कानपुर पुस्तक मेला प्रांगण में मनाया गया बाल दिवस

0
86

कानपुर। शहर समता विचार मंच के बैनर तले महिला कवयित्रियों ने राष्ट्रीय संयोजक सीमा वर्णिका के संयोजन में आयोजित काव्य गोष्ठी में विशेष रूप से बच्चों पर केन्द्रित रचनाएँ पढ़ीं । इस मंच पर श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित संशयनिवृत्ति:आत्मज्ञाने गीतोपदेश जिसमें हिन्दी दोहा भावानुवाद किया गया है तथा तसव्वुर ग़ज़ल संग्रह का लोकार्पण भी किया गया। सभी साहित्यकारों का सम्मानित किया गया। कानपुर इकाई की जिलाध्यक्ष श्रद्धा श्रीवास्तव ने मंच संचालन का दायित्व संभाला। इस गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार कमलेश शुक्ला, कनकलता गौर, पूनम पांडे, सुनीता गुप्ता, सुषमा सेंगर, अलका मिश्रा, राखी कुलश्रेष्ठ, शैलजा शुक्ला, अर्चना चौहान, सुषमा सिंह उर्मी, शिप्रा सिंह, पुष्पा सिंह, हरप्रीत कौर सीमा वर्णिका तथा श्रद्धा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here