प्रतापगढ़ बुलेटिन – 18 अप्रैल 2024

0
204

हिन्दू जागरण मंच ने रामभक्तों को दिए प्रसाद व हनुमान चालीसा

प्रतापगढ़। राम नवमी के पावन अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों द्वारा शहर के अंबेडकर चौराहे पर रामभक्तों को हनुमान चालीसा एवं हलुआ प्रसाद का वितरण किया गया। हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक डॉ0 शिवेशानन्द महाराज ने कहा कि अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम जी के विराजित होने से पूरे विश्व में सनातन धर्म का गौरव बढ़ा है। जिला सह संयोजक सुनील कुमार मौर्य ने कहा कि हम सभी का धर्म कि भगवान श्री राम के पदचिन्हों पर चलकर अपने जीवन को साकार करें। इस अवसर पर डॉ0 सिमरन उपाध्याय, श्रीनारायण शुक्ल, डॉ0 राजेश्वर उपाध्याय, बालकृष्ण शर्मा, अजय पाण्डेय आदि के अलावा सैकड़ों रामभक्त उपस्थित रहे।

रामनवमी पर प्रभु श्रीराम को लगाए छप्पन भोग, की गई भक्तों के कल्याण की कामना

प्रतापगढ़। रामनवमी के अवसर पर नगर कोतवाली के चिलबिला स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर भव्य आयोजन किया गया। मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य की अगुवाई में रामचरित मानस पाठ किया गया। प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव मनाने के लिए पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया था। प्रभु के जन्म पर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, रामगोपाल, सत्य प्रकाश केडिया, लाल जी, सूरज उमरवैश्य, श्याम बाबू, प्रमोद कुमार आदि भक्तों ने प्रभु की आरती उतारी। प्रभु श्री राम भगवान, श्री हनुमान जी महाराज, माता रानी, भोले शंकर को छप्पन भोग का प्रसाद चढा़कर सभी भक्तों के कल्याण की कामना की। प्रभु के जन्मोत्सव पर मातृशक्तियों ने सोहर, मंगल गीत गाकर नृत्य किया। समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि सभी भक्तों के सहयोग से प्रभु श्री राम जी का भव्य जन्मोत्सव मनाया गया। प्रभु के भव्य मंदिर बनने के बाद यह पहला जन्मोत्सव था। भक्तों ने जन्मोत्सव पर आतिशबाजी भी की। दोपहर बाद प्रसाद का वितरण किया गया जो देर शाम तक चलता रहा। इस अवसर पर राकेश कुमार, श्याम बाबू, सूरज उमरवैश्य, शनि महाराज, सोनू महाराज, मनोज कुमार, बबलू, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, लाल जी, विजय कुमार, सुरेश कुमार, आशीष कुमार, विवेक कुमार, पवन, आदर्श कुमार, अमन गुप्ता, तुलसीराम सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहे।

रेलवे विजिलेस टीम ने सीआईटी और टीटीई को रंगे हाथ पकड़ा

दोनों को घसीटते हुए टीसी दफ्तर में लाकर बंद किया

तलाशी में दोनो के पास से करीब पंद्रह हजार अतिरिक्त कैश बरामद

मुखबिर की सूचना पर विजिलेंस ने पद्मावत एक्सप्रेस में मारा छापा, प्लेटफार्म पर मची अफरातफरी 

