प्रतापगढ़ बुलेटिन – 16 अप्रैल 2024

0
157

समाज की तरक्की के लिये बच्चों को अच्छी शिक्षा जरुरी- विधायक

प्रतापगढ़।  शहर के नया माल गोदाम रोड स्थित रिवर डेल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार को प्लाजा पैलेस में धूमधाम से मनाया गया। बच्चों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति से अतिथियों व अभिभावकों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि  सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य ने कहा कि सभी बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने माता पिता का नाम रोशन करें। शिक्षा का एक इन्सान के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षा वह वस्तु है जो हमें एक सभ्य इंसान बनाती है और समाज के उन्नति में अपना योगदान देती है। स्कूल के मैनेजर मो0 इमरान खान ने कहा कि शिक्षा एक व्यक्ति के साथ-साथ पूरे समाज की तरक्की के लिए काफी महत्वपूर्ण है।  सभी माँ-बाप अपने बच्चों को जरुर शिक्षा दें। वरिष्ठ शिक्षक शंभूनाथ को सम्मानित किया गया। केजी क्लास के छात्र-छात्राओं ने हवा-हवाई और धड़क-धड़क नृत्य प्रस्तुत किया तो अभिभावकों की तालियों से पूरा परिसर गूंज उठा। इसके अलावा बटरफ्लाई डांस, मोगली डांस, पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे खराब, पंजाबी डांस, टुकुर-टुकुर, सजदा सांग पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा हर क्लास के टॉप थ्री रैंकर्स को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के मैनेजर मो0 इमरान खान व सह प्रबंधिका सादिया खान ने सभी के प्रति आभार जताया। इस मौके पर साकेत गर्ल्स कालेज के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एमबीएस स्कूल के मैनेजर धर्मवीर सिंह, स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय, पूनम सिंह, सानिया, सांभवी, शालू, रुचि, हुवैदा, तूबा, सारा, सबा, फरहाना, फातिमा, महिमा, सतीश पाण्डेय, प्रवेश उपाध्याय, श्रीराम मिश्रा, अनवर हुसैन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

प्रतापगढ़।  नगर कोतवाली के गोंडे स्थित जी पी एस इंटर कॉलेज में सोमवार को विद्यार्थियों को अंक पत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य ने कहा कि गंगा प्रसाद सिंह द्वारा स्थापित इंटर कॉलेज क्षेत्र के शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है। यहां के विद्यार्थी हर क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं।समारोह में हरिद्वार से आये हुए स्वामी संजीव ने विद्यालय के न्यूनतम शुल्क में नवीनतम तकनीक से श्रेष्ठतम शिक्षा के संकल्प को जनहितकारी बताया।  जे0 जे0 इंफोटेक के निदेशक उदय भानु सिंह ने विद्यालय के बच्चों की भविष्य में प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारी कराने व व्यक्तित्व विकास की योजनाओं की सराहना की।

विद्यालय के प्रसाशनिक प्रभारी शिवेंद्र विक्रम सिंह ने अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कंचन सिंह, अनुपमा सिंह, त्रियुगी नारायण पाण्डेय, निकहत जहां, उम्मुलवरा, रितिका गुप्ता, आंचल शुक्ला, खुशनुमा अंसारी, सुमन सिंह, आरती सिंह, अर्चना मौर्य, मोहिनी उमर वैश्य, प्रिया सिंह, अंजली श्रीवास्तव, प्रियंका मौर्य, प्रमोद पांडेय, अतुल कुमार सिंह, पवन शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, बद्री प्रसाद यादव, सुशील दुबे,  सचिन कुमार समेत बड़ी संख्या में  अभिभावक मौजूद रहे।

लालगंज अधिवक्ता संघ के चुनाव कार्यक्रमों की हुई घोषणा, सात मई को पड़ेंगे वोट

प्रतापगढ़।  संयुक्त अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी का चुनाव अगले महीने सात मई को कराया जाएगा। सोमवार को लालगंज तहसील में हुई चुनाव समिति की बैठक में निर्वाचन कार्यक्रमों की घोषणा की गयी। समिति के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया। जिसमें आगामी अठारह अप्रैल से बीस अप्रैल तक प्रत्याशियो के नामांकन के साथ नामांकन पत्रों का भी वितरण होगा। बाइस अप्रैल को नामांकन पत्रो की जांच एवं तेईस अप्रैल को नाम वापसी एवं अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। छः मई को तहसील स्थित पार्क में अध्यक्ष समेत प्रत्याशियों के दक्षता भाषण होंगे। वहीं सात मई को प्रातः आठ बजे से अपरान्ह तीन बजे तक मतदान कराया जाएगा। सायं चार बजे से मतगणना के उपरान्त चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। बैठक का संचालन महामंत्री देवी प्रसाद मिश्र ने किया। समिति के प्रवक्ता विकास मिश्र ने चुनाव कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में तहसील और दीवानी के पांच सौ अरसठ मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र ने आदर्श आचार संहिता के बिंदुओं की समिति को जानकारी प्रदान की। जिसका बैठक में अनुमोदन किया गया। बैठक में टीपी यादव, राममोहन सिंह, शिवाकांत उपाध्याय, कालिका प्रसाद पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, रामलगन यादव, अजय शुक्ल गुडडू, लाल राजेन्द्र सिंह, राव वीरेन्द्र सिंह, बेनी लाल शुक्ल, वीरेन्द्र सिंह अगई, राधारमण शुक्ल आदि शामिल रहे।

