अर्द्धसैनिक व पुलिस बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्च
प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अर्द्ध सैनिक बलों की टुकड़ियां विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दे रहीे हैं। नवाबगंज थानाध्यक्ष धीरेन्द्र ठाकुर की अगुवाई में शनिवार को थाना क्षेत्रों के बाजारों में पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल की टुकड़ियों ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों की टुकड़ियां ज्यादातर उन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रही हैं जहॉ पिछले चुनावों में उपद्रव हुआ था। इसके अलावा अल्पसंख्यक इलाकों में भी पुलिस व सुरक्षा बलों के गस्त देखे जा रहे हैं। फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षा बलों का जत्था सड़कों व गलियों में गुजरता है तो लोग शांत भाव से देखने लगते हैं। सुरक्षा बलों के जवान चुनाव के दौरान लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने का मुकम्मल भरोसा दे रहे हैं।
भाजपा पार्टी ने मनाया 45वां स्थापना दिवस, गिनाई उपलब्धियां
प्रतापगढ़। नगर क्षेत्र के टेऊॅगा स्थित पार्टी कार्यालय पर शनिवार को भाजपाइयों ने पार्टी का 45वां स्थापना दिवस झण्डा फहराकर मनाया। पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में कार्यक्रम में नेताओं ने पार्टी की उपलब्धियों का बखान किया और स्थापना काल के नेताओं के गुणगान गाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे पर्वूज नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने त्याग, समर्पण और निस्वार्थ सेवा से पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थापना 6 अगस्त 1980 को हुई थी। जनसंघ से निकल बीजेपी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में शुमार हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा नेशन फर्स्ट को जहन में रखकर काम किया है। जिलाध्यक्ष ने उन सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को नमन किया जिन्होंने पार्टी को इस मुकाम पर पहंुचाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि देश के नब्बे फीसदी राज्यों में आज कमल खिल रहा है। पार्टी के स्थापना दिवस में सांसद संगमलाल गुप्ता व सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर राजेश ंिसंह, राजीव प्रताप सिंह, केके सिंह, ओम प्रकाश त्रिपाठी, रामजी मिश्र, विक्रम सिंह, पंकज मिश्र, विनोद पांडे, गजराज सिंह समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र नाथ शुक्ल व देवेश त्रिपाठी ने दी।
क्रिटिकल और बल्नरेबल बूथों का किया निरीक्षण
प्रतापगढ़।एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह व कोहड़ौर थानाध्यक्ष प्रीती कटियार ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले कई संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने बूथों पर मूलभूत व्यवस्थाओं को देखा। आयोग की गाइडलाइन के अनुसार बूथों पर कमियां मिलने पर जिम्मेदारों को जरूरी निर्देश दिए। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा समेत हर सुविधाओं को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए प्रशासनिक व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा निरतंर निरीक्षण किया जा रहा है। अधिकारियो का दौरा खासकर उन बूथों पर है जो संवेदनशील की श्रेणी रखे गये हैं। चुनाव आयोग का निर्देश है कि मतदान के दिन किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो इसके लिए पहले से ही सुरक्ष समेत सभी सुविधाएं मुहैया करा ली जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
प्रतापगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने शनिवार को कन्ट्रोल रूम, मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का निरीक्षण किया। डीएम ने सुविधा पोर्टल पर आये हुये आवेदनों की संख्या को देखा। विधानसभावार बनाये गये हेल्पलाइन काउंटर की पड़ताल की। उन्होंने सी-विजिल ऐप की समीक्षा करते हुये जिम्मेदारों को समय से शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की गाईडलाईन के अनुसार नियमानुसार निस्तारण किया जाये। डीएम ने कन्ट्रोल रूम के प्रभारी एवं कर्मचारियों को सतर्कता एवं गम्भीरतापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। एमसीएमसी निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। इसे पूरी सतर्कता एवं गम्भीरतापूर्वक किया जाये। उन्होने कहा कि प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित व प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों पर नजर रखी जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