प्रतापगढ़। दिल्ली रेलवे विजिलेंस टीम ने बुधवार को मां बेल्हा देवी धाम रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़ पर पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में छापा मारा। जिसमें मुख्य टिकट निरीक्षक और टीटीई को अतिरिक्त रुपए के साथ रंगे हाथ पकड़ा। फरार होने की कोशिश करने पर टीम वाले दोनों को घसीटते हुए टीसी दफ्तर में लाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिए। तलाशी के दौरान मुख्य टिकट निरीक्षक के पास करीब दस हजार रूपए और टीटीई के पास से करीब पांच हजार रूपए अतिरिक्त कैश मिला। जिसका उनके पास हिसाब नहीं था। लोग इसे काली कमाई बता रहे हैं।करीब तीन घंटे तक चली पूछताछ में दोनो ने कई राज से पर्दा उठाया है। बयान लेने के बाद दोनो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विजिलेंस अफसरों ने रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेज दी है। इस घटना से प्लेटफार्म पर अफरा तफरी मची रही।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आने वाली पद्मावत एक्सप्रेस प्लेटफार्म एक पर आई। उसी समय वहां पर पहले से मौजूद तीन सदस्यीय रेलवे की विजीलेस टीम ने छापा मार दिया। कोच से उतरते ही मुख्य टिकट निरीक्षक अब्दुल रशीद को पकड़ा। मुसाफिरों के अनुसार पकड़े जाने के बाद रशीद ने छुड़ाकर भागने की कोशिश की। टीम की पकड़ मजबूत हो गई। वे उसे घसीटते हुए टीसी दफ्तर ले गए। उनका सहयोगी जितेंद्र यादव टीटीई पकड़े जाने के भय से पीछे से फरार होकर बुकिंग काउंटर पर पहुंचा और कैश जो कि करीब पांच हजार रूपए था। जल्दी जल्दी जमा कराने के प्रयास में वह भी पकड़ा गया। अधिकारी उसे भी घसीटते हुए टीसी दफ्तर ले गए। इस घटना के बाद प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ टीसी दफ्तर के सामने जमा हो गई। मामले की नाजुकता को भांपकर विजिलेस ने इसकी सूचना लखनऊ और दिल्ली मुख्यालय भेजकर सुरक्षा मांगी। अफसरों के निर्देश पर फौरन जीआरपी और आरपीएफ टीसी दफ्तर गेट पर आकर खड़ी हो गई। भीड़ को हटाया। बताया जाता है कि तलाशी के दौरान दोनों के पास कुल मिलाकर करीब पन्द्रह हजार रूपए की नकद राशि टीम को मिली। सीआईटी राकेश सिंह को बुलाया गया। उनसे भी विजिलेस वालों ने पूछताछ की। इस संबध में जन संपर्क अधिकारी लखनऊ संभू विक्रम सिंह का कहना है कि विजिलेंस टीम की अपनी अलग कार्रवाई होती है। उसमें अभी फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है।

पकड़े जाने के बाद आरोपी सीआईटी नोट फेंकने लगा-

प्लेटफॉर्म पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विजिलेस टीम के द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी सीआईटी अब्दुल रशीद, निवासी पूरेपितई चुंगी कोतवाली नगर ने सबूत मिटाने का प्रयास किया। उसने जेब से नोट निकाल कर रास्ते में फेंकना चालू कर दिया। जिसको पीछे चल रहे विजिलेंस वाले उठाते जा रहे थे। उन्होंने इस पूरे घटना क्रम का विडियो भी बनाया है।

टीटीई ने बताया रुपया उसका नहीं है-

टीसी दफ्तर को बंद करके चली पूछताछ में टीटीई जितेंद्र यादव ने कई खुलासे किए हैं। विजिलेंस अफसरों को उसने बताया कि उसके पास से जो पांच हजार रूपए बरामद हुआ है। वह दरअसल उसके तीसरे साथी हेड टीटीई राजेश गुप्ता का है। उन्होंने वह रूपए उसे दिए थे। उसके बाद वह रायबरेली में उतरकर घर चले गए। हालांकि विजिलेस को विश्वास नहीं हुआ। उसने उन रुपयों के साथ रशीद से मिला अतिरिक्त कैश भी सरकारी खजाने में जमा करा दिया है। लिखा पढ़ी करने के बाद ही विजिलेंस टीम ने दोनो को छोड़ा। सूत्रों के अनुसार अब आगे की जांच पड़ताल होगी। जिसमें दोनों पर कार्रवाई तय होगी। फिलहाल फौरी तौर पर राहत नहीं मिलने वाली है।

