प्रतापगढ़ बुलेटिन – 23 अप्रैल 2024

0
119

स्टेशन पर हुई जूतम पैजार, मची अफरातफरी 

प्रतापगढ़।  जूता सामने रखकर बैठने को लेकर यात्री के दो गुटों में जमकर जूतम पैजार हुई। जिससे प्लेटफार्म पर अफरा तफरी मच गई। स्टाफ ने दोनों लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। आरपीएफ भी पहुंच गई थी। लेकिन तब तक लोग जा चुके थे। जानकारी के अनुसार मां बेल्हा देवी धाम रेलवे स्टेशन के आउट डोर दफ्तर के सामने ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों में से एक ने अपना जूता दूसरे के सामने कर दिया। यह बात उस यात्री को नागवार गुजरी। उसने आपत्ति की। जिस पर मामला बढ़ गया और मारपीट होने लगी। वहां खड़े टीटीई आरपी सिंह और गार्ड संतोष तिवारी ने समझा बुझाकर दोनों को अलग करना चाहा। बताया जाता है कि एक पक्ष कमजोर पड़ गया। वह यह कहकर भाग निकला कि मैं भी अपने लोगों को लेकर आता हूं। तब निपटता हूं। सूचना मिलने पर आरएफपी वाले मौके पर पहुंचे और उन्हें ढूंढने लगे। लेकिन कोई मिला नहीं। टीटीई आरपी सिंह के अनुसार किसी बात को लेकर दो यात्री भिड़ गए थे। उन्हें समझा बुझाकर अलग कर दिया गया। तुलसी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ और पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन की वजह से स्टेशन पर काफी भीड़ जमा थी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण कर दिए निर्देश

प्रतापगढ़।  जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम संजीव रंजन ने सोमवार को पूरेकेशवराय गायघाट स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम, वीवीपैट आदि को देखकर वहां ड्यूटी में लगे सम्बन्धित को जरूरी निर्देश दिये। डीएम ने ईवीएम वेयरहाउस में लगे सुरक्षा कर्मियों से सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी ली। ईवीएम वेयरहाउस की कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। ईवीएम वेयरहाउस में विधानसभावार ईवीएम व वीवीपैट को व्यवस्थित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक

प्रतापगढ़।  विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोमवार को भूमि संरक्षण अधिकारी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। उत्तर प्रदेश ग्रेटर शारदा समादेश क्षेत्र विकास परियोजना के आयुक्त एवं प्रशासक डा0 हीरा लाल के निर्देश पर अधिकारियों ने जागरूकता अभियान चलाया। विभागीय कर्मचारियों ने बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे रूपधर पाण्डेय का पुरवा कोठियाही में छात्र-छात्राओं को जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया। नई पीढ़ी में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिये गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में भूमि भूजल स्तर को बढ़ाने के लिये ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम करके भूजल को संरक्षित करने व शुद्ध आक्सीजन के लिये जागरूक किया। जागरूकता से ही आने वाली पीढ़ी को इन समस्याओं से बचाया जा सकत है। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न स्लोगनों के जरिए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कोठियाही अभिषेक मिश्र, ग्राम प्रधान सिंगठी खालसा प्रेमदत्त मिश्र, अनिल मिश्र, सुशील मिश्र, संजय सिंह, मनीष चन्द्र श्रीवास्तव, मो0 तैयब, शशिभूषण, वसीम खां, रंजना मिश्रा, मीना देवी, प्रदीप यादव, लालमणि रजक, गीता, लालती, पारसनाथ, राम करन यादव व विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

