वाहनों को स्टार्ट करने से पहले सरसरी तौर पर चालक करें चेक, लापरवाही से हो रहे दुर्घनाएं-रंजीत सिंह
प्रतापगढ़। उप संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात संभागीय निरीक्षक टेक्निकल रंजीत सिंह ने वाहन चालकों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए जरूरी सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक वाहन को स्टार्ट करने से पहले सरसरी तौर पर उसे चेक कर लें। मसलन टायर, कूलेन्ट, रेडीवाटर, इंजन की स्थिति, स्टेयरिंग, ब्रेक आदि की खराबी से दुर्घटना अथवा रास्ते में समास्या का शिकार हो सकते हैं। श्री सिंह ने बताया कि ज्यादातर दुर्घटनाओं के चालक स्वयं जिम्मेदार होते हैं। जीवन अमूल्य है इसलिए यातायात के नियमों का बाखूबी पालन करने हुए सड़क पर लापरवाही कतई बरतेें। चालक की लापरवाही से सामने दूसरे वाहन को भी दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। बुद्धवार को उप संभागीय कार्यालय में वाहनों की फिटनेस, कागजात आदि ठीक कराने आए चालकों को वह यातायात के जरूरी सुझाव दे रहे थे। उन्होंने दुर्घटना से स्वयं के बचने व दूसरों को बचाने के लिए सड़क पर बने यातायात संकेतों का पालन करने का सुझाव दिया। चालकों से कहा कि वाहन स्पीड से कतई न चलाएं। वाहन चलाते समय शीट बेल्ट जरूर बांधे। मोबाइल से बात करते व नशे की हालात में वाहन चलाने को अपराध की श्रेणी में बताया। पकड़े जाने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है। इसके अलावा उन्होंने चालकों को सुझाव दिया कि लम्बी दूरी तक लगातार वाहन चलाकर सफर न करें। लम्बी दूरी वाहन चलाना है तो बीच-बीच में रूक कर रेस्ट जरूर कर लेना चाहिए। वाहनों के सभी कागजात दुरूस्त होने पर ही वाहन को सड़क पर चलाएं, नहीं तो भारी जुर्माने का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने जरूरी सुझाव देते हुए कहा कि बीच-बीच में वाहनों की भौतिक स्थिति को जरूर चेक कर लेना चाहिए। देखा गया है कि कई बार दुर्घटनाएं वाहनों की देखभाल न करने से होती हैं। गाड़ियों की फिटनेस दुरूस्त कराने के बाद ही वाहन को सड़क पर ले जाएं। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यातायात नियमों का पालन कराने के संबंध में सख्ती बरती जा रही है।
गैंगस्टर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
प्रतापगढ़। आसपुर देवसरा पुलिस ने बुद्धवार को फरार चल रहे गैंगस्टर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी खलीलुद्दीन पत्रु जान मोहम्मद निवासी गुतौली कंधई थाने में गैंगस्टर आरोपी है। उसके ऊपर थाने में कई अन्य संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार दबिश दी मगर सफल नहीं हुई। बुद्धवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को थाना क्षेत्र के आमापुर बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
18 यूपी बटालियन एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर मंे 390 बालक व 204 बालिकाओं में श्रेष्ठ कैडेट का होगा चयन
थल सेना दिवस व गणतंत्र दिवस परेड मंे करेंगे प्रतिभाग
प्रतापगढ़, कुण्डा। 18 यूपी बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय वार्षिक आवासीय प्रशिक्षण कुण्डा के बरना इंटर कालेज में 10 से 19 जून के बीच आयोजित हो रहा है। जिसमें बटालियन क्षेत्र के अमेठी, सुलतानपुर व प्रतापगढ़ से 390 बालक व 204 बालिकाएं प्रतिभाग कर रही हैं। प्रशिक्षण कमान अधिकारी कर्नल ए0 के0 सिंह, लेफ्निेंट कर्नल एल0 बी0 सिंह तथा 25 सैन्य अधिकारियों की देख रेख में आयोजित हो रहा है। प्रशिक्षण के दौरान बटालियन के अधिकारी श्रेष्ठ कैडेटों का चुनाव करेंगे। प्रशिक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स थल सेना दिवस व गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनेगें। इसके अलावा विभिन्न सैन्य विषयों में प्रशिक्षण देकर सामाजिक सेवा आदि के क्षेत्रों में दक्ष बनाया जाएगा। शिविर मंे उनके कैरियर से संबंधित विभिन्न संस्थाओं द्वारा व्याख्यान का भी आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा सैन्य प्रशिक्षण के अलावा विभिन्न सामाजिक सरोकारों से संबंधित विषयों पर जागरूक किया जा रहा है। ताकि समाज व देश निर्माण अपनी अहम भूमिका का निर्वहन कर सकें।