भोपाल एक्सप्रेस में भी छापा, नहीं मिला सीआईटी-

विजिलेंस टीम ने भोपाल एक्सप्रेस में भी छापा मारा मगर सीआईटी नहीं मिला।

विजिलेंस टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई की मूड में थी। यही वजह रही पद्मावत एक्सप्रेस के साथ ही भोपाल से आने वाली भोपाल एक्सप्रेस में भी छापा मारा। जिसमें ड्यूटी करने वाला मुख्य टिकट निरीक्षक नहीं मिला। जांच पड़ताल में टीम को जानकारी मिली है कि ट्रेन में मोहम्मद शफीक सीआईटी की ड्यूटी थी। वह रायबरेली में उतर कर घर चला गया। वह अक्सर ऐसा करता है। चर्चा है कि टीम अतिरिक्त कैश के चक्कर में उसको भी पकड़ने आई थी।

मालगाड़ी में लगी आग फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत से बुझाया

बनारस से आ रही मालगाड़ी में लोड कोयले से निकल रही थी आग की लपटें

मां बेल्हा देवी धाम रेलवे स्टेशन पर बुझाई गई आग

प्रतापगढ़। बनारस से आ रही कोयला लोड मालगाड़ी के तीन वैगन में अचानक आग की लपटें निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

जानकारी के अनुसार बनारस से आ रही मालगाड़ी में आग की सूचना बादशाहपुर स्टेशन से पहले ही मिल गई थी। लेकिन वहां पर उसको बुझाने की जरूरत नहीं समझी गई। उसे करीब चालीस किलोमीटर दूर मां बेल्हा देवी धाम रेलवे स्टेशन तक आने दिया गया। इस बीच पूरे रास्ते भर कोयले को और दहकने का मौका मिला। जानकार बताते हैं कि आग को मौके पर ही बुझाना चाहिए था। फिलहाल कंट्रोल और एसएम से इसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी को मिली। फायर ब्रिगेड विभाग को बुलाया गया। ट्रेन के आने के बाद दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए। ख़ास बात यह है कि ऐसी घटना में प्लेटफार्म तक पहुंचने में फायर ब्रिगेड वालों को रास्ते की दिक्कत हुई। किसी तरह से दिव्यांग गेट तक गाड़ी पहुंची। उसके बाद पाइप के सहारे पानी की बौछार को कोयले पर डाला गया। इस बारे में फायर स्टेशन प्रभारी अतुल दुबे और एसआई राधेश्याम ने बताया कि मालगाड़ी के वैगन जिस पर कोयला लदा हुआ था। आग लग गई थी। उसको बुझाया गया।

अवैध वाहन स्टैंड ने रोका रास्ता-

दमकल की गाड़ी को रेलवे परिसर में बने अवैध वाहन स्टैंड ने रोक रखा था। नो एंट्री में खड़े टेंपो और ई रिक्शा चालक हटने को तैयार नहीं थे। काफी मशक्कत के बाद फायर वालों को रास्ता मिला। आरपीएफ और जीआरपी वाले भी अतिक्रमण वालों का कुछ नहीं करते हैं। ट्रेन के समय तो और दिक्कत होती हैं। मुसाफिरों का रास्ता रोक कर खड़े हो जाते हैं।

पेड़ गिरने से रेल मार्ग ठप रहा 

प्रतापगढ़। भुपियामऊ हाल्ट और विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक के किनारे खड़ा एक पेड़ तेज हवा के चलते रेलवे लाइन पर गिर पड़ा। जिससे करीब डेढ़ घंटे तक इस रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप रहा। आरपीएफ और रेल के अधिकारी मौके पर पहुंचे तब जाकर पेड़ हटाया गया। स्थिति सामान्य हो पाई। जानकारी के अनुसार बुधवार को पूर्वान्ह पेड़ बिजली के तारों को चपेट में लेते हुए ट्रैक पर गिरा था। सूचना पर रेलवे टीआरडी की टीम और ट्रैक के अधिकारी पहुंच गए। पेड़ को काटकर हटाया गया। तारों को फिर से जोड़ा गया। इस चक्कर में लखनऊ से प्रयागराज संगम जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को जोगापुर गांव के पास रोका गया। तेज और  भीषण गर्मी में यात्रियों का हाल बेहाल था। रेल कर्मियों को भी धूप में काम करना पड़ा। एडीईएन ने बताया कि पेड़ गिर गया था। जिससे संचालन बाधित हुआ है।

