
प्रयागराज, रविवार 7 जुलाई 2024 को रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने एक वृहद रक्तदान शिविर आन्हा ब्लड बैंक, सिविल लाइन्स, प्रयागराज में आयोजित किया। अध्यक्ष शशांक जैन ने बताया कि अच्छी संख्या में लोगो ने रक्तदान किया। डॉक्टर प्रतीक पांडेय ने स्वयं भी रक्तदान किया और बताया कि रोटेरियन गौरव अग्रवाल, रितेश सिंह, ज्योति सिंह, जया मित्तल, आशुतोष सिंह, अभिनव जैसवाल व हर्ष द्विवेदी, निशांत पांडेय, मिराज और अभिषेक ने रक्तदान दिया। मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर रोटेरियन अजय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष पियूष रंजन अग्रवाल, नितिन चोपड़ा, प्रमेय मित्तल व सचिव सुमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।