जरूरतमंद छात्रों को रोटरी क्लब ने बांटी पुस्तकें, मदद का भरोसा
बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप सेंटर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
प्रतापगढ़। किन्हीं कारणों से नौनिहाल शिक्षा से वंचित न रहने पाए। उनके लिए हर सुविधाओं के जतन में जुटे बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी के संयोजन में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब प्रतापगढ़ सेंट्रल की तरफ से छात्रों को निशुल्क पुस्तकें बांटी गई। भंगवा गांव में स्थित फ्री स्टडी सेंटर पर किताबों का वितरण करते हुए क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष अश्विनी केसरवानी ने कहा कि छात्र और छात्राओं की शिक्षा में कोई कोर कसर नही रहेगी। बशर्ते आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य की तरफ बढ़े। संचालन कर रहे सेंटर के प्रिंसिपल शनि ने बताया कि चालीस से अधिक जरूरतमंद छात्र छात्राओं की मदद बच्चा बैंक कर रहा है। उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सेंटर पर बच्चों के लिए पेन बैंक से लेकर दवा बैंक की सुविधा है। मेडिकल कालेज के डाक्टरों का भी सानिध्य बच्चों को बीच बीच में मिलता रहता है। कार्यक्रम डॉ0 आलोक सक्सेना, शरद केसरवानी, डॉ0 शिव मूर्ति लाल मौर्य, डॉ0 प्रीति पाण्डेय, राजेन्द्र खण्डेलवाल, डॉ0 घनश्याम अग्रवाल, अख्तर मसूद आदि के सहयोग से संपन्न हुआ।
रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर में दिया जाएगा बहुआयामी व्यक्तित्व की जानकारी
प्रतापगढ़। पीबीपीजी कालेज सिटी में शनिवार को पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 अमित कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के बहुआयामी व्यक्तित्व के विकास का मुख्य सोपान है। प्रशिक्षक संजीव शर्मा, अरविंद कुमार और शीला देवी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को गांठ बांधना, पुल व टेंट निर्माण के साथ साथ दैवीय आपदा से बचाव के विभिन्न सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा। प्रो0 ब्रम्हानंद प्रताप सिंह, प्रो0 उपेंद्र कुमार सिंह, डा0 शिव प्रताप सिंह, नीरज पांडेय ने प्रशिक्षुओं को समाज के व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण को अपने जीवन में उतारने की बात कही। संचालन रेंजर्स प्रभारी डा0 निहारिका श्रीवास्तव एवं रोवर्स प्रभारी डा0 अशोक कुमार वर्मा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रवि प्रकाश सिंह, मनोज कुमार सिंह, उपमन्यु शुक्ल, रवींद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
नवजात रोगी शिशु मां के आंचल से नहीं किया जायेगा दूर
प्रतापगढ़। नवजात रोगी शिशु को अब मां के आंचल से दूर नहीं रखा जायेगा। मां अपने कलेजे के टुकड़े को सीने से चिपकाए रखे और बच्चा दूध पीने के अधिकार से वंचित नहीं रहने पाये। इसके लिए जिला महिला अस्पताल में स्तनपान यूनिट (लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट, एलएमटी) की स्थापना होने जा रही है। यूनिट तमाम तरह के आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। बता दें कि अस्पतालों में अभी तक प्री मेचुर और कम वजन वाले नवजात शिशुओं को मां से अलग एसएनसीयू वार्ड में रखा जाता था। वार्ड में बच्चे के साथ क्या हो रहा है। उसको भूख लगी होगी। इस तरह की तमाम फिक्र से माताएं परेशान हो जाती हैं। बीच में जब बच्चे को कुछ देर के लिए मां के पास छोड़ा जाता तो वह निहाल हो उठती है। अक्सर ऐसा भी देखने को मिला है कि मां के स्तन से दूध नहीं उतरता है। जिससे बच्चा भूखा रहता हैं। पाउडर का दूध पिलाने से उसकी सेहत खराब होने का खतरा बना रहता है। तमाम तरह के शोध संस्थान इस नतीजे पर पहुंचे है कि ऊपर का दूध नवजात के लिए ठीक नहीं होता है।
