यासपीठ का पूजन किया। इस मौके पर लालजी केसरवानी, साहित्यकार डॉ0 अनुज नागेन्द्र, आचार्य अनीस देहाती, विजय अनभिज्ञ, सत्येंद्र सौम्य, जवाहर लाल केसरवानी आदि उपस्थित रहे।