स्कूली बच्चों की सेहत खराब कर रही ट्रैक दोहरीकरण की धूल

भंगवा, जोगापुर के आसपास इलाके में सांस के मरीज हो रहे ग्रामीण और नौनिहाल

ट्रकों को आवाजाही से उड़ती धूल, घरों में घुस रही है

प्रतापगढ़।  मां बेल्हा देवी धाम रेलवे स्टेशन से बनारस की तरफ़ ट्रैक दोहरीकरण में फैली गिट्टी और सीमेंट की धूल आसपास के स्कूली बच्चों और राहगीरों की सेहत खराब कर रही। धूल सीधे घरों में घुस रही है जिससे भोजन, पानी दूषित हो रहा है। कपडे इत्यादि खराब हो रहे हैं। बदन में धूल भर जा रही है। बता दें कि सुर्खी साइडिंग की ओर बनारस की तरफ़ डबल लाइन बननी है। इसकी शुरूआत हो चुकी है। जमीन को समतल किया जा रहा है। जिसमें गिट्टी और सीमेंट का मिश्रण फैलाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार इस पर गिट्टी वाले ट्रैक दौड़ते हैं जिससे काफ़ी धूल उड़ती है जो ट्रैक के किनारे बने घरों में जाती हैं। इस इलाके में कई स्कूल संचालित है। धूल का गुबार सीधे क्लासों में घुस जाता है। कक्षा में पढ़ रहे बच्चों के नाक और मुंह के रास्ते धूल, कण और मिट्टी शरीर में प्रवेश कर रहे हैं। जिससे उनमें संक्रमण फैल रहा है। बीबीएफजी स्टडी सेंटर के प्रिंसिपल शनि बताते हैं कि बच्चों को खांसी जुकाम और बुखार की समस्या हो  रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन पर टैंकर से पानी का छिड़काव होना चाहिए। ताकि धूल मिट्टी उड़े न। डाक्टरों का कहना है कि गिट्टी और सीमेंट का कण धीरे धीरे सांस का मरीज बना देता हैं। इस बारे में एडीईएन से बात करने का प्रयास किया गया। वह इस समस्या का कोई माकूल जवाब न दे सके।

मजदूर यूनियन के शाखा अध्यक्ष को किया सम्मानित 

प्रतापगढ़।  लखनऊ में आयोजित आरडीएसओ के टेक्निकल समारोह में मां बेल्हा देवी धाम रेलवे स्टेशन के मजदूर यूनियन के शाखा अध्यक्ष मु0 अफजल खान एवं शाखा मंत्री धर्मेंद्र दुबे को साल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। संगठन को मजबूती देने व रेलवे कर्मचारियों के हितों के लिए यह सेमिनार आयोजित किया गया था। लखनऊ में आयोजित सेमिनार में रेलवे मजदूर संघ के कई जिलों के पदाधिकारी पहुंचे थे। जिसमें यूनियन को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ कर्मचारी हितों के मुद्दे पर नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे। यह जानकारी यूनियन के शाखा अध्यक्ष अफजल खान ने दी है।

भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर किया गया महामष्तकाभिषेक

प्रतापगढ़।  जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव रविवार को हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही शहर के बाबागंज स्थित जैन मंदिर में समाज के लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी। पूजा के बाद भगवान की शोभायात्रा को सदर विधायक राजेंद्र मौर्या द्वारा हरी झड़ी दिखा कर प्रारम्भ की गई। शोभायात्रा जैन मंदिर से शुरू होकर पुराना माल गोदाम, जैन गली, स्टेशन रोड, भंगवा चुंगी, बलीपुर, श्री राम चौराहा, चौक घंटाघर होते हुए वापस जैन मंदिर पहुंची। जहाँ भगवान का 108 कलशों से महामष्तकाभिषेक किया गया। जैनियों द्वारा पूजे गए कलशों को पवित्रता के साथ सहेजकर रखा जाता है। समाज के लोगों के द्वारा पूजित पवित्र कलशों की बोली लगाई गई। शाम के समय जैनियों द्वारा 108 दीपों से सामूहिक आरती के साथ भगवान को पालना भी झूलाया गया। इस दौरान रतन जैन, प्रकाश जैन, रोहित जैन, अभय कुमार जैन, अरविन्द कुमार जैन, दीपेश जैन, संजय जैन, राहुल जैन, विजय जैन, मोनू जैन, विनोद जैन, आनंद जैन, रवि प्रकाश जैन, सिताब देवी, नगीना जैन, मीनाक्षी जैन, मंजू जैन, पद्मावती जैन, नेहा, बेबी, पलक जैन, दुर्गा जैन समेत समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