गर्मी का कहरः बदन ढक कर निकली युवतियां, पहचानना मुश्किल
प्रतापगढ़। तेज धूप व गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दोपहर में विशेष जरूरत पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। जिले का तापमान 46 डिग्री से ऊपर चल रहा है। झुलसाने वाली धूप से बचने के लिए बुद्धवार को महिलाएं व युवतियां पूरे बदन को ढंककर शहर की यदा कदा सड़कों पर निकलती देखी जाती हैं। बदन पूरी तरह ढ़कने से उनके घर वाले भी उन्हें नहीं पहचान पाते। तेज धूप व गर्मी से दुकानदारों का व्यापार चौपट हो रहा है। गर्मी ढलने के बाद देर शाम बाजारों में रौनक लौट रही है।
नशे धुत जीआरपी सिपाही ने यात्री को पीटा, आए दिन करता है हंगामा
प्रतापगढ़, कुण्डा। कुण्डा के हरनामगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी सिपाही नशे में धुत होकर बुद्धवार को एक यात्री को पीट दिया। अन्य यात्रियों ने बीच बचाव की कोशिश की तो उनसे भी बदसलूकी की। स्थानीय लोगों ने बताया कि शराबी सिपाही की स्टेशन पर यात्रियों व गाड़ियों में चोरी करने वाले चोरों से दोस्ती है। जेल जा चुके चोर हमेशा उसके साथ बैठकर स्टेशन पर शराब पीते नजर आते हैं। शराबी सिपाही का कारनामा सोसलमीडिया में वायरल हो रहा है।
बकरीद पर 43 सेक्टर, 05 जोनल व 02 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट संभालेंगे जिले की सुरक्षा व्यवस्था
प्रतापगढ़। जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन ने 17 जून को ईदुज्जुहा (बकरीद) त्योहार पर पूरे जिले में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने पूरे जिले में 43 सेक्टर, 05 जोनल व 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। जोनल मजिस्ट्रेटों में सभी पांचों तहसीलों के सडीएम शामिल हैं। जबकि सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों एडीएम व सीआरओ के साथ एएसपी पूर्वी व पश्चिमी की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावां अपर उपजिलाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर की भी ड्यूटी क्षेत्रवार लगायी गयी है। डीएम ने सभी सडीएम को निर्देश दिया है कि अपने-अपने तहसीलों में पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ भ्रमणरत रहकर शान्ति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें। क्षेत्र के खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय कर संवेदनशील व आवश्यक स्थलों पर निगाह रखेंगे। मस्जिदों, ईदगाहों पर लेखपालों, ग्राम पंचायत अधिकारियों, सहायक खण्ड विकास अधिकारियों, खण्ड शिक्षा अधिकारी व सफाई कर्मियों की भी ड्यूटी लगाएं। देखभाल के लिए ग्राम स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों की भी सेवाएं ली जाय। तहसीलदार, नायब तहसीलदार को भी आवश्यक निर्देश निर्गत करेगें। उनसे क्षेत्र की गतिविधियों एवं संवेदनशीलता की जानकारी लेते रहेंगे। डीएम ने कहा कि ड्यूटी पर लगाये गये सभी अधिकारी बकरीद त्योहार को अपने अपने ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहकर दायित्वों का निर्वहन करेगें। उन्होने सचेत किया कि असामाजिक, विघटनकारी तत्वों व साम्प्रदायिक उपद्रव आदि पर सतत सतर्क निगाह रखने की अति आवश्यकता हैं। किसी भी अप्रिय व असहज स्थिति की आशंका पर तत्काल समस्त सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक को समय से सूचित करेंगे।
ग्राम पंचायतों में पदों पर नियुकि हेतु 30 जून तक करें आवेदन-डीएम