खंडेलवाल सखी ग्रुप द्वारा संत सुंदर दास का मनाया गया जन्म दिन, बांटे प्रसाद

प्रतापगढ़। शहर में सई नदी किनारे स्थित प्राचीन मां बेल्हा देवी धाम में बुधवार को खंडेलवाल सखी ग्रुप द्वारा प्रसाद वितरण एवं संत सुंदर दास का जन्म दिन मनाया गया। राम नवमी एवं दुर्गा नवमी के पावन पर्व पर सखियों ने सभी के सुख समृद्धि की कामना की। खंडेलवाल सखी ग्रुप द्वारा चौत्र मास की दुर्गा नवमी के पर्व पर पर 21 कन्याओं का पूजन किया। ग्रुप की सभी सखियों ने मां बेल्हा देवी का पूजन अर्चन कर माता को चुनरी चढ़ाई। राम जानकी मंदिर में प्रभु श्रीराम का पूजन अर्चन कर भोग लगाया गया। इसके बाद भंडारे में हलवा-चने का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर प्रांगण में उपस्थित भक्तों ने प्रसाद का आनंद लेते हुए माता रानी के भजन गाए। जय श्री राम के उदघोष से मंदिर प्रांगण भक्ति मय हो गया। आज ही के दिन खंडेलवाल समाज के आराध्य संत सुंदर दास जी का जन्म दिवस है। संत सुंदर दास जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सभी सखियों ने माल्यार्पण एवं पुष्पार्णपण कर आरती उतारी। इस मौके पर खंडेलवाल सखी ग्रुप की नीरजा खंडेलवाल, सुनीता, साधना, संगीता खंडेलवाल, बबिता, शिल्पी, तान्या, प्रिया, रमा, मीनू, अंजू, नमिता, सीमा खंडेलवाल समेत बड़ी संख्या में सखियां उपस्थित रहीं।

डीपीआरओ ने लापरवाही पर 17 एडीओ पंचायतों का रोका वेतन 

प्रतापगढ़। ग्राम पंचायत के मिनी सचिवालयों में स्थापित जनसेवा केंद्रों का नवीनीकरण कराने में लापरवाही बरतने पर डीपीआरओ ने जिले के 17 एडीओ पंचायतों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। उन्होंने सम्बंधित एडीओ पंचायत को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में स्थापित मिनी सचिवालयों में ग्रामीणों की सहूलियत के लिए जनसेवा केंद्र की स्थापना कराई गई है। फरवरी में ही इन जनसेवा केंद्रों के लाइसेंस की अवधि पूरी हो गई। इसके बावजूद जिम्मेदारों ने नवीनीकरण के लिए ठोस पहल नहीं किया। जानकारी के अनुसार अब तक जिले की 50 फीसदी ग्राम पंचायतों में जनसेवा केंद्रों के लाइसेंस का रिन्युअल नहीं कराया गया है। समीक्षा में इसका खुलासा होने पर मंगलवार को डीपीआरओ आलोक कुमार सिन्हा ने सभी एडीओ पंचायतों के वेतन भुगतान पर रोक लगाकर जवाब मांगा है। डीपीआरओ ने बताया कि जनसेवा केंद्रों का संचालन ठप होने से ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे हैं। ऐसे में कड़ा कदम उठाना पड़ा।

