सितम्बर माह का सावित्री देवी स्मृति सम्मान शहर समता विचार मंच की प्रकाशन मंत्री मिली श्रीवास्तव जी को दिया जाएगा

0
137

प्रयागराज । हर माह मिलने वाला सावित्री देवी स्मृति सम्मान सितम्बर 2024 का प्रयागराज निवासी शहर समता विचार मंच की प्रकाशन मंत्री मिली श्रीवास्तव जी को दिया जाएगा। मिली श्रीवास्तव जी पर चार पेज का सावित्री देवी स्मृति सम्मान विशेषांक भी प्रकाशित होगा, जिसमें रचनाकार को 30-35 कविताएं, कहानी, अपना जीवनवृत्त और अपना आत्मसंघर्ष टाइप करके देना पड़ेगा। साथ में एक पोस्ट कार्ड साइज की फोटो भी।