संगम प्लेस में विशाल जागरण एवं भंडारा आयोजित किया गया 

0
129

अरविन्द पाण्डेय प्रयागराज।  संगम प्लेस में जागरण एवं भंडारा आयोजित किया गया जिसमें प्रांगण के सभी दुकानदारों, व्यापारियों,  अधिकारीगण, एवम कर्मचारियों के सहयोग से कार्यक्रम को संचालित किया गया जिसमें भक्ति भजन गायको  ने अपने स्वर से लोगों को मोहित किया टीपू केसरवानी और लाला चाय वाले का विषेश सहयोग रहा ।