मोदी सरकार की असफलताओं ने देश के हर वर्ग को किया निराश-प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़, लालगंज। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सोमवार को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में इण्डिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी एवं पूर्व एमएलसी एसपी सिंह पटेल के साथ चुनाव प्रचार में भाजपा सरकार की खामियों पर हमला बोला। सांगीपुर क्षेत्र के पूरब देउम, बसुआपुर, धारूशाहपुर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जनसभाओं में प्रमोद तिवारी ने गठबंधन प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल को चुनाव में भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होनें जनसभाओं मेे कहा कि भाजपा सरकार की कृषि तथा रोजगार व मंहगाई आदि के क्षेत्रों में विफलताओ से पूरे देश के लोगों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। श्री तिवारी ने कहा कि हताशा और निराशा के दौर में देश में हर घंटे दो किसान तथा दो युवक आत्महत्या कर रहे हैं। कर्ज के बोझ से किसान दबे हैं। प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार की नीति और नीयति में खोट के चलते देश अर्थव्यवस्था के सबसे बुरे दौर का खामियाजा भुगत रहा है। उन्होने कहा कि भाजपा के मौजूदा सांसद के पार्टी की केंद्र और राज्य दोनों जगह सरकार है। इसके बावजूद बीजेपी सांसद ने जिले में विकास का कोई काम नही किया। गठबंधन के सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल ने भी जिले में शिक्षा तथा विकास के क्षेत्र में भाजपा के मौजूदा सांसद संगम लाल गुप्ता को असफल करार दिया। उन्होने कहा कि वह प्रतापगढ़ में विकास योजनाओं की मजबूती के साथ विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के साथ मिलकर अपना मजबूत योगदान देंगे। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, अशोक सिंह बबलू, द्वारिका वर्मा, कैलाशपति मिश्र, त्रिभु तिवारी, टिल्लू सिंह, रामकेवल वर्मा, उदयभान वर्मा, अम्बुज मिश्र, बड़े लाल तिवारी, बृजेश मिश्र, डॉ. अमिताभ शुक्ल, राजू पयासी, गिरिजाशंकर पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

धर्म की उपासना में ही निहित है भगवत कृपा-शिवेश शास्त्री

प्रतापगढ़, लालगंज। सांगीपुर क्षेत्र के पूरे मेडई राजमतीपुर गांव में संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा में सोमवार को बड़ी संख्यां श्रद्धालु पहुंचे। अयोध्या से पधारे कथाव्यास शिवेश शास्त्री जी महराज ने कहा कि अधर्म पर धर्म की जीत सदैव होती आयी है। उन्होने कहा कि धर्म का पालन करने वाले मनुष्य की रक्षा स्वयं धर्मध्वज बनकर भगवान श्रीकृष्ण सदैव करते हैं। आयोजक हरिशंकर केसरवानी ने व्यासपीठ का पूजन किया। इस मौके पर सावित्री केसरवानी, गौरीशंकर केसरवानी, रामराज, जगदीश, पंचलाल, सुरेश बरनवाल, बेनी प्रसाद, सुनील आदि उपस्थित रहे।

बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत, कोहराम

प्रतापगढ़।  आमने सामने हुई बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गयी। मौत की सूचना परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। उदयपुर थाना के पूरे दिरगन का पुरवा ननौती निवासी रामकिशोर सरोज 58 रविवार को बाइक से अपने रिश्तेदार के देवापुर गांव में गेहूं की मडाई करवाने गये थे। सोमवार की सुबह लगभग दस बजे रामकिशोर बाइक से घर लौट रहा था। आहरबीहर गांव के समीप एक पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने मृतक मुड़ा कि अचानक अठेहा बाजार की तरफ से आ रही अज्ञात बाइक ने उसे टक्कर मार दिया। टक्कर लगने पर रामकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए एम्बुलेंस से उसे सांगीपुर सीएचसी ले गये। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेजवाया। एसओ राधेबाबू का कहना है कि पेट्रोल पम्प पर लगे सीसी कैमरे से दुर्घटना के बिंदुओं की पड़ताल की जा रही है। मृतक के पुत्र कल्लू सरोज तथा पत्नी कनकिया का रो रो कर बुराहाल दिखा। मृतक मुम्बई में रहकर आटो चलाता था। फसल कटाई को देखकर वह एक माह पूर्व गांव आया था।