गूगल मीट के जरिये चुनाव से जुड़े अधिकारियों ने की परिचर्चा

प्रतापगढ़।  गूगल मीट के जरिये चुनाव से जुड़े जिले के बड़े अधिकारी सोमवार को चुनाव के संबंध में एक दूसरे से परिचर्चा की। जिसमें प्रशानिक व पुलिस अधिकारी तथा सुरक्षा से जुड़े  कर्मचारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला आनलाइन एन0आई0सी0 सभागार हुई। कार्यशाला में जानकारी मास्टर ट्रेनर डा0 मो0 अनीस एवं धर्मेन्द्र ओझा द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के जरिये एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा की उपस्थिति में प्रदान की गई। आनलाइन गूगल मीट प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा सहित पुलिस अधिकारियों व सुरक्षा से जुड़े हुये कर्मचारी सम्मिलित हुये। प्रशिक्षण कार्यशाला में आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कोई भी मंत्री, सांसद, विधायक, अध्यक्ष, जिला प्रमुख या अन्य जिनको सुरक्षा प्रदान की गई हो वह पोलिंग एजेन्ट नहीं बन पायेगें। पोलिंग बूथ पर शस्त्र प्रवेश वर्जित है। गूगल मीट को सम्बोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार जनपद में निर्वाचन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। निर्वाचन में बाधा पहुॅचाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने कहा कि ड्यूटी से अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जायेगी। अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने कहा कि मतदान केन्द्र के बाहर महिला और पुरूषों की लाइन अलग अलग होगी। गूगल मीट के जरिये अधिकारियों ने चुनाव सुरक्षा के संबंध में मसौदा तैयार किया है।

अच्छे अंक पाकर विद्यालय का नाम किया रोशन

प्रतापगढ़।  स्थानीय बाजार स्थित राज कुमारी मेमोरियल इण्टर कॉलेज के दसवीं कक्षा के छात्र प्रत्युष पाण्डेय ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय परिवार एवं क्षेत्रीय लोग प्रत्युष पाण्डेय के परिश्रम व लगन की सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

विद्यालयों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

प्रतापगढ़।  उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रधानाचार्य डॉ0 विंध्याचल सिंह के संयोजन में जिले के शिक्षण संस्थाओं में सोमवार को मतदाता जागरूकता  व संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया। इसके तहत कालेजों में मेंहदी प्रतियोगिता समेत कई गतिविधियां आयोजित की गई। बच्चों द्वारा मतदाता रैली निकाली गई। स्लोगन के जरिये लोगों से शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई। यह प्रतियोगिता राजकीय बालिका इंटर कालेज मानिकपुर, पीबी इंटर कालेज, एपीएस इंटर कालेज, तुलसी इंटर कालेज, इस्लामिया इंटर कालेज समेत अन्य विद्यालयों में आयोजित की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण

प्रतापगढ़।  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल निष्पक्ष शान्तिपूर्ण पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी संजीव रंजन ने पूरेकेशवराय गायघाट स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम, वीवीपैट आदि को देखा एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने ईवीएम वेयरहाउस में लगे सुरक्षा कर्मियों से सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी ली और ईवीएम वेयरहाउस की कड़ी निगरानी करने हेतु निर्देशित किया। ईवीएम वेयरहाउस में विधानसभावार ईवीएम व वीवीपैट को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जा रहा था। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

24 में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को शुभकामना देते हुए सम्मानित किया गया

आर0एन0एस0प्रतापगढ़।  जी पी एस इंटरकॉलेज गोंडे प्रतापगढ़ के बोर्ड परीक्षा 24 में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को शुभकामना देते हुए सम्मानित किया गया । प्रथम स्थान बनाने पर आकाँक्षा मिश्रा को विद्यालय स्टाफ़ एवं विद्यालय प्रबंध तंत्र की तरफ़ से विशेष पुरस्कार के रूप में साईकिल देकर सम्मानित किया गया जिससे विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित हो सके । इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापगढ़ के विभाग संगठन मंत्री अमितदेव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जिला प्रचारक शिव प्रसाद जी एवं नगर प्रचारक आलोक जी उपस्थित रहे ।विद्यालय के शैक्षणिक प्रभारी शिवेंद्र विक्रम सिंह ने अनुपमा सिंह लालजी पांडेय सुषमा श्रीवास्तव एवं प्रमोद पाण्डेय के सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न किया ।कार्यक्रम में अकांछा मिश्रा रिमझिम सिंह  सरल सिंह आयुष मिश्रा तन्मय सिंह प्रतीक सिंह महिमा शुक्ला आदि विद्यार्थी उपस्थित थे ।