प्रतापगढ़ बुल्लेटिन – 9 अप्रैल 2024

0
126

सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट गंभीरतापूर्वक सीखें मतदान की बारीकियां-राकेश प्रसाद

प्रतापगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन एवं प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक नवनीत सेहरा के नेतृत्व में मंगलवार को दो पालियों में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को क्षेत्रीय अफीम कोठी में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में डीडीओ राकेश प्रसाद ने कहा कि  सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी गम्भीरता से मतदान की बारीकियों को सीखें। जो भी जानकारी चाहें उसका समाधान यहीं पर कर लें। बूथ के 200 मीटर परिधि में किसी भी पार्टी की प्रचार सामग्री नहीं रहेगी। न ही किसी पार्टी का कार्यालय रहेगा। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर एवं जोन के बारे में विस्तृत जानकारी रखें। सम्बन्धित थानों के फोन नम्बर नोटकर रखें। डीडीओ ने कहा कि इस बार चुनाव में एमपीएस ऐप के जरिये मतदाता प्रतिशत संकलन करना है। प्रशिक्षण में सुपर मास्टर ट्रेनर्स डा0 विन्ध्याचल सिंह, डा0 मोहम्मद अनीस एवं एआरपी धर्मेन्द्र ओझा तथा टेक्निकल मास्टर ट्रेनर अशोक शुक्ला एवं नसीमुद्दीन ने ट्रेनिंग दी। पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक कार्मिकों को जानकारी दी गयी। जिसमें निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू से लेकर अंत तक दिखाई गई और नये अपडेट्स के बारे में बताया गया। इस अवसर पर उप निदेशक एवं प्राचार्य अफीम कोठी मंजू वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य डा0 विन्ध्याचल सिंह, आईटीआई कुण्डा प्रधानाचार्य रूपेश शुक्ला सहित राहुल शर्मा, जेपी चौधरी, नीरज मिश्रा और प्रशिक्षु कार्मिक उपस्थित रहे।

विभिन्न मांगों को लेकर वकीलों का पांचवें दिन भी जारी रहा धरना 

प्रतापगढ़। रजिस्ट्री कार्यालय व चकबंदी न्यायालय का मुद्दा तथा 56 गांव सदर तहसील में जोड़े जाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन पुरातन तहसील सदर के पदाधिकारियों का धरना मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ता आशुतोष तिवारी ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। अधिवक्ता धीरेन्द्र मिश्र ने तहसील सदर में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार व प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा पत्रावलियों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बार के अध्यक्ष विवेक दत्त पाली ने कर्मचारियों के आड़ में अधिकारियों द्वारा वसूली करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एसडीएम न्यायालय का एक कर्मचारी एसडीएम के एजेंट के रूप में कार्य कर रहा है। अधिवक्ता पुत्र दीपक दूबे पर फर्जी तरीके से दर्ज कराये गये मुकदमे पर रोष व्यक्त करते हुए वापस लिये जाने की मांग की है।धरने में अधिवक्ता बालेन्द्र भूषण, धर्मराज सिंह, अजय सिंह, आशीष सिंह, श्रषि तिवारी, अवनीश शुक्ल, महेंद्र, जितेन्द्र, अरूणेंद्र, शैलेन्द्र, राममूर्ति प्रजापति, अमित, श्रीकांत, अंजनी, विनोद, उदयराज यादव, विनोद वर्मा शामिल रहे।

एसडीएम के पेशकार को पीटने के आरोप में दर्ज है मुकदमा-

पिछले सफ्ताह दीपक दुबे द्वारा एसडीएम के पेशकार को कोर्ट से बाहर घसीटकर तहसील परिसर में जमकर पीटा था। सडीएम उदयभान सिंह के सख्ती पर नगर कोतवाली में जानलेवा हमले व सरकारी काम मे बाधा डालने समेत कई संगीन धाराओं में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होते ही अधिवक्ता तहसील में धरना दे रहे हैं। अधिवक्ताओं के धरने से तहसील न्यायाल कोर्ट में कोई काम नहीं हो पा रहा है।

