
मऊ lनगर पंचायत मऊ में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान आज चतुर्थ दिवस की कथा में कथा वाचक आचार्य तरंग जी महाराज ने अजामिल की कथा सुना के बताया की भगवान के नाम का बहुत बड़ा प्रभाव है जिससे अजामिल जैसे पापी भी तर जाते हैं कथा के दौरान भगवान राम के जन्म के बारे में बताया और भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम के विवाह का प्रसंग सुनाया और अंत में बड़ी धूम धाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया lमुख्य यजमान श्री जय नारायण अग्रहरि पत्नी कुसुम देवी व सहयोगी आचार्य श्री देवेंद्र तिवारी ,सत्यम शुक्ला , किशन तिवारी मौजूद रहे व्यवस्था मे मनोज कुमार अग्रहरि सन्तोष अग्रहरि रमाशंकर त्रिपाठी दया शंकर त्रिपाठी अमित तिवारी लाला गुप्ता सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहेlShow quoted text