शिशु मृत्यु दर में आएगी कमी-
शासन की इस तरकीब से शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी। यह माना जा रहा है कि मृत्यु दर में वृद्धि शिशु को मां का निरंतर दूध न मिलना है। इसकी वजह स्तनपान में कमी भी है। माना यह भी जा रहा है कि इससे पूर्व जन्मे और कम वजन वाले बच्चे का भी शारीरिक विकास बेहतर हो सकेगा। यूनिट का इंचार्ज बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 अनिल कुमार को बनाया गया है।
दस लाख से बनेगी यूनिट-
जिला अस्पताल में बनने वाली एलएमटी यूनिट के निर्माण के लिए दस लाख से अधिक धनराशि मिली है। अगर धन का सही तरीके से इस्तेमाल हुआ तो मां और बच्चे दोनो को किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। यूनिट में दूध का संग्रह भी किया जायेगा। यह कैसे होगा, इसके लिए स्टाफ मां को ट्रेनिंग देंगे। साथ ही बच्चे की स्तनपान का सही तरीका भी बताया जाएगा। यूनिट 160 स्क्वायर में बननी है। जो एसएनसीयू के निकट होगी।
क्या कहती है सीएमएस-
जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर रीना प्रसाद का कहना है कि अस्पताल में एलएमयूनिट की स्थापना होनी है। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। इसका लाभ मां और उसके बच्चे दोनों को मिलेगा।
कार की टक्कर से मासूम छात्र की मौत, कोहराम
आर0एन0एस0प्रतापगढ़। अज्ञात कार की टक्कर से मासूम छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी। लालगंज कोतवाली के पूरे ब्रम्हचारी मोठिन निवासी राजकपूर सोनकर का पुत्र रिषभ 12 धारूपुर स्थित एमपी गुप्ता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल में कक्षा दो का छात्र था। शनिवार को दोपहर रिषभ सड़क के समीप स्थित अपने घर से रोड पर निकला। तभी मोठिन की ओर से खण्डवा जा रही तेज गति की कार ने उसे टक्कर मार दिया। दुर्घटना में रिषभ की मौत हो गयी। रिषभ दो भाईयों में बड़ा था। रिषभ की मौत को लेकर मां रूबी सोनकर का रो रो कर बुराहाल है। मृतक मासूम का पिता रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई में रहता है। मासूम की मौत की जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। कार चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
नदी के किनारे मृत मिला बारहसिंघा, वन कर्मियों ने किया दफन
प्रतापगढ़। लीलापुर थाना क्षेत्र के बरापुरभीख गांव में शनिवार की सुबह बारहसिंघा को मृत पाया गया। गांव के किनारे लोनी नदी के समीप वन्य जीव बारहसिंघा को सुबह ग्रामीणों ने मृत देखा और भीड़ जुट गई। उसके शव को कुत्तों द्वारा नोंचा गया था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी यूपी 112 डायल पुलिस तथा वन विभाग के कर्मचारियों को दी। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय वनरक्षक विनोद कुमार ने मृतक बारहसिंघा के शव का पशु चिकित्सालय लक्ष्मणपुर में पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद वन्यकर्मियों ने सगरा सुंदरपुर के सरकारी जंगल में उसके शव को दफन कर दिया। इस बावत वनरक्षक लक्ष्मणपुर विनोद कुमार पटेल ने बताया वन्यजीव की मौत को लेकर जांच की जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी सदर महेन्द्र कुमार मौर्या के मुताबिक मृतक बारहसिंघा डेढ़ साल का बच्चा था। उसकी प्रजाति नर थी। विभागीय स्तर पर आख्या तैयार कराकर पोर्टल पर भेजी जा रही है।
मदत के बहाने जालसाझ ने एटीएम से निकाले पन्द्रह हजार, पीड़ित ने दी तहरीर
प्रतापगढ़। बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गये पीड़ित के साथ धोखधड़ी कर आरोपी पैसा निकाल कर फरार हो गया। पीडित ने घटना के बाबत लालगंज पुलिस को तहरीर दी है। रानीगंज कैथौला के समीप अगई के खारा का पुरवा निवासी रामसजीवन वर्मा के पुत्र नीरज वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शुक्रवार को वह दिन में सवा एक बजे रानीगंज कैथौला के एसबीआई के एटीएम में अपनी मामी रेनू देवी के एटीएम से पैसा निकालने आया था। एटीएम सेण्टर पर मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे झांसे में लेते हुए कहा कि एटीएम मुझे दे दो पैसा निकाल दे रहा हूं। आरोपी ने पीडित का एटीएम बदलकर पन्द्रह हजार रूपये निकाल लिये। अगले दिन छः अप्रैल को दिन में बारह बजे पीड़ित के एटीएम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पन्द्रह हजार रूपये निकाले जाने की सूचना आयी। पीड़ित ने घटना के बाबत एक संदिग्ध के खिलाफ तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित का कहना है तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रोजा इफ्तार में खुशहाली व सलामती की मांगी गयी दुआ