डीआरएम की फटकार के बाद जागे अफसर, कराई बैरिकेटिंग

एनआईपी में छपी खबर पर एक्शन में दिखे डीआरएम

सुरक्षा बैरिकेटिंग के बगैर ही प्लेटफार्म पर चल रही थी जेसीबी

प्रतापगढ़। एनआईपी अंग्रेजी अखबार में मंगलवार को बगैर सुरक्षा बैरिकेटिंग के प्लेटफार्म पर गरज रही जेसीबी शीर्षक से प्रकाशित खबर को मंडलीय रेल प्रबंधक लखनऊ ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने यहां के जिम्मेदार अफसरों की फटकार लगाते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया। लखनऊ से डीआरएम का फरमान आते ही अधिकारियों ने फौरन ही टिन शेड का घेरा बनाकर तोड़फोड़ वाले स्थान को बैरिकेट कर दिया।

मां बेल्हा धाम प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल है। इसके कायाकल्प को पुरानी बिल्डिंग गिराकर उसके स्थान पर नई बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ है। इसके लिए धन भी आवंटित हो चुका है। कार्यदाई संस्था बिल्डिंग ढहाने का कार्य कर रही है। जिसमें जेसीबी का इस्तेमाल हो रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि ढहाने के दौरान ऊपर से गिर रहा ईंट, पत्थर लोहा से उधर से गुजर रहे यात्रियों को खतरा पहुंच सकता है। उनकी सुरक्षा के लिए बैरिकेटिंग नहीं लगाई गई थी। खास बात यह है कि इसको लेकर यहां का रेल प्रशासन भी संजीदा नहीं था। जिम्मेदार लापरवाह बने थे। डीआरएम की फटकार के बाद हरकत में आए अफसरों ने आनन फानन में बिल्डिंग के किनारे टिन शेड लगा दिया

क्या कहते हैं डीआरएम-

इस बारे में डीआरएम लखनऊ शचींद्र मोहन शर्मा का कहना है कि बिना बैरिकेटिंग का काम करने का तरीका ठीक नहीं है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया है। लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई होगी।

बस व ट्रक की टक्कर में तीन श्रद्धालुओं की मौत, 24 घायल

सभी श्रद्धालु उन्नाव से विंध्याचल दर्शन को जा रहे थे

प्रतापगढ़। श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में सवार सभी यात्री उन्नाव से विंध्याचल धाम दर्शन को जा रहे थे। पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने बस से सभी यात्रिओं को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की जानकारी होने पर डीएम संजीव रंजन व एसपी सतपाल अंतिल भी घटना स्थल पहुंचकर बचाव व राहत के निर्देश दिए। हादसा हथिगवां थाना क्षेत्र के फूलमती गांव के पास रात करीब 1 बजे हुआ है।

जानकारी के अनुसार उन्नाव जिले के बिंदिया गांव के रहने वाले करीब 50 लोग सोमवार की रात मां विंध्यावासिनी की दर्शन के लिए विंध्याचल जा रहे थे। दर्शनार्थियों से भरी बस लखनऊ हाईवे के हथिगवां थाना क्षेत्र के फूलमती गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गयी। टक्कर से बस पलट गई। बस व ट्रक की भीषण टक्कर की आवाज दूर तक गयी। श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। हादसे में उन्नाव जनपद के धाता निवासी रामनारायण की 12 साल की बेटी संध्या, 50 वर्षीय कृष्ण कुमार सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

सूचना पाकर डीएम व एसपी के साथ पुलिस के आला अफसर और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचकर बचाव व राहत कार्य में जुट गए। बस में सवार 25 घायल श्रद्धालुओं को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां से 12 यात्रियों को गंभीर हालत में प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है।

विस्थापित क्षत्रिय समाज से अमर सिंह  की जगह विजय सिंह होंगे प्रतापगढ़ से निर्दल प्रत्याशी

