प्रतापगढ़ बुलेटिन – 21 अप्रैल 2024

0
156

किंग मेकर की भूमिका में हैं प्रतापगढ़ के कुर्मी वोटर

हर दल इनका भरोसा जीतना चाहेगा, करा सकते हैं जीत

तीन विधान सभा में काबिज है कुर्मी बिरादरी के विधायक

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कुर्मी बिरादरी के वोटरों की तादाद काफी अधिक है। जानकार मानते हैं कि ये जिधर घूम जाएं उसकी जीत निश्चित है। यही वजह है कि इनको किंग मेकर भी कहा जाता है। इस लोक सभा में आने वाली तीन विधानसभा सीट पर भी कुर्मी बिरादरी की सत्ता है। जिसका लाभ लोकसभा चुनाव में मिल सकता है। संस्थापक  डाक्टर सोने लाल पटेल का परिनिर्वान दिवस मनाने के लिए प्रतापगढ़ को चुनने के पीछे को असली वजह कुर्मी बिरादरी को अपने पाले में लाने की भरपूर कोशिश है। हालांकि इसके तरह तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने भी कुर्मी को एकजुट करने के लिए कुर्मी बिरादरी का उम्मीदवार उतारा है। इसके अलावा यादव, मुस्लिम वोटरों पर भी सपा का भरोसा कायम है।

जातिगत आंकड़े-

प्रतापगढ़ लोकसभा में जातिगत आंकड़ों पर नजर डाले तो पता चलता है कि कुर्मी 11 प्रतिशत, ब्राह्मण 16, क्षत्रिय 8, एससीएसटी 19, मुस्लिम 15 और यादव की आबादी 10 प्रतिशत है।

रानीगंज, पट्टी और विश्वनाथगंज में कुर्मी विधायक-

वर्तमान में रानीगंज, विश्वनाथगंज और पट्टी में विधानसभा में कुर्मी बिरादरी के विधायक हैं। इन इलाकों में अच्छे खासे कुर्मी वोटर हैं। हालांकि दो  समाजवादी पार्टी और एक अद से विधायक है। इसलिए कुर्मी बिरादरी के वोट चुनाव में काफ़ी असर डाल सकते हैं। यू कहा जाए कि निर्णायक साबित हो सकते है तो अतिश्योक्ति नहीं होगा।

सभी दल कुर्मी बिरादरी का वोट चाहेगा-

लोकसभा चुनाव में हर दल चाहेगा कि कुर्मी वोट उसे ही मिले। इसके लिए पार्टियों के नेता हर हथकंडे अपना सकते हैं। फिलहाल अभी तक सपा ने ही कुर्मी बिरादरी के उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।

शत प्रतिशत रहा बीबीएफजी के बच्चों का रिजल्ट

प्रतापगढ़। जरूरतमंद छात्रों की उनकी शिक्षा में मददगार बना बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी के सहयोग से शिक्षा ग्रहण करने वाले बोर्ड परीक्षार्थियों का रिजल्ट इस बार भी शत प्रतिशत रहा। हाई स्कूल और इंटर मिलाकर कुल छह छात्र इस बार की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें सभी अच्छे नंबरों से पास हुए। क्लास 12 की रागिनी ने प्रथम और क्लास दस के छात्र गोलू ने प्रथम स्थान लाकर बच्चा बैंक का नाम ऊंचा किया हैं। परिणाम की घोषणा के बाद बीबीएफजी के शहर स्थित भंगवा सेंटर पर खुशी का माहौल हो गया। लोगों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। नाचते गाते और झूमते नजर आए। सेंटर के प्रिंसिपल शनि ने सभी को बधाई दी और लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। परिणाम देखने के लिए लोग कंप्यूटर स्क्रीन से चिपके रहे।