प्रतापगढ़। लालगंज के सगरा सुंदरपुर बाजार में माहे रमजान को लेकर सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में क्षेत्रीय व्यापारियों के अलावा बड़ी संख्या में हिन्दू भी शामिल हुए। व्यापार मण्डल अध्यक्ष जाकिर अली की निगहबानी में इफ्तार पार्टी में रोजेदारों ने खैर की दुवाओं के साथ अमन चौन के सलामती की दुआ की। कार्यक्रम में लोगों ने आपसी भाईचारे एवं खुशहाली की मजबूती को लेकर भी दुआ मांगी। इफ्तार पार्टी में मौलाना अबु बकर कासमी, मौलाना इमरान कासमी, वाहिद अली, जामिद खान, अकरम खान, हसनैन खान, वाकिद अली, साकिर अली, फकरूल हसन, अकरम खान, राशिद अली, पवन पाण्डेय, प्रमोद जायसवाल, सरदार इंद्रजीत सिंह, साहिल खान, तैमूर, अनस खान, अयान खान आदि शामिल रहे।
संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव की अंतिम मतदाता सूची जारी
प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव में पांच सौ सरसठ अधिवक्ता संघ के नए पदाधिकारियों को चुनेंगे। चुनाव समिति द्वारा जारी अंतिम मतदाता सूची के तहत लालगंज तहसील एवं दीवानी में प्रैक्टिस करने वाले पांच सौ सरसठ अधिवक्ताओं को मतदाता बनाए जाने पर मुहर लगी है। चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि अधिवक्ताओं के सभी आवेदनों पर परीक्षण करते हुए समिति ने अंतरिम मतदाता सूची के तहत छूटे हुए नामों को बढाने पर आम सहमति हुई। चुनाव समिति द्वारा पन्द्रह अप्रैल को निर्वाचन कार्यक्रमों की विधिवत घोषणा की जाएगी। बैठक का संचालन महामंत्री देवी प्रसाद मिश्र ने किया। समिति के प्रवक्ता विकास मिश्र ने बताया कि नई कार्यकारिणी के लिए अप्रैल माह के भीतर चुनाव कराए जाने पर भी आम सहमति बनी है। बैठक में एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में आदर्श आचार संहिता के लिए पैनल का भी गठन किया गया है। बैठक में टीपी यादव, अजय शुक्ल गुडडू, शिवाकांत उपाध्याय, राममोहन सिंह, राव वीरेन्द्र सिंह, कालिका प्रसाद पाण्डेय, राधारमण शुक्ल, बेनीलाल शुक्ल, वीरेन्द्र सिंह अगई, संतोष पाण्डेय, रामलगन यादव, लाल राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
ट्रेन दुर्घटना की अफवाह से स्टेशन पर मचा हड़कंप
प्रतापगढ़। मां बेल्हा देवी धाम रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम को बनारस से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की कोरी अफवाह ने समूचे रेल प्रशासन में हड़कप मचा दिया। गैंगमैन का मजाक अफसरों के लिए सुजाक बन गया। वे सफाई देते रहे।
हुआ यूं कि इंटर सिटी एक्सप्रेस स्टेशन पर प्लेटफार्म दो पर खड़ी थी। उसके चलने में विलम्ब होता देख मुसाफिरों ने जिज्ञासा बस ट्रैक पर रुटीन का काम कर रहे कर्मियों से इस बाबत पूछ लिया। उसी में से किसी ने यात्री से मजाक में कह दिया कि रेलवे लाइन धंसकर टेढ़ी हो गई है। गाड़ी गिरने का खतरा है ठीक हो रहा है। बस इतना सुनते ही यात्रियों के बीच ट्रेन दुर्घटना होने वाली है ऐसी अफवाह फैल गई। देखते ही देखते ट्रेन में बैठे यात्री उतरकर हंगामा शुरू कर दिए। खबर पाकर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को करीब दस मिनट बाद रवाना किया जा सका। ट्रैक से जुड़े जानकारों का कहना है कि ट्रैक दुरुस्तीकरण का रूटीन का काम हो रहा था। कहीं कोई गड़बड़ी नहीं थी। किसी ने गलत अफवाह फैला दी थी। इस बारे में एडीआरएम परिचालन का कहना है कि ट्रैक में ऐसा कुछ भी नहीं था जिससे दुर्घटना हो सकती थी। रूटीन वर्क चल रहा था। किसी स्टाफ ने शरारत कर दी। जांच का निर्देश दिया गया है। जो भी दोषी होगा सजा मिलेगी
पीडब्लूआई से एसएस भिड़े-
रूटीन में ट्रैक मरम्मत का कार्य देख रहे पीडब्लूआई से एसएस भिड़ गए। दोनो की कहासुनी हो गई। एसएस ने ही इस बारे में कंट्रोल को सूचना दे दी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।