प्रतापगढ़। विस्थापित क्षत्रिय समाज (चौहान) बिरादरी के लोग प्रतापगढ़ लोकसभा चुनाव निर्दल प्रत्याशी के रूप में लड़ने का निर्णय लिया है। समाज के लोगों ने पट्टी क्षेत्र के मतुई में बैठककर निर्णय लिया। इसके लिए पूर्व प्रधान अमर सिंह भाटी को निर्दलीय उम्मीदवार घोषित किया था। स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण चुनाव लड़ने में अमर सिंह ने असमर्थता व्यक्त किया। अब उनके स्थान पर समाज के अगुवा विजय सिंह वत्स ग्राम प्रधान सुखउ दुबौली पट्टी प्रतापगढ़ का नाम 39 लोक सभा क्षेत्र प्रतापगढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार के लिए चयनित हुआ। समाज सेवक लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने सर्व सम्मति से विजय सिंह वत्स के नाम की निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में घोषणा किया है। प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद विजय सिंह वत्स ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की कसौटी पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। समाजसेवी लव सिंह गहलौत ने कहा कि निर्दल प्रत्याशी के रूप में विजय सिंह को सर्व समाज का वोट और समर्थन भरपूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से अब तक विस्थापित क्षत्रिय समाज के साथ सभी समाज के गरीबों, मजदूरों, किसानों नौजवानों आदि का शोषण ही हुआ है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पूर्व जिला महामंत्री व पूर्व विधान सभा प्रत्यासी ठाकुर रामबरन सिंह एडवोकेट ने कहा कि जुझारू और कर्मठ उम्मीदवार पाकर समाज में खुशी व्याप्त है। 25 मई को होने वाले मतदान में निर्दलीय उम्मीदवार विजय सिंह वत्स को वोट देकर जिताने की अपील की गयी।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जसवंत सिंह, अमर बहादुर सिंह, अभय प्रताप सिंह, डाक्टर गुलाब सिंह परिहार, अवधेश बहादुर सिंह, राजकुमार सिंह, रामशिरोमणि सिंह, संदीप सिंह, रामसहाय सिंह, वृजेंद्र सिंह, समर बहादुर सिंह, शौरभ  सिंह, सोनू सिंह, रणधीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अशोक कुमार राठौर आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

मां की एक झलक पाने को लालियत रहे दर्शनार्थी

मां बेल्हा देवी धाम में उमड़ी हजारों की भीड़ ने किया शैलपुत्री  रूप का भव्य दर्शन

प्रतापगढ़। चौत्र नवरात्र के प्रथम दिन मंगलवार को मां बेल्हा धाम में माता शैलपुत्री रूप के दर्शन को दर्शनार्थी लालियत दिखे। हजारों की भीड़ ने लाइन में लगकर माता का दर्शन और पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। घरों में भी घंटा घड़ियाल के साथ ही कलश स्थापना कर नौ दिन के नवरात्र की पूजा प्रारंभ हुई। लोगों ने व्रत रखा। मां बेल्हा देवी के अलावा जिले के अन्य देवी मंदिरों चंद्रिका, मां बाराही, ज्वाला देवी समेत कई स्थानों पर दर्शन को भारी भीड़ देखी गई। मंगलवार को सारा शहर भक्तिमय हो गया। घरों में कलश की स्थापना के साथ ही पूजन और वंदन का कार्यक्रम जारी रहा। श्रद्धालु तड़के मां बेल्हा देवी धाम मंदिर पहुंच गए और लाइन में लगकर दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। आरती के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। लाइन में खड़े भक्त मां के शैलपुत्री स्वरूप का दर्शन करने को उतावले थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग कराई गई थी। लोगों को धूप में परेशानी न हो इसके लिए पंडाल लगाए हैं। सुरक्षा के पुख्ता इन्तिजाम किये गए थे। जगह जगह पुलिस लगाई गई थी।

चुनाव में बाधा डालने वाले अराजक तत्वों के साथ सख्ती ने निपटें-जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रतापगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मंगलवार को थाना हथिगंवा एवं बाघराय का निरीक्षण किया। थानाध्यक्षों से चुनाव के सम्बन्ध में जानकारियां ली। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्षों से कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने में क्षेत्रों की निगरानी करते रहे। चुनाव में बाधा उत्पन्न कराने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। डीएम ने थानों में अपराध रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। उन्होने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान के दिन मतदाता को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। अराजक तत्वों द्वारा मतदाताओं को परेशान न किया जाये। इस पर कड़ी निगरानी रखी जाये। जिससे सभी मतदाता निर्भीक एवं निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों से शस्त्र लाइसेन्धारकों, हिस्ट्रीशीटर आदि की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि क्षेत्रों में कड़ी निगरानी करते रहे। चेकिंग अभियान चलायें। चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था को भी देखा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कुण्डा भी उपस्थित रहे।