भाजपा का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा-प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़, लालगंज। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार, घोटालो व मंहगाई को लेकर जबाबदेही से कतरा रही है। सरकार ने देश के आर्थिक हालात को बद से बदतर बना दिया है। डॉलर के मुकाबले रूपये में फिर चौदह पैसे की चिंताजनक गिरावट आयी है। प्रधानमंत्री इस बात से डरे हुए हैं कि जनता के बीच हजारों करोड़ का इलेक्टोरल बाण्ड का गोरखधंधा सामने आ गया है। उन्होने कहा कि सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स की रेड कराकर भाजपा विपक्ष को डरा रही है। बुधवार को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में मनीपुर, लालगंज, नया का पुरवा, रानीगंज कैथौला आदि स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दस साल में मंहगाई तथा बेरोजगारी व राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में देश को विफलता के कगार पर ला खड़ा किया है।  किसानों की सुनवाई नही हो रही है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है। इसमें केवल झूठे व खोखले वायदे ही गिनाए गए हैं। इस मौके पर केडी मिश्र, भगवती प्रसाद तिवारी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, संतोष द्विवेदी, अमित सिंह पंकज, अशोक सिंह बबलू, विकास मिश्र, छोटेलाल सरोज, पप्पू तिवारी, ददन सिंह, मुरलीधर तिवारी, गीता सिंह, देवी प्रसाद मिश्र, रामजी जायसवाल, पिंटू मिश्र, दिनकर पाण्डेय, मोनू पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

गोवर्धन पूजा उत्सव में भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का हुआ बखान

प्रतापगढ़, लालगंज। नगर के सांगीपुर वार्ड में बुधवार को गोवर्धन पूजा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रीरामचरितमानस पाठ के साथ संस्कृत विद्वान पं0 विद्याभूषण शुक्ल के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान श्रीकृष्ण का श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया। पं0 विद्याभूषण शुक्ल ने कहा कि गोवर्धन पूजा हमें भगवान श्रीकृष्ण द्वारा निरंकुशता के अभिमान को चूर चूर कर धर्म की रक्षा का संदेश प्रदान करती है। संयोजक पं0 श्याम सुन्दर त्रिपाठी व संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री शेषनाथ तिवारी ने उत्सव में संस्कृत विद्वान पं0 विद्याभूषण शुक्ल को सम्मानित किया। गोवर्धन पूजा उत्सव को लेकर हुए भण्डारे में भी देर शाम तक श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण करते रहे। कार्यक्रम के सह संयोजक शम्भूनाथ त्रिपाठी तथा ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी के संयोजन में हरेकृष्ण हरे राधे का मनमोहक संकीर्तन भी हुआ। इस मौके पर  संतोष द्विवेदी, सभासद कैलाशनाथ त्रिपाठी, दिलीप शुक्ल, प्रो0 श्यामबिहारी शुक्ल, आचार्य विनोद कुमार त्रिपाठी, रामसुमेर मिश्र आदि मौजूद रहे।

लूट का आरोपी धराया, एक साथी पहले ही जा चुका है जेल

प्रतापगढ़। रानीगंज पुलिस ने हाइवे पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे को थाना क्षेत्र के वंशी तिराहा मोड़ से बुद्धवार को गिरफ्तर कर लिया। लूट की घटना में शामिल रोशनलाल पुत्र कल्लूराम निवासी द्वारिका रानीगंज को पुलिस सिद्दत से तलाश कर रही थी। लुटेरे रोशन का एक साथी विनीत कुमार पुत्र धर्म प्रकाश निवासी बड़ौरा मऊआइमा को पुलिस पहले ही लूट के नौ हजार नकदी, बाइक, तमंचा व कारतूश के साथ गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। पुलिस गिरफ्त में आए रोशन के कब्जे से लूट के सत्ताइस सौ रूपए बरामद हुए है। आरोपियों के खिलाफ रानीगंज थाने में मामला दर्ज था। 

दहेज हत्या में मॉ बेटा गिरफ्तार

प्रतापगढ़। कोतवाली देहात पुलिस ने दहेज हत्या के दर्ज मामले मंे मां बेटे को बुद्धवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी राहुल पुष्पाकर पुत्र राजेन्द्र कुमार व राधा देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार निवासी सराय बहेलिया कोतवाली देहात पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज था। मामले मंे फरार चल रहे आरापियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।