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक, एकाउन्टेण्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के रिक्त पदों पर चयन किये जाने की जानकारी दी है। उन्होने बताया कि 14 जून तक ग्राम पंचायतों द्वारा पंचायत सहायक, एकाउन्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी द्वारा कराया जायेगा। पंचायत सहायक, एकाउन्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के आवेदन पत्र 15 से 30 जून के बीच जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा किये जायेगें। 01 से 06 जुलाई के बीच जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय व विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जायेगा। 07 से 14 जुलाई के बीच ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची मेरिट लिस्ट के अनुसात तैयार की जाएगी। इसके बाद ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के सामने विचार के लिए प्रस्तुत की जाएगी। समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचारार्थ समिति के सदस्य सचिव जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा। 15 जुलाई से 21 जुलाई तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति की जायेगी। इसके बाद अंत में 22 जुलाई से 24 जुलाई तक ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा।
पेरिस में डॉ0 अंजना को मिला भारत गौरव अवार्ड, दी बधाई
प्रतापगढ़। लालगंज क्षेत्र के बहुंचरा गांव के रहने वाले यूपी के परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह की पत्नी कवयित्री डॉ0 अंजना सिंह सेंगर पेरिस स्थित फ्रेंच सीनेट पैलेस डू लक्जमबर्ग में भारत गौरव अवॉर्ड से नवाजी गई। उन्हें सम्मानित किये जाने पर जिले के साहित्यकारों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए अभूतपूर्व उपलब्धियों द्वारा विश्व में भारत का मान बढ़ाने वालों को पेरिस में सम्मानित किया। जिसमें फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर, अयोध्या में श्रीराम जी की मूर्ति निर्माण करने वाले अरुण योगिराज एवं वस्त्र डिजाइन करने वाले मनीष त्रिपाठी, डॉ0 अंजना सिंह सेंगर सहित 18 देशों के प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीबाला जी मंदिर के महंत पंडित नरेशपुरी महाराज, फ्रांस सीनेट के उपसभापति डोमिनिक थियोफिले, सीनेटर फ़्रेडरिक बुवाल, फ्रांस में भारत के काउंसलेट जनरल प्रवीण कुमार मिश्रा एवं संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्र ने सभी को सम्मानित किया। डॉ0 अंजना को सम्मानित किये जाने पर बहुंचरा ग्राम प्रधान मदन सिंह, साहित्यकार निर्झर प्रतापगढ़ी, सुनील प्रभाकर, राजमूर्ति सिंह सौरभ, नागेंद्र अनुज, संजय सिंह सहित लोगों ने बधाई दी है।
गैर इरादतन हत्या के आरोप में दस वर्ष का कारावास
प्रतापगढ़। अपर सत्र न्यायाधीश सुनीता सिंह नागौर ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में दोषी पाते हुए ममता निवासी पिपरी थाना लालगंज, झूमक लाल तथा उसकी पत्नी अलोकिया निवासी गयास पुर थाना कुंडा को दस वर्ष के सश्रम कारावास व पांच हजार रुपए अर्थदंड से दण्डित किया है। वादी मुकदमा राजकुमारी पत्नी बृजलाल निवासी गयासपुर थाना कुण्डा के अनुसार 28 जुलाई 2008 को सुबह भोर में उसका लडका सुमेन्द्र छः वर्ष अपने पुराने घर के बरामदे में शौच कर दिया। इस पर बगल के झूमक लाल उसकी पुत्री ममता तथा बाबूलाल की पत्नी झनकी ने एतराज किया तो मैंने कहा मैं साफ कर दूंगी। उसके बाद मैं अपने नये घर के बगल हैण्ड पम्प के बगल बर्तन धो रही थी तभी नल पर ममता व झनकी से पुनः कहां सुनी हुई। शोर पर मेरे पति बृजलाल भी आ गये तो उनको ममता, झनकी, झूमक लाल व झूमक लाल की पत्नी आलोकिया मेरे पति बृजलाल को लात घूसों से मारे पीटें। जिससे उनको गम्भीर चोटें आई और वह चकरा कर गिर पड़े और मौके पर मृत्यु हो गई। दौरान मुकदमा अभियुक्ता झनकी की मृत्यु हो गई।
मिठाई बिक्रेता ठगी का शिकार, पुलिस गिरफ्त में ठग