आरएसएस ने मनाया वर्ष प्रतिपदा उत्सव, स्वयं सेवकों ने लिया संकल्प

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शहर के शहीद उद्यान में वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने आद्य सरसंघचालक प्रणाम किया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता काशी प्रांत के भोलेंद्र ने बताया कि वर्ष प्रतिपदा उत्सव हिंदू समाज के जागरण का दिन है। आज के दिन सभी स्वयंसेवकों को पवित्र हिंदू ,हिंदू संस्कृति के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। संघ अपनी शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है। ऐसे में हम सभी  स्वयंसेवकों को सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्व का जागरण और नागरिक कर्तव्य पालन को पंच प्रण के रूप में लेकर इस पर कार्य करना है। इन्ही पंच प्रणों के पालन से ही भारत पुनः विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठित होगा। उन्होंने कहा कि यह उत्सव नवीनता का द्योतक है। इसी दिन संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक इसी तिथि को हुआ। सृष्टि की रचना का प्रारम्भ दिवस भी आज है।आज के दिन आर्य समाज की स्थापना हुई।सम्राट विक्रमादित्य का राज्याभिषेक और शक संवत की शुरुवात भी इसी दिन हुई। प्रत्येक भारतवासी इसी दिन से ही नव संवत्सर की शुरुवात मानता है।उन्होंने कहा कि डॉक्टर हेडगेवार जी के संकल्प को हमे शताब्दी वर्ष में पंच प्रण के रूप में पूर्ण करना है। संघ विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि प्रत्येक  स्वयंसेवक को 10 व्यक्तियों को स्वयंसेवक बनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर विभाग संघचालक रमेशचंद्र त्रिपाठी,जिला संघचालक चिंतामणि दुबे, विभाग कार्यवाह हरीश, जिला कार्यवाह  हेमन्त कुमार, शिव प्रसाद, राज नारायण, विजय जी, शिव सोनी जी, आलोक, रघुवीर, गिरिजा शंकर समेत बड़ी संख्यां में स्वयंसेवक के लोग उपस्थित रहे।

नव रात्रि का पर्व देश में एकता व अखंडता तथा समृद्धि का मार्गदर्शक-प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़, लालगंज। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने चौत्र नवरात्र पर लोगों के जीवन में खुशहाली तथा सुख एवं समृद्धि को लेकर देवी मां से आराधना की है। लालगंज नगर के अझारा वार्ड में सामूहिक श्रीराम कथा में पहुंचे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम तथा आदिशक्ति से हमें जीवन पथ पर विकास के प्रति समर्पण की प्रेरणा मिलती है। उन्होनें कहा कि नवरात्र का पावन पर्व देश की एकता एवं अखण्डता तथा समृद्धि विकास की मजबूती के लिए हमें निरंतर प्रयत्नशील रहने का भी मार्गदर्शन करता है। सामूहिक श्रीराम कथा में उन्होने कथाव्यास गोविंदभाई जी महराज का माल्यार्पण कर क्षेत्रीय लोगों की ओर से सम्मान किया। कथा के संयोजक आशीष मिश्र तथा संचालक गिरिजाकान्त द्विवेदी ने राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी को आयोजन समिति की ओर से सम्मान किया। इसके बाद विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी नगर के घुइसरनाथ रोड पर नहर के किनारे हो रहे धार्मिक प्रवचन में भी शामिल हुए। यहां उन्होनें अयोध्या से पधारे मानस मर्मज्ञ रामशरणदास जी महराज को अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के मुताबिक राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने क्षेत्रीय विकास तथा लोगों की सुख समृद्धि की कामना को लेकर मंगलवार को मां विंध्याचल देवी का भी दर्शन पूजन किया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, आशीष उपाध्याय, दारा सिंह, छोटे लाल सरोज, पप्पू तिवारी, राजकुमार मिश्र, विद्याधर मिश्र, ज्ञानू तिवारी, आदि मौजूद रहे।