फार्म भरकर जांच कराने वाले डॉक्टर का लिखना होगा नाम तभी होगी जांच-सौभाग्य प्रकाश

प्रतापगढ़। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में अब कोई भी एक रुपये का पर्चा लेकर जांच नहीं करा सकेगा। बल्कि उसका सैंपल तभी लिया जाएगा जब जांच लिखने वाले डॉक्टर का नाम व उसकी ओपीडी के फार्म पर जांच लिखी होगी। नए नियम के मुताबिक राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय आने वाले मरीजों की जांच अब तभी होगी जब उनके पर्चे पर जांच के अलावा जांच लिखने वाले डॉक्टर का नाम भी लिखा होगा। अस्पताल आने वाले मरीज की जांच किस डॉक्टर ने लिखी है और कौन-कौन सी जांच है इसके लिए अलग से फार्म दिया जा रहा है। सीएमएस डॉ0 सौभाग्य प्रकाश ने बताया कि फार्म पर जांच लिखने से यह पता होगा कि किस डॉक्टर ने कितनी जांच और कौन-कौन सी लिखी है। फार्म पर सभी जांचों का नाम अलग व स्पष्ट होने से मरीज को भी यह समझने में आसानी होगी कि उसे जांच के लिए किस-किस विभाग में जाना है। जांच के लिये पर्चा काउंटर से फार्म भराया जाएगा। अभी तक मेडिकल कालेज के पास किस डॉक्टर ने कितनी जाँच कराई है इसका निश्चित आंकड़ा नहीं है। इस कार्य के लिए सीएमएस डा0 सौभाग्य प्रकाश ने सख्ती बरती है। अभी तक लोग अस्पताल में आकर खैरात में जांच कराते रहे हैं। सीएमएस के3 इस निर्णय से ऐसे लोगों के मंसूबों पर अब पानी फिरने वाला है।

दबंगों का तांडव, घर मे घुसकर तोड़फोड़ के साथ पीटकर किया घायल

प्रतापगढ़। बाघराय थाना क्षेत्र के उमरी कोटिला महन्दापुर गांव में बीती रात दर्जनों दबंगों ने पीड़ित के घर पर चढ़कर जमकर तांडव किया। पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोस के दबंगों ने बाहरी लोगों को बुलाकर पड़ोसी के घर हमला बोल दिया। दबंगों ने महिलाओं को भी नहीं बक्सा। पीड़ित आशीष यादव ने बताया की घर पर चढ़कर हवाई फायरिंग करते हुए दबंगों ने जमकर मारा पीटा। जिससे सर फट गया, घर की महिलाओं को भी गंभीर चोटे आई है। घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को दबंग ने ईट पत्थर से तोड़ दिया। दरवाजा खिड़की तोड़कर अवैध असलहे से फायरिंग किया। पूरे परिवार को जान से मारने के नियत से हमला करने का आशीष यादव ने लगाया। पीड़ित ने पड़ोसी समेत दर्जनों लोगों के विरुद्ध बाघराय पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने उच्च अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर पूरे परिवार को आरोपियों से खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग किया है।

सब्जी खरीदने गई महिला आरक्षी से शोहदे ने की अश्लील हरकतें

प्रतापगढ़। स्थानीय थाने में तैनात एक महिला आरक्षी बीते 17 अप्रैल की देर शाम बाघराय बाजार में सब्जी खरीदने गई थी। उसी दौरान एक युवक ने महिला आरक्षी से अश्लील हरकतें करने लगा। महिला आरक्षी के विरोध करने पर वह धमकी देने लगा।इसी बीच थाने के कुछ पुलिस कर्मी भी वहा आ गए। पुलिस कर्मियों के अनुसार युवक बहस करते हुए मौके से भाग लिया। महिला आरक्षी की तहरीर पर पुलिस ने भाव गांव निवासी प्रमोद कुमार शुक्ल के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, छेड़खानी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति नृशंशता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस बाबत सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, फटे सिलेंडर से सब कुछ जलकर राख