प्रतापगढ़, पट्टी। बाइक से पहुंचे दो ठगों ने मिठाई विक्रेता से 10 हजार रुपये की ठगी की। रुपये लेने के बाद एक ठग फरार हो गया जबकि दूसरा दुकान पर बैठा रहा। जिसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार में रामबाबू मोदनवाल मिठाई विक्रेता है। वह बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे दुकान पर बैठा था तभी बाइक सवार दो युवक पहुंचे और 25 किलो मिठाई की तौल कराई। मिठाई पैक करने के बाद एक युवक ने फल लेने के नाम पर उससे दस हजार रुपये लिया। दूसरा युवक वहीं दुकान पर बैठा रहा। काफी देर तक वह जब नहीं लौटा तो दुकानदार को शक हुआ। दूसरे युवक को जबरन रोका और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम अजय सिंह निवासी सांगीपुर बताया। पकड़े गए युवक के पास से आधार, पैन कार्ड व पहचान पत्र भी बरामद हुआ। पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई। दुकानदार रामबाबू मोदनवाल ने घटना की तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। एसओ कंधई प्रदीप कुमार ने बताया कि रखहा बाजार में ठगी की घटना हुई है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
बैठक में निर्णयरू गरीब, असहाय को अधिवक्ता परिषद मुहैया कराएगा निःशुल्क कानूनी सहायता
प्रतापगढ़। अधिवक्ता परिषद अवध की जिला ईकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बुधवार को दीवानी न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता भवन में बैठक हुई। अध्यक्षता रवि सिंह व संचालन महामंत्री शिवेश कुमार शुक्ल ने की। निर्वतमान जिलाध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले में दस दिनों के अंदर कई गरीब परिवारों के यहां हत्या की घटना हुई। जो की अधिवक्ता नियुक्त करके मुकदमे की पैरवी करने हेतु फीस देने में सक्षम नहीं है। अधिवक्ता परिषद ऐसे गरीब, असहाय की निःशुल्क कानूनी सहायता करने के संकल्प बद्ध है। पीड़ितों की निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जेठवारा के सोनपुर व अंतू के लोहंगपुर, शहर के जोगापुर व कुंडा के दलित पीड़ित परिवार की जनपद न्यायालय से लेकर उच्च न्यायालय तक निःशुल्क कानूनी पैरवी की जाएगी। उक्त सभी गरीब पीड़ितों के मुकदमे की पैरवी परिषद के फौजदारी के वरिष्ठ विद्वान अधिवक्ता से निःशुल्क कराई जाएगी। बैठक में मासिक बैठक व माह के तृतीय शनिवार को स्वाध्याय मण्डल किए जाने तथा न्याह प्रवाह के सदस्य बढ़ाये जाने पर चर्चा की गई। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब असहायों की निरूशुल्क मदद करने का संकल्प लिया गया। बैठक में परिषद की उपाध्यक्ष किरण बाला सिंह, रवि सिंह, पिंटू मौर्य, मंत्री विनीत शुक्ल, रूप नारायण सरोज, कुलवंत शर्मा, कोषाध्यक्ष भरत लाल, कार्यकारणी सदस्य आशीष गुप्ता, इन्द्र कुमार सिंह दीपू, मृदुल गुप्ता, जया शर्मा, गौरिका, राजाराम सरोज, शिव शंकर, राहुल सिंह, शिव कुमार पुष्पजीवी आदि उपस्थित रहे।
किशोरी को अगवा करने का आरोप, दो पर केस
प्रतापगढ़, कुंडा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि नाबालिग बेटी को कुछ लोग कुछ दिन पहले अगवा कर ले गए थे। इस मामले में आरोपितों के खिलाफ पॉस्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ था। उसी मामले में चार जून को न्यायालय में बेटी को बयान के लिए ले जाना था। आरोप है कि आरोपित बेटी को फिर अगवा कर ले गए कि न्यायालय में बयान न दे सके। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने महेश सिंह निवासी तरोही डीह फतनपुर, भारती देवी निवासी अस्थवां संग्रामगढ़ के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हिन्दी सेवी सम्मान से नवाजे गये शिवशंकर तिवारी
प्रतापगढ़। जिले के वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार शिवशंकर तिवारी सोहगौरा को प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा द्वारा हिन्दी सेवी सम्मान 2024 से सम्मानित हुए हैं। यह सम्मान मिलने पर साहित्यकारों व हिन्दी प्रेमियों में खुशी देखी गयी। मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुए साहित्यिक आयोजन में हिन्दी प्रचारिणी सभा द्वारा शिवशंकर तिवारी को यह सम्मान मिला है। सम्मान की जानकारी हिन्दी मित्र संघ के जिला संयोजक ज्ञानप्रकाश शुक्ल, साहित्यकार डॉ0 अनुज नागेन्द्र, अनिल त्रिपाठी महेश, डॉ0 बच्चाबाबू वर्मा, दिनेश सिंह आदि ने उपलब्धि को प्रतापगढ़ जिले की हिन्दी साहित्य सेवा को गौरवपूर्ण बताया है।