किशोरी के अपहरण को लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़, लालगंज। किशोरी के अपहरण को लेकर आरोपियों के खिलाफ अपहरण व धमकी तथा गालीगलौज का केस दर्ज किया गया है। लालगंज कोतवाली के बलीपुर कटरा निवासी गंगाराम की पत्नी प्रभावती वर्मा ने दी गई तहरीर में कहा है कि बीती चौदह मार्च को दिन में तीन बजे उसकी नाबालिग पुत्री ममता को सांगीपुर थाना के गोविंदपुर घुइसरनाथ धाम निवासी गोलू पुत्र भाईलाल वर्मा बहला फुसलाकर भगा ले गया। जानकारी होने पर परिजनों ने जब आरोपी के घर उलाहना दिया तो आरोपी के भाई बबलू द्वारा फोन पर भददी भददी गालियां देते हुए जानलेवा धमकी दी गयी। परिजनों को आशंका है कि किशोरी के अपहरण में आरोपी की मां माधुरी तथा बहन आरती की भूमिका है। प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित का कहना है कि केस दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सूर्य भगवान को अर्घ देकर हिंदू नव वर्ष का किया स्वागत

प्रतापगढ़। नगर कोतवाली के चिलबिला स्थित हनुमान मंदिर समिति द्वारा हिंदू नव वर्ष (विक्रम संवत् 2081) का स्वागत सूर्य भगवान को अर्घ देकर किया। मंगलवार सुबह ही हनुमान भक्तों के साथ महिलाओं ने विधिवत पूजन अर्चन कर सूर्य भगवान को अर्घ दिया। नवरात्रि के प्रथम दिन माता रानी का पूजन कर नए वर्ष का स्वागत किया। सुबह सुंदरकांड का पाठ व भजन- कीर्तन का शुभारंभ हुआ और पूरे दिन चलता रहा।

मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने सुबह सूर्य भगवान को अर्घ देकर हनुमान जी महाराज, माता रानी, राम दरबार, भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर आरती उतारी। उन्होंने जनपद वासियों को हिंदू नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि हम सबको सनातन धर्म को बढ़ावा देना चाहिए तभी हमारी संस्कृति बचेगी। यह नववर्ष इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है कि प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर बन जाने से पांच सौ वर्ष बाद अपने प्रभु का दर्शन कर पा रहे हैं। अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर तुलसीराम, छेदीलाल, रामगोपाल, कपिल देव, सुरेंद्र पूर्व सभासद, बृजनंदन, सुरेश माली, संतोष कुमार, देवानंद, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, श्याम बाबू, राकेश कुमार, सूरज उमरवैश्य, मंजू देवी, गीता देवी, कंचन देवी, रेखा उमरवैश्य, सीता, सोनू महाराज, शनि महाराज एवं महिला सत्संग मंडल की सभी मातृ शक्तियों ने गाजे-बाजे के साथ हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया।

शत प्रतिशत मतदान के लिए सभी की सहभागिता जरूरी-डीआईओएस

प्रतापगढ़। जिले के शिक्षण संस्थाओं में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। चिलबिला स्थित श्रीराम बालिका इंटर कालेज में डॉ0 विंध्याचल सिंह, डॉ0 अनीस, डॉली केसरवानी व लालमणि पटेल के संयोजन में मतदाता शपथ दिलाया गया। शिक्षाविदों ने मतदान के महत्व पर परिचर्चा का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने में सभी को सहभागिता निभाना है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने परिवार, पास पड़ोस, रिश्तेदारों, क्षेत्रीय नागरिकों को मतदान मतदान के लिए प्रेरित करें। डीआईओएस ने स्टाफ और विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आनंद कुमार केसरवानी, लालमणि पटेल सहित समस्त स्टाफ तथा छत्राएँ उपस्थित रहीं।