लोकसभा चुनाव ड्यूटी के लिए होमगार्ड्स जवानों की बसों को डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात किये गये होमगार्ड्स के जवानों को डीएम संजीव रंजन ने सोमवार को पुलिस लाइन परिसर के टीन शेड सभागार में संबोधित किया। उन्होने कहा कि लोकसभा  चुनाव में होमगार्ड्स की ड्यूटी अन्य जनपदों में लगायी गयी है। सभी होमगार्ड्स के जवान अनुशासन में रहकर ईमानदारी पूर्वक चुनाव को सकुशल सम्पन्न करायें। सभी होमगार्ड्स अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे। डीएम ने कहा कि पेशेवर जवान की तरह अपनी ड्यूटी करें। जनता के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें। चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटे। डीएम ने होमगार्ड्स जवानों से कहा कि खाली पेट कभी न रहें। खाली पेट रहने से विभिन्न प्रकार की समस्यायें उत्पन्न हो सकती है। पीने का पानी हमेशा साथ रखें। सभी होमगार्ड्स निर्वाचन में सख्ती से कार्य करें और जहां भी जाये जिले का नाम रोशन करें। अंत मे जिला निर्वाचन अधिकारी ने अर्न्तजनपदीय चुनाव हेतु  ड्यूटी में तैनात किये गये 540 होमगार्ड्स जवानों की 12 बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, जिला कमांडेन्ट होमगार्ड्स धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय व होमगार्ड्स जवान उपस्थित रहे।

दो पालियों में 32सौ पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों को दिया गया ट्रेनिंग

प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण में सोमवार को पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। शहर के जीआईसी व संत एंथोनी इंटर कालेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सीडीओ नवनीत सेहरा ने कहा कि सभी मतदान कार्मिक पूर्ण मनायोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। शंका का समाधान अपने मास्टर ट्रेनर से कर लें। मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान कार्मिकों से प्रश्न भी किया। उन्होने कहा कि इस बार चुनाव में एमपीएस ऐप के जरिये मतदाता प्रतिशत संकलन करना है। सुपर मास्टर ट्रेनर्स डा0 विन्ध्याचल सिंह, डा0 मोहम्मद अनीस एवं एआरपी धर्मेन्द्र ओझा तथा टेक्निकल मास्टर ट्रेनर अशोक शुक्ला एवं नसीमुद्दीन ने प्रशिक्षण की बारीकियों को बताया। दोनो प्रशिक्षण केंद्रों पर दोनो पारियों में कुल 32 सौ पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त किये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, आईटीआई कुण्डा प्रधानाचार्य रूपेश शुक्ला सहित कुलश्रेष्ठ तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय शिव बहादुर मौर्य, वंशीधर दूबे, वसीम, रणवीर, नीरज मिश्रा, रामकुमार सिंह, सुशील सिंह और प्रशिक्षु कार्मिक उपस्थित रहे।

एडीएम ने जारी की मौसम सम्बन्धी एडवाइजरी, सावधान रहने की सलाह

प्रतापगढ़।  एडीएम मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण त्रिभुवन विश्वकर्मा ने जिले के निवासियों को आपदा संबंधी एडवाइजरी जारी किया है। उन्होंने बताया है मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले में आगामी कुछ दिनों में तेज हवायें, वज्रपात एवं वर्षा हो सकती है। उन्होने किसानों से अनुरोध किया है कि अपनी फसल को सुरक्षित कर लें। खेतों में कटी फसल को खुले में न छोड़े। बिजली के तारो के नीचे गेहू के गट्ठर न छोड़े। पशु चारे व भूसा आदि को सदैव ढक कर रखें। गेहूॅ क्रय केन्द्र आदि पर विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये फसल सुरक्षित रखे जाये। वज्रपात के दौरान पक्के भवन में ही शरण लें। वज्रपात के दौरान नदी व तालाबों के किनारे, एकल वृक्ष तथा बिजली के खम्भों के पास न जायें। विशेष रूप से बच्चों का ध्यान रखें कि वे नदी, तालाब, जलाशयों में नहाने न जाये। दामिनी एवं सचेत मोबाइल एप से जानकारी करते रहे। एडीएम ने कहा है कि मौसम विज्ञान केन्द्र एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी किये जा रहे मौसम सम्बन्धी पूर्व चेतावनी एडवाइजरी, एलर्ट पर विशेष ध्यान रखें।

स्थानांतरण पर न्यायिक अधिकारियों को अधिवक्ता परिषद ने दी विदाई

प्रतापगढ़।  गैर जनपद स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों को अधिवक्ता परिषद अवध ईकाई के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में परिषद के पदाधिकारियों की ओर से सोमवार को भावभीनी विदाई दी गई। अधिवक्ता परिषद के महामंत्री मनोज सिंह, मीडिया प्रभारी शिवेश शुक्ल व विजय ने अपर जिला जज नीरज बरनवाल व सिविल जज सीनियर डिवीजन नीरज त्रिपाठी को सामूहिक रूप से प्रभु श्रीराम का प्रतीक चिन्ह भेंट कर व माला पहनाकर स्वागत करते हुए सम्मानित किया। स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों ने अधिवक्ताओं से मिले स्नेह व सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए अधिवक्ता परिषद के कार्यों को सराहा। परिषद के पदाधिकारियों ने भी सभी न्यायिक अधिकारियों के कार्य व व्यवहार की प्रशंसा की।