किसान की मौत पर पीएम बीमा सुरक्षा योजना से मिले दो लाख
प्रतापगढ़, लालगंज। प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के तहत स्थानीय स्टेट बैंक आफ इण्डिया की शाखा द्वारा पीड़िता को दो लाख रूपये सहायता राशि का चेक सौंपा गया। शाखा प्रबंधक बृजेशचंद्र त्रिपाठी द्वारा बुधवार को बैंक मुख्यालय पर चेक वितरण के समय बताया गया कि प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना में वार्षिक बीस रूपये का लाभार्थी का अंशदान होता है। उन्होनें बताया कि लक्ष्मणपुर के बरापुर भीख निवासी प्रताप बहादुर सिंह ने बैंक में यह बीमा सुरक्षा योजना कराया था। बीते वर्ष 2023 में बीस मई को प्रताप बहादुर का निधन हो गया। मृतक की पत्नी प्रभावती देवी की सूचना पर बैंक ने बीस रूपये बीमा को कवर करते हुए मृतक की पत्नी को दो लाख का चेक प्रदान किया। इस मौके पर उप शाखा प्रबंधक सुश्री आयशा, मनोज कुमार, सौरव कुमार, गनेश प्रसाद, निखिल ओझा, सरफराज आदि मौजूद रहे।
बालिकाओं को स्वावलंबन के लिये प्रशिक्षण देकर किया जागरूकता
प्रतापगढ़, लालगंज। बालिकाओं को स्वावलंबन के लिए सरकार द्वारा रोजगारपरक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नगर के हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज में बालिकाओं को ईरिक्शा प्रशिक्षण का बोध कराया गया। बालिकाओं ने परिसर में ईरिक्शा को चलाए जाने के प्रशिक्षकों से गुर सीखे। वही स्वावलंबन को लेकर बालिकाओं ने परिसर में एकजुटता का संकल्प जताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 शैलेन्द्र मिश्र ने कहा कि बालिकाओं को आज के आधुनिक युग में स्वावलंबन का जीवन इनके सम्मान में वृद्धि के लिए आवश्यक है। प्रशिक्षण समन्वयक अमित मिश्र ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद सरकार के द्वारा बालिकाओं को निशुल्क लाइसेंस तथा जीविकोपार्जन हेतु सस्ते ब्याज दर पर तीन लाख रूपये की सहायता भी प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण में एक सौ चौबीस छात्राओं का उत्साह पूर्ण भागीदारी रही। कार्यक्रम में विलेज इण्डिया कल्याण संस्थान के निदेशक विकास सिंह, प्रशिक्षक आलोक, प्रियंका, भूमिका, अल्फिया, आकृति ने भी बालिकाओं को स्वावलंबन के टिप्स दिये। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन महाविद्यालय के जनसूचनाधिकारी डॉ0 फणीन्द्र नारायण मिश्र ने किया।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव ने जिला जेल का किया निरीक्षण
प्रतापगढ़। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के सदस्य सचिव न्यायिक अधिकारी संतोष कुमार ने बुधवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। सदस्य सचिव के साथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना तिवारी, अपर सिविल जज सी डी देवेन्द्र कुमार भी साथ रहे। बंदियों से मिलकर उनकी समस्याओं की सुनवाई किया और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने कारागार में पुस्तकालय , महिला बैरिके, बाल चक्र, पाक शाला, लीगल एड क्लीनिक, वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम सहित बैरकों तथा जेल परिसर की साफ सफाई, बन्दियों से संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक अजय कुमार सिंह, डा0 प्रवीन रंजन, उप जेलर आफताब अंसारी, उप जेलर ध्रुव नारायण श्रीवास्तव, उप जेलर शारदा देवी जेल विजिटर विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी तथा महावीर यादव एडवोकेट चीफ लीगल एड डिफेन्स कौंसिल, अभय सिंह डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स कौंसिल, रजनी गुप्ता असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स कौंसिल उपस्थित रहे ।