शहर समता विचार मंच तिनसुकिया गोलाघाट की दिसंबर माह 2024 की काव्य गोष्ठी धूमधाम से संपन्न

0
113

तिनसुकिया गोलघाट lशहर समता विचार मंच तिनसुकिया गोलाघाट की दिसंबर महीने की महिला काव्य गोष्ठी  शाखा अध्यक्ष  रंजना बिनानी जो की अध्यक्षता में आंनलाइन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

इस काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि अर्चना जायसवाल सरताज  , विशिष्ट अतिथि आ. राधा  बिनानी जी रही।

यह काव्य गोष्ठी प्रातः 11 बजे से ऑनलाइन  रखी गई। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता  रंजना बिनानी   द्वारा की गई ।

मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना ,दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण रंजना बिनानी द्वारा किया गया काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन आ. सरला बजाज जी ने किया।  मां सरस्वती की वंदना सीमा सिंघी  द्वारा प्रस्तुत की गई। 

इस काव्य गोष्ठी में  ….

रंजना बिनानी, भगवती बिहानी, पूनम अग्रवाल, सीमा सिंघी  द्वारा “2024 की खट्टी मीठी यादें” विषय पर बहुत सुंदर सुंदर प्रस्तुतियां दी गई । सभी की रचनाएं एक से बढ़कर एक थी।

 प्रत्येक माह गोलाघाट  असम शाखा द्वारा काव्य गोष्ठी का सफलतम आयोजन किया जाता है ,और सभी की उपस्थिति सराहनीय रहती है ..इस बार भी आप सब की उपस्थिति ने आयोजन में चार चांद लगा दिये। 

धन्यवाद ज्ञापन शाखा अध्यक्षा रंजना बिनानी द्वारा दिया गया।