प्रतापगढ़। शार्ट सर्किट से लगी आग की चपेट में आने से घर समेत पूरी गृहस्थी जल कर राख हो गयी। मानिकपुर थाना क्षेत्र के समसपुर शैलवारा गांव निवासी जय चंद्र सोनकर अपने बेटी नानसी सोनकर की शादी रायबरेली में तय किया है। 22 अप्रैल को जयचंद के बेटी की सगाई होनी है। सगाई करने के लिए जयचंद्र पूरी तैयारी कर रखा था। पूरा परिवार शनिवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे घर की साफ सफाई में जुटा था। इसी बीच अचानक घर में आए विद्युततार से शार्ट सर्किट हुआ और घर के अंदर आग लग गई। देखते ही देखते आग इतना बिकराल हो गई कि किसी तरह सभी शोर मचाते हुए घर से बाहर भागे। उसी समय अंदर रखा दो गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया और ब्लास्ट हो गया जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना के घंटो बाद भी नही पहुंच सकी। ग्रामिनीं ने पानी का टैंकर मंगवा कर घंटो मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग अंदर रखे गृहस्थी के सामान, सोने चांदी के जेवरात, नगदी, कपड़े समेत करीब पांच लाख रुपए जल कर राख हो गया। सूचना मिलने पर मानिकपुर पुलिस और लेखपाल मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर लिखापढ़ी कर लौट गए।

संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष व महामंत्री पद पर होगा कांटेदार मुकाबला

प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव में मतदान के अखिरी दिन शनिवार को प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। गाजेबाजे के साथ प्रत्याशियों ने चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल के समक्ष अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया। अध्यक्ष पद पर आठ प्रत्याशी तथा महामंत्री पद पर पांच प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। चुनाव समिति के महामंत्री देवी प्रसाद मिश्र ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच बाइस अप्रैेल तथा तेईस अप्रैल को नाम वापसी की प्रक्रिया संचालित होगी। नामांकन प्रक्रिया की देखरेख में राममोहन सिंह, वीरेन्द्र सिंह, शिवाकान्त उपाध्याय, अजय शुक्ल गुड्डू, कालिका प्रसाद पाण्डेय, राधा रमण शुक्ल, टीपी यादव शामिल रहे। नामांकन प्रक्रिया के आखिरी  दिन तहसील परिसर में चुनावी गहमागहमी का माहौल दिखा।

2014 के बाद राजघरानों को प्रतापगढ़ ने बिसरा दिया

प्रतापगढ़ को राजघराने ने दस सांसद दिए

अजीत प्रताप से शुरु हुई विजय रत्ना सिंह पर आकर रूकी

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ की सियायत का यहां की रियासत से चोली दामन का साथ रहा है। एक समय था जब इनका प्रताप चरम पर था। कालाकांकर से लेकर प्रतापगढ़ सिटी की रियासत के राजाओं का सत्ता की कुर्सी पर कब्जा। इस बीच लोकसभा की सीट पर राजाओं का दस बार कब्जा रहा। जिस पर किसी न किसी रियासत का कोई न कोई नुमाइंदा काबिज रहा। लेकिन 2014 के प्रतापगढ़ लोकसभा के चुनाव में यहां की जनता ने राजा घराने को बिसरा दिया। कालाकांकर राजा घराने के राजा दिनेश की पुत्री ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई। इस तरह से यहां की रियासत और सियासत का दामन एक दूसरे से दूर हो गए हैं। राजनैतिक आंकड़ों की बात करें तो 2014 के बाद राज परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ा। पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा में शामिल हो गई। उसके बाद से राजघराने का कोई बड़ा चेहरा सामने नहीं आ सका है।

कौन राजा बना सांसद-

अजीत प्रताप दो बार, दिनेश प्रताप सिंह चार, अभय प्रताप सिंह एक और राजकुमारी रत्ना सिंह तीन बार एमपी रह चुकी है।